Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

गुमला: विनय कुमार केशरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि गुमला प्रखंड मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर एक समीक्षा बैठक की गई. जिसमे शिविल सर्जन डॉ. एल.एन.पी बड़ा ने अधिकारीयों को मार्च तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिए. बैठक में शिविल सर्जन ने कहा कि जननी शिशु स्वास्थ्य योजना के तहत सभी राशि का भुगतान जल्द कर दिया जाये उन्होंने मदर और चाइल्ड ट्रेकिंग सिस्टम को ३१ मार्च तक अपडेट करने का निर्देश भी दिया. इस बैठक में परिवार नियोजन की उपलब्धियों का विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण, कोपर्टी,खाने की दवाइयां लक्ष्य काफी पीछे चल रहा है इसमें तेजी लेन की जरुरत है.साथ ही अधिक से अधिक स्वास्थ्य विभाग के परिवार नियोजन का लाभ उठायें इसके लिए सक्रिय रहने की जरुरत है.पालकोट के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बिते दिनों स्टेट रिव्यु मिशन टीम के द्वारा जाँच दौरान आई कमी को तत्काल दुरुस्त करें.जिले के सभी प्रखंडों के अधिकारीयों को नर्देश दिया गया ताकि लोग स्वास्थ्य विभाग का अधिक से अधिक लाभ उठायें.

Kanchan Kesri from Gumla called to talk to the listeners of JMR about the importance of women in society. He commented that women play a vital role in societal development in all aspects. As goddess Durga's legacy speaks of women as a symbol of power with whose blessings Lord Ram won over evil powers in Lanka. Until women is empowered as an equal citizen, she will not be able to utilize her fundamental rights freely.