जिला दुमका से शैलेन्दर सीन्हा जी झारखण्ड ग्राम वाणी के माध्यम से एक वक्तव्य पेश किया जिसमे इन्होने बताया है कि बाल विवाह के खिलाफ सबसे बड़ा आन्दोलन करने वाले श्री इश्वर चन्द्र विद्या सागर जी का जन्मदिवस आज ही के दिन 26 सितंबर सन 1820 को कोलकाता के मेदिनिनगर में हुआ था। वे समाज सुधारक,शिक्षा शास्त्री तथा स्वतन्त्रता सेनानी थे। इन्होने स्त्री शिक्षा और विधवा विवाह कि वकालत कि थी, उनकी विदिद्ता के कारण ही उन्हें विद्या सागर की उपाधि प्रदान की गयी।

शैलेन्दर सिंहा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी में कॉल कर अमरेंदर कुमार यादव जी से बात कराइ और बाल विवाह के बारे में अपनी राय दी और कहा की बाल विवाह समाज की बहुत बड़ी कुरीति है हलाकि सरकार ने इसके लिए बहुत से कानून बनाय हैं पर जबतक हमारा समाज जागरूक नहीं होगा हम इन कुरॆतियोन को दूर नहीं कर पाएंगे हमारे द्वारा किये गए सारे प्रयास विफल हो चुके हैं कुछ लोग प्रशासन के नाक के नीचे ही इन कुरीतियो को अंजाम देते हैं तो शैलेंदर जी के पूछे जाने पे की जब ये घटनाएँ होती हैं तो प्रशासन को खबर दी जाती है तो अमरेंदर जी का उत्तर होता है नहीं बहुत बार ऐसा होता है की चाहते हुए भी हम प्रशासन को खबर नहीं कर पाते की सम्बन्ध ख़राब न हो जाएँ अगर हम इनके प्रति जागरूक हो जाएँ तो ये कुरीतियाँ रोकी जा सकते हैं अगर अब नहीं जागे तो हम कब जागेंगे।

शैलेन्द्र सिन्हा दुमका से बाल विवाह पर झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से वरिष्ठ अधिवक्ता कुमार प्रभात जी का विचार साक्षत्कार के माध्यम से पर्स्तुत कर रहे है जिसमे कुमार प्रभात कहते है की बाल विवाह जो की भारत जैसे जन्शंख्या बहुल देश के लिए एक अपराध के जैसे है इसे किसी भी हाल में बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।हमारी पूरी कोशिश यह होनी चाहिए की हम बाल विवाह को रोके तभी जनसंख्या रुकेगी।

जिला दुमका से शैलेन्दर सिंहा जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रादेशिक माध्यमिक शिक्षा संघ के महासचिव दिवाकर महतो से बाल विवाह पर बात की और कहा की बाल विवाह हमारे देश के लिए बहुत घातक है,इससे जनसँख्या में वृद्धि होती है और नारियो के समग्र विकास में भी बहुत सारी बाधाएँ आती हैं।

दुमका से भीम राम जी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि बाल विवाह को रोका जाना चाहिए इससे बच्चो का भविष्य ख़राब हो रहा है। बाल विवाह से शारीरिक रोग और बहुत से तकलीफो का सामना करना पड़ता है। अतः सभी को इस्पे ध्यान देना चाहिए और सही उम्र में शादी करना चाहिए।

बाबुराम मंडल द्वारा दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर विकलांग दिवस पर एक कविता प्रस्तुत किया गया.

Transcript Unavailable.

दुमका से अविनाश कुमार जी बताते है की माननीय मुख्य मंत्री जी के द्वारा दिनांक १८ सितम्बर को अस्पताल का उद्घाटन किया गया पर अभी तक उस अस्पताल में कोई भी उपकरण,नर्स इत्यादि कि सुविधा नहीं है, न ही साफ-सफाई है। कृपा कर अस्पताल को सुचारू रूप से चलाने के लिए ज़रूरत की चीजें मुहैया करायें।

दुमका से सचिदानंद जी की बात सीवन जी से हुई, उनका कहना है कि उनका जमीन एयरपोर्ट के पास था जिसका सरकार द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया, ये चाहते हैं कि सरकार द्वारा जमीन दी जाये।

दुमका से शैलेंदर जी की बात सुष्मिता सोरेन जी से हुई, जो की राज्य कृषि महासंगठन से जुरी हैं, इन्हें कुछ लोगो से परेशानी हो रही है, जिसके लिए इन्होने आंदोलन भी किया है।