Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के पूर्वी सिंघभूम पोटका प्रखंड से कैलाश भगत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि नेटवर्क के ख़राब होने से अढ़ाई हज़ार कार्ड धारकों को राशन का भुगतान नहीं हो रहा है।पांच गावँ में बीएसएनएल का नेटवर्क ख़राब होने से पीडीएस डीलर अपने कार्ड धारकों को जून -जुलाई महीने का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं।तकनिकी अड़चनों के कारण ऑफलाइन खाद्यान व केरोसिन बांटने में दिक्कत हो रही है इसलिए पांच गावँ के ग्रामीण कार्डधारी विगत 25 दिन से परेशान हैं। शिकायत मिलने पर जिला आपूर्ति अधिकारी सह विशिष्ट पदाधिकारी नवीन कुमार बहरागोड़ा पंचायत पहुंचे और पांच गावों के कार्डधारकों से उनके समस्या सुनी। ग्रामीणों की शिकायत की पुष्टि होने के बाद नेटवर्क दुरुस्त करने के लिए बीएसएनएल अधिकारी से बात कर नेटवर्क दुरुस्त करवाया।

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के पोटका प्रखंड से कैलाश भगत ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोगदा गाँव में चार सौ फीट लम्बी दूरी तक पथ निर्माण किया जाना था जिसकी लागत 535900 रूपए की थी। जर्जर स्थिति में है लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि चार सौ फीट की जगह ढ़ाई सौ फीट पथ का ही निर्माण हो सका।इस सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि इस पर आवागमन करना काफी मुश्किल होता है।

झारखण्ड राज्य के पूर्वी सिंघभूम ज़िला के पोटका प्रखंड से सुन्दर रंजन गोप झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि जब जब शादी पार्टी होती है तो खाने के लिए प्लेट का इस्तेमाल किया जाता हैं। पहले ऐसा होता था कि खाने का प्लेट साल के पत्ते का बना हुआ होता था। लेकिन आज कर स्टैंडर्ड होने के कारण लोग थर्माकोल प्लेट का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। जहां तक इस्तेमाल करना सही है लेकिन इस्तेमाल करने के बाद लोग यहां वहां फेंक देते हैं। जब सुन्दर जी ने पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र के पोटका प्रखंड के धिरोल पंचायत के आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया तब उसी समय उनकी नजर कुछ तालाबों पर पड़ी। जब उन्होंने सामने जाकर देखा तो तालाब में थर्माकोल का प्लेट फेंका हुआ था। साल के पत्ते का प्लेट इस्तेमाल करने के बाद अगर कहीं भी फेंक दिया जाए तो वह मिट्टी में मिल जाती है जिससे कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।पत्तो का प्लेट मिट्टी में मिलने के बाद खाद का भी काम करती हैं जो पर्यावरण के लिए अच्छा हैं। लेकिन इस थर्माकोल के प्लेट के इस्तेमाल करने के बाद अगर लोग जलाते भी हैं तो बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।यह प्रदुषण भी फैलाती हैं। इंसान को हमेशा यह सोचना चाहिए कि पानी हमारे लिए बहुत जरूरी है। अगर लंबे समय तक किसी तालाब में थर्माकोल का प्लेट फेंका रह जाए तो वह गन्दगी फैलाएगी और उस तालाब पर नहाने वाले इंसानों को भी इस गन्दगी के वजह से कई बीमारियाँ होने की संभावना बढ़ जाती हैं।

झारखण्ड राज्य के पूर्वी सिंघभूम ज़िला के पोटका प्रखंड से सुन्दर रंजन गोप झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि झारखंड के पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र के पोटका प्रखंड के विरोल पंचायत के आसपास के क्षेत्र में किसानों द्वारा बहुत तेजी से बीज बुवाई का काम चालू है। 20 व 21 जून से पहले वर्षा नहीं होने के कारण किसान काफी चिंतित थे । जब 20 व 21 जून को वर्षा हुई उसके बाद किसान के चेहरे पर खुशी छलक उठी और मिट्टी में नमी होने के कारण लोग बहुत अच्छी तरह से हल जोतने लगे । समय कम होने के कारण किसानें तेजी से बीज बुवाई का काम कर रहे है क्योंकि इस बार काफी देरी से वर्षा हुई और वर्षा कम भी हुआ। किसानों को आने वाले दिन में बरसात ज्यादा होगी या नहीं इस बात की चिंता सता रही हैं।

झारखण्ड राज्य के पूर्वी सिंघभूम ज़िला के पोटका प्रखंड से कैलाश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि जलापूर्ति को दुरुस्त करने के उद्देश्य से भारत सरकार पेयजल एवं स्वछता विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर ज़ारी किया गया हैं। किसी भी क्षेत्र में ख़राब चापाकल,सौर ऊर्जा लघु पेयजल आदि समस्या के निवारण हेतु इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता हैं। नंबर हैं :9470176901 या 1800-345-6502.इस नंबर पर किसी भी दिन सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक शिकायत दर्ज़ किया जा सकता हैं।

Transcript Unavailable.

मैं सुंदर्राजन को पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र के पोटका प्रखंड का रहने वाला हूं मेरे पास एक फाइल में पढ़ने वाली बच्ची है जो आप लोगों के बीच एक कविता सुनाने जा रही है

Transcript Unavailable.