दुमका: शाधन सेन ने रानेश्वर प्रखंड दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि रानेश्वर प्रखंड के मध्यविद्यालय दामजोरी में ग्रामीणों के शिकायत पर पारा शिक्षक की नियुक्ति की गई। दरअसल दामजोरी मध्यविद्यालय में एक मात्र शिक्षिका पदस्थापित थी लेकिन उनका पैर टूट जाने के वजह से स्कूल में पठन-पाठन पूरी तरह से ठप हो गया था.इस बात की शिकायत ग्रम्मीणों ने BEO से किया था। इसके बाद पारा शिक्षक की नियुक्ति की गई.

दुमका:शाधन सेन ने रानेश्वर प्रखंड दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि रानेश्वर प्रखंड के दिलकांडीह पंचायत भवन में BDO कौशल कुमार के द्वारा द्वितीय अधिकार शिविर का आयोजन गया। इस शिविर में सभी विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित होकर सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। साथ ही शिविर में ग्रामीणों ने अधिकारीयों के समक्ष अपनी परेशानियों को रखा।

दुमका:शाधन सेन ने रानेश्वर प्रखंड दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि दुमका स्थित मसानजोर डैम से मयूराक्षी नहर तक किसानो के अनुरोध पर सिचाई विभाग ने 50 क्युन्सेक पानी छोड़ा है। सिचाई विभाग के इस पहल से यहां के किसानों को गरमा धान की खेती के लिए जहां एक ओर पानी मिला वहीँ मवेशियो को राहत मिली। यह पानी अब एक सप्ताह तक चलेगा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दुमका रानीश्वर से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की प्रखंड के माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिका के अवकास में जाने से पिछले एक सप्ताह से विद्यालय का पठन -पाठन ठप पड़ गया है इन्होने बताया यह विद्यालय एक मात्र शिक्षक के भरोसे चल रहा है। यहाँ विद्यार्थी आते है और mdm का भोजन खा कर चले जाते है

दुमका:साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह सन्देश दे रहे है कि आज बांसकुली पंचायत के मनिक्दिः गाँव में सहिया एवं सहिया सथिओन की बैठक हुई बैठक में मनिक्दिः स्वस्थ उपकेन्द्र के ANM के नहीं पहुँचने से वहां स्वस्थ उपकेन्द्र में ताला लटके रहने पर चर्चा किया गया।और गर्भवती महिलाओं का अस्पताल रहते हुए भी प्रसव नहीं होने पर साहियाओं ने रोष व्यक्त किया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला दुमका से सादन सेन मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि आज 9 दिनों के बाद उनके गाँव में बीएसएनएल सेवा चालू हुआ है,सड़क चौड़ी करन का काम चल रहा है जिस कारण से वंहा jcb मशीन से बीएसएनएल का केबुल काट देने से बीएसएनएल का सेवा थप था,जिसके कारण दुमका के रानीबहाल,रानेश्वर आदि जगहों पर उपभोक्ताओ को परेशानी झेलना पड़ा।