दुमका से अवनीश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की PMGSY के तहत जो सड़क बने जा रही है उसमे बहुत अनियमितता बरती जा रही है, आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्य को रोक दिया है, क्यो की इसमें 4 इंच की मिटटी देनी है जो की केवल 2 इंच की दी जा रही है और सिर्फ एक लेयर से पिचिंग की जा रही है जो की सड़क की गुणवत्ता को ख़राब कर रही है इन्होने कहा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से अधिकारियो का ध्यान इस ओर करना चाहते है

जिला दुमका,काठीकुंड से बाबूलाल मंडल ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहा की नव भारत जागृति कार्यकरम द्वारा विकलांगो के लिए कार्यकर्म आयोजित किया गया जिसमे विकलांग प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया और जो प्रतिभागी विजता हुए उनके बीच पुरस्कार वितरित किया गया और इस मौके पे कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

दुमका,काठीकुंड से बाबुराम मंडल जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की विकाश भवन में शुक्रवार को निर्मल भारत के तहत सभी गांवो के जल सहिया को एक दिवसीय लेखा प्रशिक्षण दिया गया जिसमे मुखियाओ के साथ साथ जन प्रतिनिधि एवं जल सहिया उपस्थित थे। मौके पर चापानल की मरम्मती एवं सौचालय के निर्माण,खता खोलने और लेखा प्रशिक्षण आदि दिया गया।

दुमका काठीकुंड से बाबुराम मंडल जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की SHG प्रदान की ओर से नावार्ड के सहयोग से काठीकुंड प्रखंड में लगे हजारो अर्जुन के पौधे आग लगने से जल गये।

दुमका काठीकुंड से बाबुराम मंडल जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की काठीकुंद के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में किशोर स्वास्थ दिवस पर किशोरी बैठक किया गया,जिसमे किशोरियो के पोषण सम्बन्धी,स्वास्थ सम्बन्धी एवं उससे बचाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया।

दुमका,काठीकुंड से बाबुराम मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की काठीकुंड में बिजली की आँख-मिचौली लगी रहती है जब से सरकार ने बिजली का प्रभार प्राइवेट कम्पनियो को सौपा है तब से बिजली की स्थिति यही बनी हुई है इससे लोगो की परेशानियां बढ़ गयी है अत:सरकार इस पर ध्यान दे.

दुमका,काठीकुंड से बाबुराम मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की आज जिला यक्ष्मा केंद्र से दो साधन सेवी को जिले में यक्ष्मा जागरूकता अभियान के तहत भेजा गया,जो सुदूरवर्ती गावं में लोगो को यक्ष्माके बारे में जानकारी देंगे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.