Transcript Unavailable.

दिनांक 25/11/2023 को बुंडू पंचायत के अंतर्गत पेटरवार प्रखंड के भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल जी की माता जी के ब्राह्मण भोज में माननीय विकास पुरुष गिरिडीह लोकसभा के सांसद श्री चंद्र प्रकाश चौधरी जी एवं लोकप्रिय विधायक गोमिया डॉक्टर लंबोदर महतो जी अन्य समाजसेवी मौके पर उपस्थित l

Transcript Unavailable.

राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार -बोकारो पथ पर थाना क्षेत्र के महाराजा होटल के निकट एक सड़क दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जबकि अन्य तीन लोगों को हल्की चोटें आयी है. यह घटना बुधवार को करीब 11 बजे की है. बताया जा रहा है कि गोला की ओर से आ रही एक ऑटो पर सवार जरीडीह थाना क्षेत्र के करहरिया गांव निवासी मोफिन बीबी उम्र (55) वर्ष, पति मली मियां (60) वर्ष, कसमार थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव निवासी लक्ष्मी करमाली (20) वर्ष एवं कसमार पूरबटाँड़ गांव निवासी सौकत अंसारी का पुत्र असलम अंसारी 34 वर्ष आ रहे थे कि महाराजा होटल के समीप एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पलटी खा जाने से उसमें सवार ये सभी लोग घायल हो गये. घायलों को 108 एम्बुलेंस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में भर्ती कराया गया. जहां पर प्राथमिक उपचारोपरांत गंभीर रूप से घायल मोफिन बीबी को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया. मोफिन के दाहिने हाथ व सीने में गंभीर चोटें आई

झारखंड में फिर मानसून सक्रिय:सात सितंबर तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना, वज्रपात को लेकर अलर्ट रहने की अपील

पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पेटरवार में संकुल स्तरीय विज्ञान एवं संगणक प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के अध्यक्ष शशिभूषण गुरु ,उपाध्यक्ष रविकांत सिंगला ,सचिव कुमार संजय सिन्हा, कोषाध्यक्ष नागेश्वर कुमार, अभिभावक प्रतिनिधि रथलाल महतो  एवं संकुल प्रमुख सह विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. परिचय एवं विषय प्रवेश विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ पाठक ने किया. इस प्रतियोगिता में पेटरवार संकुल के विद्यालयों से 41 भैया बहनों ने भाग लिया. पुरस्कार सह समापन समारोह में प्रतियोगिता में चयनित भैया बहनों को प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार में क्रमश: स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक से सम्मानित किया गया.  विभाग स्तरीय प्रश्नमंच का आयोजन दिनांक 27अगस्त 2023 को सरस्वती विद्या मंदिर देवनगर दुग्दा में होने वाला है. धन्यवाद ज्ञापन सह मंच संचालन विद्यालय के वरिष्टआचार्य सुरेश साव किया. इस अवसर पर चांपी  विद्यालय के प्रधानाचार्य अयोध्या महतो साथ ही संकुल के विभिन्न विद्यालयों सेआचार्य गण आदि उपस्थित थे.

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन और सहयोगिनी बहादुरपुर की ओर से पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उत्तासारा गांव में मंगलवार को समूह की महिलाओं के साथ जिला को बाल विवाह मुक्त बनाने को लेकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहयोगिनी की फील्ड मोबिलाइजर मंजू देवी ने  कहा कि संस्था द्वारा बोकारो जिले के 150 गांवों को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कोह पंचायत सचिवालय में मंगलवार को जिला कृषि विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कोह पंचायत के मुखिया राजेन्द्र रजवार ने की. कार्यशाला में  कोह पंचायत  के महिला व पुरुष किसानों ने भाग लिया।

पेटरवार स्थित झामुमो गोमिया विधानसभा के प्रधान कार्यालय में झारखंड आंदोलनकारी एवं पार्टी के संस्थापक सदस्य शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री सह पार्टी के केंद्रीय सचिव योगेंद्र प्रसाद महतो ने शहीद निर्मल महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की

लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथपुरम, पेटरवार के प्रांगण में प्रार्थना सभा के समय इस क्षेत्र में शिक्षा प्रदीप्त करने वाले इस विद्यालय के संस्थापक, पूर्व चेयरमैन तथा महान समाजसेवी स्व. रघुनाथ प्रसाद बक्शी की 13 वीं पुण्य तिथि श्रध्दा भाव से मनायी गयी