Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दुमका:रानीश्वर से साधन सेन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है कि रानीश्वर प्रखंड के आलुबेड़ा गाँव में आंगनवाड़ी केंद्र तिन महीनो से पूरी तरह बंद है,आलुबेड़ा गाँव में चार साल पहले मिनी अंगनवाड़ी केंद्र खुला गया था,लेकिन वहां सेविका ठीक से काम नहीं करती थी,बाद में पहाड़पुर से एक सेविका को यहाँ लाया गया था,पर वो भी आना बंद कर दिया।ग्रामीणों ने इसकी सिकायत की थी पर समाधान नहीं हो पाया।इसी कारन तिन महीने से आलुबेड़ा का अंगनवाड़ी पूरी तरह ठप है।

दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की गांव में देशी शराब बेचने वाली महिलाओ को ग्रामीणों ने गांव से खदेर कर बहार कर दिया। ग्रामीणों का कहना है की लोग यहाँ शराब पि कर बदसुलूकी करते है जिस से ग्रामीण तंग आकर गांव में शराब बेचने पर अपनी नाराज़गी जताते हुए यह कदम उठाया।

रानीश्वर दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की पिछले 3 साल से बिजली नहीं है। RGGVY के तहत ट्रांसफार्मर लगाये गए थे जिसकी चोरी हो जाने के बाद से ही गांव में अँधेरा छाया हुआ है और प्रशासन द्वारा बिजली लेन की कोई पहल नहीं की गई है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दुमका,रानेश्वर से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की जिला प्रशासन की और से वृंदावन पंचायत भवन में वितीय अधिकार शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे वृंदावन पंचायत के कई ग्रामीण पहुचे और अपनी समस्याओ को रखे शिविर में वृधावस्था पेंशन,इंदिरा आवास और पारिवारिक लाभ के कई पर विचार किया गया.बीडीओ कौशल कुमार ने बताया की शिविर का उद्देश्य सरकार के विकास और कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देना है.

दुमका:शाधन सेन ने रानेश्वर प्रखंड दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि रानेश्वर प्रखंड के महुलबना पंचायत में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है।इस सम्बन्ध में उन्होंने पंचायत के मुखियां प्रधान मुर्मू से बात की, तो उन्होंने जानकारी दिया कि पंचायत में कई चापाकल हैं जो ख़राब पड़ा है साथ ही तालाब और कुएं में पानी शुख गया है जिससे लोगो का काफी परेशानी हो रही है। अत: पेयजल विभाग से अपील है कि ख़राब चापाकलो का मरोम्म्त कराय ताकि ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजत मिले।

दुमका:शाधन सेन ने रानेश्वर प्रखंड दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि रानेश्वर प्रखंड में स्थित पारा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को पिछले चार महीने से मानदेय भुगतान नही हुआ है। मानदेय भुगतान नही होने के कारन से पारा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। शिक्षा विभाग से अपील हैं कि वे पारा शिक्षकों के लंबित मानदेय का भुगतान करे.