Transcript Unavailable.

दुमका,रानेस्वर से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की रानेस्वर प्रखंड के रघुनाथपर में प्राथमिक हिंदी स्कुल में शिक्षक के नहीं आने से स्कुल के सारे बच्चे मध्याहन भोजन खा कर चले गए ज्ञात हो की अभी विशेष नामांकन कार्य स्कूलो में चल रहा है और शिक्षक के नहीं रहने से बच्चे शिक्षा से वंचित रह जा रहे है.

Transcript Unavailable.

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

May 12, 2014, 3:17 p.m. | Location: 10: JH, Ranchi | Tags: electricity   feedback   | Category: Govt Schemes->RGGVY->Grievance->No electricity

Transcript Unavailable.

दुमका,रानेस्वर से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की दक्षिणनारायण पंचायत के निझुरी ग्राम में घरो और चापाकलो से निकलता हुवा गन्दा पानी सड़को पर बह रहा है जिससे रास्ता कीचड़नुमा बन गया है और राहगीरो को दिक्कत हो रही है पांच माह पहले यही गन्दा पानी बहने की वजह से ग्राम में डायरिया फ़ैल गया था मिडिया में भी यह बात हाईलाइट हुई तब जाकर जिले के पदाधिकारी ने आकर नाली निकासी बनवाने का आश्वाशन दिया था पर पांच माह बीत गए और अब तक कुछ भी नहीं हुआ है.

दुमका,रानेस्वर से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की रानेस्वर प्रखंड के रघुनाथपर में प्राथमिक हिंदी स्कुल में शिक्षक के नहीं आने से स्कुल के सारे बच्चे मध्याहन भोजन खा कर चले गए ज्ञात हो की अभी विशेष नामांकन कार्य स्कूलो में चल रहा है और शिक्षक के नहीं रहने से बच्चे शिक्षा से वंचित रह जा रहे है.

दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की इनदिनो किसानो दवारा धान की कटाई शुरू कर दी गई है परन्तु सरकारी व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें धान को आनन-फानन काम दामो पर बेचना पड़ रहा है

साधन सेन दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माधयम से कहना चाहते है की हरिपुर पंचायत में एक स्वास्थ्य कर्मी पिछले एक साल से अनुपस्तिथ है और उनका वेतन नियमित है स्वास्थ्य विभाग को इस बात की जानकारी है परन्तु अभी तक किसी ने कोई कदम नहीं उठाया है

दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की जैतरा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो-दो anm है पर वह केवल टीकाकरण के दिन ही स्वास्थ्य केंद्र अति है ये सेविकाएं गांव से बहार रहती है इस तरह स्वास्थ्य केंद्र भवन पर दूसरे व्यक्तिओ का जमावड़ा रहता है

Transcript Unavailable.