जिला बोकारो के नावाडीह प्रखंड से जे.एम. रंगीला मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि डुमरी विधान सभा का हाल वैसे ही हो गया है जैसे मानो - हाथी के दो दांत खाने के और दिखाने के कुछ और होते है। डुमरी के विधायक जगन्नाथ महतो ने कई बार कई सभाओ और मंचो में यह बात कह चुके है की पेट में लात मारने वालो को ऐसे ही छोड़ा नहीं जायेगा। परंतु उनके द्वारा कही बात सिर्फ दिखावे के ही रह गई है क्योकि ढोरी क्षेत्र के परियोजना कार्य में कॉल सेंटर में मजदूरो से लदाई कार्य कराने के बदले लोडर से लोडिंग कराया जा रहा है। वही मजदूरो को लोडिंग की मेहनताना छह हजार रूपये की जगह मात्र चार हजार रूपये दिए जा रहे है।झामुमो के दो प्रखंड स्तर के नेताओ के लोडर लोडिंग कार्य में लगाए गए है जो प्रतिदिन पचास हजार रूपये बटोर रहे है और मजदूरो के हिस्से की राशि छः हजार रूपए में से दो हजार रूपए काट कर परियोजना पदाधिकारी महाप्रबंधक ढोरी विधायक से मिलकर बंदरबाट कर रहे है। और फार्मिंग एवम साइडिंग में पैतीस दंगल लगाई मजदूरो के है, उन्ही के बल पर जगन्नाथ महतो विधायक बने है। इसी कारण दंगलो की बढ़ोतरी के कारण स्थानीय विपक्षी पार्टियों ने आंदोलन चलाया था तब इसी विधायक ने खुले आम कहा है था की दंगल पैतीस से छत्तीस नहीं होगा जबकि तीन बार विधायक बनाने में मजदूरो की ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है और विधायक भी इसी मजदूरो की रोजी रोटी छीनने में लगे हुए है।

जिला बोकारो नावाडीह प्रखंड से जे एम रंगीला जी मोबाईल वाणी के माध्यम से डुमरी विधानसभा क्षेत्र का हाल बताते हुए कहते है की जनता को पानी मिले या नहीं मिले पर ठेकेदारो ने तो पानी पी लिया। डुमरी के विधायक के सिपाहसलारों का कहना है कि पुरे विधानसभा क्षेत्र में विकास का जाल बिछा दिया है विधायक द्वारा।पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की आवंटित राशि से गुंजरडीह ,मुंगो, फतेहपुर, लाहारबेड़ा में नीली जलापूर्ति योजना के तहत पंप हाउस का निर्माण किया गया है ,परंतु किसी भी जलापूर्ति योजना से किसी भी गाँव के लोगो को पेयजल नसीब नहीं होता है। सफ़ेद हाथी की भांति खड़े है सभी पेयजल आपूर्ति योजना।उस पर क्षेत्र के विधायक एवं कार्यकर्ताओ की दबंगई इतनी है कि इस मामले में कोई भी ग्रामीण विरोध की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। नावाडीह प्रखंड क्षेत्र अध्यक्ष ने इस सम्बन्ध में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहते है की ऊंची दूकान ,फ़ीकी पकवान कहावत को चरितार्थ कर रह है डुमरी विधानसभा क्षेत्र।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला बोकारो,नावाडीह से जे.एम रंगीला मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की देश राज्य के साथ-साथ नावाडीह प्रखंड में भी हर्सो उल्लास के साथ स्वतंत्र्ता दिवस की 70वी वर्षगाठ मनाया गया।प्रखंड मुख्यालय प्रमुख,थाना प्रभारी,प्रधानाध्यापक एवम नावाडीह प्रखंड के 24 पंचायत के पंचायत सचिवालय में मुखिया ने राष्ट्रीय झंडा झंडोतोलन किया।इस अवसर पर कई संस्थानों में सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.