जिला दुमका से सादन सेन मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि रानेश्वर प्रखंड क्षेत्र में बहुत ही अधिक आँगन बाड़ी केंद्र की स्थिति जर्जर है,यंहा 204 आँगन बाड़ी केंद्र संचालित हो रहा है पर कई ऐसे आँगन बाड़ी केंद्र है जो कई सालो से बंद पड़ा हुआ है।

दुमका:साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी दे रहे है कि बतजोड़ पंचायत के उच्च विद्यालय में शिक्षक नहीं होने के कारण से जिससे पठन पाठन बाधित हो रहा है। यहाँ केवल एक ही शिक्षक है।अप्रैल 2013 में उत्क्रिमित उच्च विद्यालय के उद्घाटन होने के बाद वहां शिक्षा विभाग के ओर से एक भी शिक्षक पदस्थापित नहीं किया गया है।उत्क्रमित मध्य विदालय भेलपुरी के एक शिक्षक को पढ़ाने के लिए नियुक्त किया गया है।और पठन पठान ठप्प हो गया है।

दुमका:साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी दे रहे है कि रनिउश्वर प्रखंड में बिन्दावली पंचायत में स्वस्थ सुविधा लचर हो गया है पंचायत में दो स्वस्थ उपकेन्द्र है दोनों जगह एक एक ANM पदस्थापित है ANM अपने घर में ही रहती है सिर्फ टिका करन के दिन स्वस्थ उपकेन्द्र ही आती है और अन्गंबादी केंदर में टिका लगा कर चली जाती है जिससे ग्रामीणों को दिक्कत होती है। लोगों को पशिम बंगाल जा कर अपना इलाज कराना पड़ता है और यह एक आदिवासी बहुल गाँव है।

दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की प्रखंड पदाधिकारी के निर्देश पर जिले के विभिन्न शिक्षा समिति की बैठक की गई जिसमे विशेष रूप से नामांकन अभियान चलने का निर्णय लिया गया

दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की पिछले 6 महीने से हरिपुर गांव में अनाज का वितरण नहीं किया गया है। लाभुको को प्रति माह 10 किलो चावल देने का प्रावधान किया गया है फिर भी उन्हें पिछले अक्टूबर माह से चावल नहीं मिला है। सभी प्रखंडो के पंचायत में चावल का वितरण कर दिया गया है परन्तु इन्हें अबतक राशन नहीं मिला है

दुमका:शाधन सेन ने रानेश्वर दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि रंगालिया पंचायत केबोरा दंगल उत्क्रमित उच्च विद्यालय का भवन निर्माण का कार्य ग्रामीणों द्वरा रोक दिया गया है दरअसल स्कूल भवन निर्माण का कार्य जेसीबी मशीन से कराने के कारन रोकी गई है.

दुमका: शाधन सेन ने रानेश्वर दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आग लगने से दो घर बुरी तरह से जलकरराख हो गया जिससे लोगो को भरी नुकसान है.

दुमका:साधन सेन झारखण्ड मोबाइल के द्वारा यह सन्देश दे रहे है कि आज विश्व कवी रबिन्देर्नाथ टैगोर की 194 वीं जयंती विभिन्न शिक्षा प्रतिष्ठानों में तथा गावों में बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है।विभिन्न स्कूलों में छात्र व छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यमक्रम पेश किया जा रहा है।

दुमका:साधन सेन झारखण्ड मोबाइल के द्वारा यह सन्देश दे रहे है कि बयार्मारा गाँव में एक साल पहले बिजली ट्रांस्फेर्मेर चोरी हो जाने से गांववाले बिजली से वंचि है ग्रामीण रजा मरांडी ने बताया कि उसके बाद विभाग द्वारा नया ट्रांस्फेर्मेर नहीं लगाया गया है।

दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की जिला शिक्षा पदाधिकारी सतीश चन्द्र ने विभिन्न विद्यालय का निरिक्षण किया जिसमे उच्च विद्यालय के निरिक्षण में देखा गया की विद्यालय में कोई भी शिक्षक मौजूद नहीं था,उसके बाद उन्होंने मध्य विद्यालय का निरिक्षण किया जंहा सभी शिक्षक उपस्तिथ थे