Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दुमका:साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के ,माध्यम से यह बताना चाह रहे है कि रानीश्वर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पोटका एवं उर्दू प्राथमिक विद्यालय असल्मानी समेत दर्जनों स्कूलों में एक सप्ताह से अधिक समय से मिड डे मील बंद हो गया है।मिली जानकारी के अनुसार चावल उपलब्ध नहीं होने के कारण MDM बंद हो गया है।1 जून से चावल एवं राशी के आभाव में MDM बंद हो जायेगा (यदि अब राशी उपलब्ध नहीं कराइ जाती है तो )

दुमका से साधन सेन यह बताना चाह रहे है कि रानीश्वर के महुल्गुना पंचायत में कदम गाँव में मंरेगा के तहत अनुचित जगह पर तालाब का निर्माण कराया जा रहा है।जग्गानाथ्पुर ,बर्मिटिया उच्च विद्यालय के कदमा के बगल में एक मैदान में हि तीन-तीन तालाब का निर्माण कराया जा रहा है जहाँ पर तालाब का निर्माण कराया जा रहा है वहाँ पर खेत नहीं है। उससे कुछ ही दूरी पर ललका नदी है। ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ पर तालाब का निर्माण करने का मतलब है मंरेगा के तहत बिचौलिओं को लाभ पहुँचाना है।

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

May 30, 2014, 5:44 p.m. | Location: 10: RJ | Tags: grievance   disability   governance   | Category: Disabled

दुमका से साधन सेन यह बताना चाह रहे है कि रानीश्वर प्रखंड मुख्यलय से महज 3 किलोमीटर दूर स्थित मिन्जुरी गाँव बीते दिनों से डायरिया की चपेट में है। बुधवार को गाँव के सहिया के पुत्र राहुल मंडल को डायरिया हो जाने पर इलाज के लिए PHC में भर्ती कराया गया। इससे पहले गाँव में एक के एक लोगों को डायरिया होता गया इसका इलाज PHC में या गाँव में ही प्राइवेट चितिकसक से कराया गया।ग्रामीण पंडित पावन घोश्ग ने बताया कि गाँव के बीच रास्ते में गन्दा पानी बहने से यहाँ बार बार डायरिया फैलता है।7 महीने पहले भी यह गाँव भी डायरिया की चपेट में आ गया था। उस समय स्वस्थ विभाग के आधिकार और स्थानीय प्रशाशन ने जल की व्यस्था एवं निकासी करवँव का आश्वाशन डीय़ेआ थे।पर लगता है कि वे अपना आश्वाशन भूल गए है।

साधन सेन दुमका,रानेश्वर प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की निझुरी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षको की है कमी है पदस्थापित शिक्षक रतन मंडल छह माह पहले ही सेवानिर्वित हुए. पास के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लकड़ाघाटी से एक पारा शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है स्कुल पहुचने पर पता चला की शिक्षक किसी कार्य से बाहर गए है बच्चो से पूछने पर बताया की कल भी शिक्षक नहीं आये थे. एक अन्य शिक्षक अपने निजी कार्य से स्कुल नहीं आ रहे है,इस तरह माह में स्कुल की पढाई कई बार बाधित हो रही है अत:सरकार इस समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द और शिक्षक इस स्कुल में भेजे।

साधन सेन दुमका,रानेश्वर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की प्रखंड क्षेत्र के आमजोड़ा पंचायत में एक नवविवाहिता की लाश फांशी पर लटकता हुआ संधीगद अवस्था में प्राप्त की है पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दी है नवविवाहिता की माँ माधुरी महल ने रिंकू महल के परिवारवाले पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

दुमका,रानीश्वर से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि रानीश्वर प्रखंड के विकास भवन में आज प्रमुख पूनम मुर्मू की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई जिसमे मनरेगा,इंद्रा आवास,शिक्षा,स्वास्थ्य यादी विषयों पर चर्चा किया गया। बैठक में उपस्थित बीड़ीओ कौशल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के स्थिति को सुधार में लाने के लिए चिकित्सा पदाधिकारी को नोटिस दिया तथा 5 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीश्वर का निरिक्षण करने का निर्देश दिया।

दुमका,रानीश्वर से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि रानीश्वर प्रखंड के अलुगढ़ा गाँव के प्राथमिक विद्यालय अलुगढ़ा समय पर नहीं खुलता है, इसमें दो शिक्षक नियुक्त थे जिसमे एक को पहारपुर स्थान्तरण कर दिया गया है अब यहाँ एक ही पारा शिक्षक कार्यरत है। ग्रामीण मुखिया का कहना है कि शिक्षक समय पर नहीं पहुँचते हैं, अगर ये इसमें सुधार नहीं लायेंगे तो स्कुल में ताल लगा दिया जाएगा और शिक्षकों पर कार्यवाही किया जायेगा।