जिला दुमका से सलेन्द्र सिंहा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की झारखण्ड में ऐसी प्रथा कुरीतियां है.और लोगो में यह अंधविश्वास है.जिसे समाप्त करना जरुरी है.क्योकि जब लोग बीमार पड़ते है तो उसे डॉ से दिखाने के बदले झाड़-फुक करवाने ले जाते है जो एक अंधविश्वास माना जाता है.ऐसी स्थिति में गरीब बेसहारा लोग अपना जान को गवा देते है.अत:सभी से कहना चाहते है की झाड़-फुक के बदले डॉ की सलाह लेनी चाहिए।

जिला दुमका से सचिदानन्द सोरेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की संथान आदिवासी गांवो में जब फसल हरा भरा हो जाता है तो वे हरियाली पूजा मनाते है.

जिला दुमका से सचिदानंद सोरेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की बाल विवाह के कारन बच्चो की जिन्दगी नष्ट हो जाती है.अत:बाल विवाह को ख़त्म किया जाए.

दुमका से सिंघानी कुमारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि बाल विवाह हमारे समाज कि खतरनाक कुरीतिया है ये डिस्ट्रिक्ट कोरडीनेटर है और लडकियों के स्कुल कि इंचार्ज भी है और अपने आस-पास कि गतिविधियों से प्रभावित होकर कहती है कि यह सामाजिक जागरूकता कि कमी के कारन हो रहा है,कम उम्र में शादी करने से असमय माँ बन जाती है और प्रसव के दौरान मृत्यु भी हो जाती है अत: इस समस्या के लिये हम लोगों को मोलकर प्रयास करना होगा.

शैलेन्द्र सिन्हा दुमका से कस्तूरबा विद्यालय की को-ऑर्डिनेटर सिंघानी कुमारी से साक्षत्कार ले रहे है और झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से हमें बताना चाहते है की कस्तूरबा विद्यालय में बच्चियो के लिए सुरक्षा के क्या उपाय किये गए है. सिंघानी जी कहती है की सरकार की तरफ से हर विद्यालय में चौकीदार की व्यवस्था की गयी है पर वह पर्याप्त नहीं है आये दिन घटित घटनाओ को देखते हुए जिला प्रशासन ने अतिरिक्त चौकीदार की व्यवस्था की है.

दुमका से सचिदानंद सोरेन झर्खाद मोबाइल वाणी पर बाल विवाह के बारे कहते है कि समाज में जागरूकता कि कमी जिससे आज भी बाल विवाह कायम है साथ में यह भी कहते है कि हमें गांव-गाँव जाकर लोगों को बाल विवाह के नुकसान के बारे में बताना होगा जिससे लोगों में जागरूकता आ सके,तभी बाल विवाह कम हो सकेगा.

लखीराम मुर्मू द्वारा दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक लोक गीत प्रस्तुत किया गया.

वरुण कुमार दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर समय की क़द्र करे एक कविता प्रस्तुत किया

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.