दुमका:बाबुराम मंडल ने काठीकुंड दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि काठीकुंड निवासी मुक्ति नाग ने अपनी बेटी को उसके ससुराल में दहेज़ के लिए ससुराल वालो द्वारा प्रताड़ित किये जाने पर बेटी सास,ससुर और पति समेत पति के बड़े भाई पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि वे अपनी बेटी का विवाह वर्ष 2005 में मुसफिल थाना अंतर्गत हारना कुण्डी गाँव में प्रमोद के साथ किया था। शादी के बाद से ही समय-समय पर विवाहिता बेबी देवी से घर वाले दहेज़ के प्रताड़ित करते थे। इस मामले में कई बार गाँव स्तर पर सुनवाई भी की गई थी लेकिन घर वाले विवाहिता को साथ लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। आखिर कर उसके पिता ने तंग आकर यह कदम उठाई।

दुमका: बाबुराम मंडल ने काठीकुंड दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया है।

जिला दुमका के काठीकुंड प्रखंड से जितेंद्र कुमार भगत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मानसून आया एक माह हो गया है लेकिन अबतक अच्छी तरह से बारिस नहीं होने के कारन किसानो को काफी परेशानी हो रही है।जिसके कारन ८०%खेत सुखा पड़ा हुवा है।अत:सरकार जल्द से जल्द सरकार किसानो के लिए कुछ मदद करे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

अभिषेक कुमार दुमका काठीकुंद से झर्कह्नद मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते अहि की पिछले 6 माह से प्रार्थमिक विद्यालय में चापाकल ख़राब है जिस से बच्चो को पानी पिने के लिए गांव आना पड़ता है पानी के आभाव में MDM भी बाधित है। लोगो द्वारा इसकी शिकायत की गई है परन्तु अभी तक इस पर कोई पहल नहीं की है

दुमका से अभिषेक कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की sbi शाखा की ATM मशीन हमेशा ख़राब ही रहता है जिस आल ग्रामीणों को पैसे निकालने में असुविधा होती है। लोगो का कहना है की आय दिन इसकी लिंक ही फेल रहता है या कोई न कोई तकनिकी खराबी रहती है।

अभिषेक कुमार काठीकुंद दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की जिला संघ विभाग ने बिना परिवहन चलान के बिना चालित गाडियो को पकड़ा गया। इन्होने बताया ऐसे बिना चालान के गाड़ियों को चलाना राजस्व की चोरी है जो जिले के विकास में अवरोध ला सकती है अतः ऐसी नियमो को लागू कर इसे रोकना चाहिए

Transcript Unavailable.

जिला दुमका के काठीकुंड प्रखंड से लखिन्दर मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मुसलिम समुदाय में ग्रामीण क्षेत्र में काफी धूमधाम से सबेबरात मनाया जा रहा है।