दुमका काठीकुंड से बाबु राम जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा एक कविता प्रस्तुत कर रहे है।
दुमका:काठीकुंड से बाबु राम जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है कि झारखण्ड के जरूरतों की आश कब होगी पूर्ण,15 नवंबर 2002 को बिहार से झारखण्ड का उदय हुआ,यहाँ के युवाओ ने हजारो सपने देखे,उन्हें लगा की उनके योग्यता की पूछ होगी,रोजगारो की अवसरों की बौछार होगी लिकिन ये सपने धीरे-धीरे टूटते नजर आ रहे है,13 सालो में JPSC,शिक्षक की बहाली हुई,TET की अनिभव हो न सकी,सही मायने में झारखण्ड के दुःख दर्द को समझने वाला कोई नेता नही है,उन्हें तो अपना कुर्शी चाहिए,लेकिन इनका कहना है की जब तक इन्हें अपना योग्यता के आधार पर रोजगार नही मिलेगी तब तक ये अपना उम्मीद लगाये बैठे रहेंगे।
दुमका: अवनीश कुमार ने काठीकुंड,दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि जिस तरह राज्य के सभी पंचायतो को ऑनलाइन किया जा रहा है उसी तरह काठी कुंड प्रखंड के सभी पंचायतो को ऑनलाइन किया जाये। यहाँ पर कंप्यूटर की सुविधा उपलब्ध है लेकिन कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली नहीं की गई है जिससे पंचायतों को ऑनलाइन नहीं किया गया है। अत : पंचायत के मुखिया और ब्लॉक स्तर के अधिकारीयों से अनुरोध है कि कंठीकुंड के पंचायतो को ऑनलाइन करे
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला दुमका के काठीकुंड प्रखंड से अभिषेक कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि डायन प्रताड़ना मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया इस मामले में पीडीता ने अपने ही गाँव के दो युवक पर रात में 9 बजे घर में घुस कर बतमीजी करने का आरोप लगाया है।
जिला दुमका के काठीकुंड प्रखंड से अभिषेक कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि पिछले दिनों इंटर का आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया गया। जिसमे काफी छात्रों को सफलता मिला।
जिला दुमका के काठीकुंड प्रखंड से अभिषेक कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि प्रखंड के कोढ़िया आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन घर में किया जा रहा है इसका मुख्य कारन आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर अवस्था में है जो कभी भी दुर्घटना का कारन बन सकती है इसको मध्य नजर रखते हुवे सेविकाओ,सहियाओ और बाल विकास परियोजना के अधिकारी ने उन्हें यह निर्देश दिया की आंगनबाड़ी का केंद्र घर में चलाया जाए।इस केंद्र में कुल 40 बच्चे है जिसे पोषाहार मिलता है।
जिला दुमका के काठीकुंड प्रखंड से अभिषेक कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि हाथीमारा गाँव में पिछले 2 साल पहले से ट्रांसफार्मर तार और खम्बे लगाया गया लेकिन अबतक ग्रामीणों को बिजली नहीं दिया गया है।अत: बिजली की इस समस्या पर कोई पहल की जाए।