जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि अचानक मौसम ने रुख बदला धुप से लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया लोग पुरे दिन घर में ही बैठे रह गए

Transcript Unavailable.

जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि रानीश्वर प्रखंड स्थित मध्य विधालय तथा प्राथमिक विधालय स्थित बुथो पर evn मशीन ख़राब होने के कारन मतदान डेढ़ घंटा देर से शुरू किया गया।

जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम बताते है कि रानीश्वर प्रखंड के 82 बूथो में से दो बूथ को मॉडल बूथ बनाया गया यह जानकारी मिली है की मध्य विधालय रानी ग्राम एवं मध्य विधालय कुमेदाहा को मॉडल बूथ बनाया गया है।

Transcript Unavailable.

दुमका:शाधन सेन रानेश्वर दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि वृंदावनी पंचायत अंतर्गत पहाड़ के ऊपर 5 स्थित है जहां के मतदाताओ को 8 किलोमीटर की दुरी तय करके मतदान करने जाना पड़ता है. उन्होंने बताया कि पूर्व में पहाड़ पर स्थित प्राथमिक विद्यालय सुन्दरडीह मतदान केंद्र होता था जिससे लोगो को मतदान करने में आसानी होती थी.लेकिन अब प्राथमिक विद्यालय सुन्दरडीह से हटाकर पहाड़ के निचे स्थित स्कुल में कर दिया गया है जिससे मतदाताओ को मतदान करने में काफी परेशानी होगी क्योंकि लोगो को मतदान केंद्र जाने के लिए रास्ता नही है.

दुमका,रानेश्वर से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की रानेश्वर में लगने वाला ऐतिहासिक तेल्पोड़ा मेला हुआ संपन्न,जो करीबन सात दिन चलता है और जिसमे लोगो द्वारा सरसों तेल के दिए जलाये जाते है.

जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि रानीश्वर में 66973 मतदाता है जिनमे से 10800 मतदाता है जिनकी नियुक्ति हो चुकी है और ये सब इस बार लोक सभा चुनाव में शामिल होंगे।

जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि प्रखंड के जीन जीन बुथो का चापाकल ख़राब है।वहां के पेजल एवं स्वक्षता विभाग की ओर से तुरंत चापाकल मरम्मत कराया जा रहा है। ताकि लोक सभा चुनाव के दिनबुथो पर पेजल संकट उत्पन्न नहीं हो सके।

जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि आज प्रखंड परिसद में सभी जल सहियाओ को 100 रुपया दिया गया जलसहिया २४ तारिक को होने वाली लोक सभा चुनाव के दिन अपने अपने बुथो पर घड़ा,मग खरीद कर मतदाताओ को पानी पिलाया जाएगा।