दुमका से रानी सोरेन झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक लोक गीत प्रस्तुत किया गया है
जिला दुमका से संजीव कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि ३२वर्ष के बाद चुनाव हुवा तो ग्रामीणो ने सोचा था कि अब गांव का विकास होगा लेकिन ग्रामीणो का सपना पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है.अत:जनप्रतिनिधि जो चुन कर आए है.वे अपना ग्राम पंचायत को निर्भर कर दिया जाए.
Transcript Unavailable.
प्रदान के बापी जी झारखण्ड मोबाइल वाणी पर करेला में लगाने वाले कीड़ो को कैसे हटाया जाये उसकी जानकारी दे रहे है करेला में लगाने वाले कीड़े को करेला का फल मख्खी कहते है सबसे पहले जितने भी कीड़े लगे हुए करेला का फल उसे हटा कर दूर जा कर जमींन में गाड़ दीजिये और जमीन को साफ-सुथरा रखिये।इसे हटाने के लिए कुछ कित्नासक दवा प्रयोग में लाना चाहिए जैसे कि बाजार में रीजेंट मल्सिरिंग मिलता है जिसे 1 लिटर पानी में गुड के साथ मिलकर सरे पोधे में छिडकाव कर दीजिये इससे करेले में लगने वाली बीमारी दूर ही जाएगी।
दुमका: कुणाल प्रसाद राणा ने दुमका से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि ऊँच डीहा प्रखंड के धावाडीह गाँव एक यादव समुदाय बहुल क्षेत्र है जिसके कारण यहाँ पर दुग्ध उत्पादन अधिक मात्रा में होता है. लेकिन यहाँ के किसानों के समक्ष एक बड़ी समस्या है बाज़ार का आभाव होना। किसानों को यहाँ पर बाज़ार नही होने के कारण दुग्ध बेचने में काफी परेशानी होती है। अत: सरकार से नुरोध है कि यहाँ पर दुग्ध बेचने का केंद्र बनाये ताकि किसानों को परेशानी और नुकसान न हो।
Transcript Unavailable.
दुमका: दुमका जिला से मुकेश कुमार महता ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ के माध्यम से कहते है कि झारखण्ड में जे टेट की परीक्षा के लिए रिक्तियां निकली है। वे कहतें है कि जिस तरह से बिहार और पश्चिम बंगाल में इस तरह की नियुक्तियां में सरकार ने अपने राज्य के अभ्यार्थियों को प्राथमिकता दी है ठीक उसी तरह से झारखण्ड में भी यहाँ के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता मिले। ताकि सभी लोग आगे आ सके।
दुमका: दुमका जिला से मुकेश कुमार महता ने झारखण्ड मोबिल रेडिओ को बताया कि झारखण्ड की राजधानी रांची में पहली बार अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा। इसके लिए टिकट का वितरण राजधानी राँची से किया जा रहा है। लेकिन वे कहते हैं कि राज्य के अन्य जिलों से भी टिकट का वितरण किया जाना चाहिए। लोगों को टिकट खरीदने में परेशानी न हो। और लोग इस मैच का लुफ्त उठा सके।
Mukesh Kumar from Dumka block of Dumka district called up to complain about power-cut issue. He said that the students are facing problem as they are unable to study because of the power failure.
