Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला चतरा,से किरण देवी ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से इन्होने महिला हिंसा के बारे में कहा कि महिला हिंसा तरह तरह के होते है जैसे कि शारीरिक, आर्थिक,और मौखिक हिंसा ये सारे हिंसा महिलाओ के शोषण का एक जरिया है जिससे कि महिलाओ को शारीरिक दंड दिया जाता है महिलाओ के साथ मारपीट,गाली-ग्लोज,खाना ,कपडा कि कमी और दुर्व्यवहार,व्यभिचार जैसे हिंसा का सामना करना पड़ता है और जो ऑफिसर है लोकपर्णा केंद्र के वे इस तरह कि समस्याओ को सुलझाने के लिए गाँव गाँव जाकर सभा करते है और उस सभा में अगल बगल कि महिलाये आके ऐसी समस्याओ को सुलझाते है ऐसी समस्याये अशिक्षा के कारण होते है अगर शिक्षा पर जोर दिया जाये तो ऐसी समस्याए नहीं होगी इस सभा में सास बहु का झगड़ा या पति पत्नी का झगड़ा या फिर भाई बहन का झगड़ा जैसी समस्याए आती है और सभी महिलाये मिलकर समस्या को सुलझती है जिस घर में ऐसी समस्या होती है उन्हें समझदारी से काम लेना चाहिए क्योँकि इस तरह कि समस्याये सीधे बच्चो पर असर डालती है इस लिए बच्चो कि पढ़ाई पे ध्यान देना चाहिए ना कि लड़ाई झगड़े पे

जिला चतरा से बिरेन्द्र कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सभी झारखण्ड वासियो को होली की शुभकामना देते है और साथ ही यह सन्देश देते है की सभी लोग शांति पूर्वक होली को खेले तथा शराब ना पिए।

जिला चतरा से वीरेन्द्र कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की दो दिनो से लगातार बारिस होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हुवा लेकिन किसानो को इस बारिस से फायदा हुई है।इससे किसानो में ख़ुशी की लहर छाई है।

जिला चतरा से ममता ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से दहेज़ प्रथा पर एक नागपुरिया गीत प्रस्तुत की।

जिला चतरा से विजय दांगी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया हर्हद ग्राम में पांच वर्ष के एक बच्चे और उसकी माँ को परिजनो ने हत्या कर कुवे में डाल दिया,फिर उस महिला के पिता कन्धा चटी प्रखंड के थाना में पराथमिकी दर्ज कराई है,इस घटना से गाँव में हडकंप मच हुआ है।

Transcript Unavailable.

जिला चतरा से ओम कार विश्वकर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की डोमचांच एकादमी में 2फ़रवरी से संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे विधालय के सह परिवार उपस्थित रहेंगे।विधालय के प्राचार्य ने बताया की यह कार्यक्रम प्रति वर्ष वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है।