साधु के भेष में आए 2 लोगों ने दुमका के नेशनल स्कूल के पास एक ग्रामीणों लगाया चुना। घर के मालिक को लक्ष्मी आने की बात कह कर उनसे दो सोने की चेन लेकर लाल कपड़े में बांधकर उन्होंने कहा कि अब आपके घर में 2 घंटे के बाद लक्ष्मी आएगी आप इस कपड़े को लेकर घर में रख दें एवं 2 घंटे के बाद खोलें जबकि स्वामी ने 2 घंटे के बाद कपड़े को खोला तो वह चेन गायब था काफी खोजबीन करने के बाद भी वह साधु नजर नहीं आए
ग्राम जल स्वच्छता समिति के सक्रिय सदस्य मुखिया,जल सहिया,स्वास्थ सहिया एवं वार्ड सदस्यों का चार दिवसीय प्रशिक्षण आज सोमवार को स्थानीय सुविधा रेजीडेंसी दुमका में प्रारंभ किया गया।चार दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा जॉयेस बेसरा ने दीप प्रज्वलित कर किया।उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के कार्यों को ससमय पूर्ण करने हेतु उपस्थित सभी प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।साथ ही जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से धरातल पर उतारने को कहा।
News: बिहार (Bihar) को पश्चिम बंगाल (West Bengal) से जोड़ने वाले दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग (Dumka-Bhagalpur Main Road) पर झारखंड के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट (Kumarhat) के निकट एक लाइन होटल के पास गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. एलपीजी गैस भरा टैंकर एक पेड़ से टकरा गया. इसके बाद एलपीजी से भरे टैंकर में जोरदार विस्फोट (LPG Tanker Blast) हुआ. इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनी गयी. टैंकर में विस्फोट के बाद आग लग गयी और कई लोग झुलस गये. एक शव भी बरामद हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शव टैंकर के चालक का है.
*गोपीकांदर, बिग ब्रेकिंग।* गोपीकांदर/भारतीय स्टेट बैंक शाखा गोपीकांदर में बीते रात अज्ञात चोरों के द्वारा सेंध⛏️मारकर चोरी कांड को अंजाम देने की नाकाम कोशिश की गई।घटना की सूचना कार्यवाहक शाखा प्रबंधक गौतम कुमार धीबर ने अज्ञात चोरों पर लिखित स्नाह गोपीकांदर थाना प्रभारी को सौपा। पुलिस जांच पर जुटी।
Transcript Unavailable.
मौसम की बेरुखी के कारण 70% धान के बिछड़े झुलसे इस वर्ष कृषि संकट में इस वर्ष मानसून की दगाबाजी एवं मौसम की बेरुखी के कारण सावन माह के प्रवेश होने के बावजूद भी खेती की शुरुआत नहीं हुई है वही कड़ी धूप होने के कारण धान एवं मकई झुलस गए हैं जिसके कारण कृषि में संकट के बादल छाए हुए हैं किसान परेशान है पानी की आस में किसानबिछावन छोड़ते हैं की काश आज पानी की बौछार हो जाए, लेकिन सूरज भी उसी तापमान के साथ अपना रंग दिखाते हैं जिस समय वह मई-जून में दिखाते हैं अब इससे अंदाजा लगा सकते हैं किसान करे तो क्या करें इस समय खेतों में हरियाली होती थी लेकिन फिलहाल बंजर दिखाई दे रही हैं
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के दुमका ज़िला के ग्राम ऊपर मंझियारा से सागर कुमार पाल ,झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत किए है
Transcript Unavailable.
जिला दुमका से सीताराम भारती जी मोबाइल वाणी के माधयम से गुरु पर एक गीत पेश किये है।