Transcript Unavailable.
दुमका से सचिदानंद जी की बात खोखो खिलाड़ी सीताराम जी से हुई जिनकी हालत दैनीय है। ये आदिम जनजाति के अंतर्गत आते हैं, माननीय मुख्य मंत्री के आश्वासन के तहत इन्होने सीधी नियुक्ति के लिए आवेदन किया था लेकिन अभी तक इनके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाय गए हैं।
जिला दुमका से अब्दुला खान ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताते है की बाल विवाह समाज के लिए एक बुराई है.जिससे स्वास्थ ख़राब होती शारीरिक विकास नहीं होती है.इसे जल्द से जल्द रोकना चाहिए।यदि यह नहीं रुका तो यह समाज के लिए और बढ़ता जाएगा। माता पिता यह सोचते है की ऐसा करके हम समाज को आगे बढ़ा रहे है तो उन्हें यह सोच बदलना चहिये।
जिला दुमका से सुभाष कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की बाल विवाह एक प्रथा के रूप में किया जाता था लेकिन अब धीरे धीरे समाज से यह ख़त्म हो रही है फिर भी गांवो में बाल विवाह किया जाता है.बाल विवाह होने से माँ और बच्चा दोनो के स्वास्थ पर गिरावट आती है:समाज इस प्रथा को बंद करे.
Transcript Unavailable.
जिला दुमका से डॉ.सम्भु कुमार सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की समाजिक प्रथा माना जाता है बाल विवाह लेकिन इसे जल्द से जल्द रोकना चाहिए।
जिला दुमका से डॉ.आर्यन मिश्रा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की बाल विवाह एक समाजिक समस्या है एक अपराध है.इससे लडको-लडकियो के स्वास्थ पर असर पड़ता है.लेकिन आज भी यह यह समाज में प्रथा के रूप में किया जाता है.अत:कानून के साथ साथ समाज को भी इसे रोकना चाहिए।
जिला दुमका सचिदानंद सोरेन साथ प्रीतम कुमार सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह सूचना देते है की झारखण्ड शिक्षा परियोजना दुमका में नि:शक्त बच्चो को नि:शुल्क सहायता हेतु जाँच सिमिर का आयोजन किया जा रहा है.अत:लोगो से अपील है की इस आयोजन का लाभ उठाए।
जिला दुमका से प्रीतम कुमार सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह एक समस्या है.छोटे छोटे बच्चो की शादी कर दी जाती है जिससे शारीरिक और मानशिक रूप से छति पहुचता है.अत:बाल विवाह को रोकने के लिए समाज को आगे बढ़ना चाहिए।
जिला दुमका से प्रितम कुमार सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की बाल विवाह एक कुप्रथा है.
