दुमका: शाधन सेन रानेश्वर प्रखंड दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से दुमका-सुडी पथ पर सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है जिससे इस क्षेत्र में पिछले 9 दिनों से दिनों से बीएसएनएल का सेवा ठप है जिससे यहां के लोगो को परेशानी हो रही है जबकि प्रशासन सुस्त हैं।

साधन सेन दुमका,रानेस्वर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की मुरगुरी से बोड़ा गावं तक PMGSY के तहत सड़क निर्माण कार्य हो रहा था जिसके तहत मजदूरो को ठेकेदार द्वारा मात्र 120 रुपये की दर से मजदूरी दी जा रही है मजदूरो द्वारा ठेकेदार के संवेदक को शिकायत करने पर संवेदक कहता है की इतने में काम करना है तो करो नहीं तो जाओ.

साधन सेन दुमका,रानेस्वर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है रहे है की मुरगुरी से कोरठ गावं तक PMGSY के तहत घटिया सड़क निर्माण कार्य हो रहा था अत:घटिया सड़क निर्माण सड़क कार्य को आक्रोशित ग्रामीणो द्वारा रोक दिया गया.तथा कार्य करने की प्रक्लित राशि से सम्बंधित बोर्ड मुंशी को लगवाने की बात बोली गयी.

Transcript Unavailable.

दुमका: शाधन सेन ने रानेश्वर दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया रानेश्वर प्रखंड स्थित अन्नपूर्णा मंदिर गंडेश्वरी पूजा का आयोजन किया गया है साथ ही इस अवसर पर मेले का आयोजन भी किया जायेगा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दुमका: शाधन सेन ने रानेश्वर प्रखंड दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि दुमका सूडी पथ पर सरकारी बांध पुल के डाईवर्शन के समक्ष दो गाड़ी आपस में फस जाने के कारण घंटो तक सड़क जाम रहा है.