बोकरोम से जे एम रंगीला जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय हैंडपंप मैकनिक प्रशिक्षण का आयोजन भूषण उंच्च विद्यालय में आयोजन किया गया.प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रखंड के प्रमुख मोहन महतो ने किया. प्रशिक्षण में 24 पंचायत के जल साहियाओं एवं जल मित्रो ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.
बोकारो नवाडीह से लालचंद महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की नवाडीह प्रखंड के कई गावं में होली पर्व को लेकर कोई उत्साह नहीं हैं.वे सभी अपने अपने दैनिक कार्यो में लगी हैं और पूछने पर कहती हैं की उनके लिए सारा दिन एक समान है कुआ होली क्या दिवाली उन्हें पता नहीं.उनका कहना हैं की जब घर के सरे युवाओं को पलायन के कारण बाहर जाकर कार्य कर पैसा कमाना पड़ता है और बहुत काम हो लोग घर वापस आ पाते हैं जिसका ताजा उदहारण हमें हीरालाल महतो जागेश्वर महतो धनेश्वर महतो के रूप में देखने के रूप में मिला हैं. यहाँ होली को लेकर कोई रौनक नहीं हैं.
दशरथ कुमार महतो बोकारो नवाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की मनरेगा के अंतर्गत चल रहे योजनायों में व्याप्त भ्रस्टाचार को जब कोई व्यक्ति आगे आकर उसे उजागर करने की कोशिश करता हैं तो सरकारी अफसर और बिचौलिए ऐसी स्थिति पैदा कर देते हैं की वह खुद अपनी जान ले लेते हैं. दशरथ कुमार जी ने बताया की आज जनवितरण प्रणाली में भी घोटाला हो रहा हैं. आज जनप्रतिनिधियों के रहते हुए भी भ्रस्टाचार अपनी चरम सीमा पर है एवं बिचौलिए उस पर हावी हैं.
बोकारो से जे एम रंगीला जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की नवाडीह प्रखंड के प्रस्बनी पंचायत निवासी चुनी लाल हंसदा की पुत्री एवं नेहरु स्मारक मध्य विद्यालय तेलों की छात्रा धानेश्वरी कुमारी की मौत ट्रेक्टर के कुचल दिए जाने के कारण हो गई. सुचना अनुसार धानेश्वरी कुमारी साइकिल से जा रही थी तभी विपरीत दिसा से आरही नई ट्रेक्टर ने छात्रा को कुचल दिया. ट्रेक्टर खल्खे निवासी नारायण महतो का बताया जा रहा हैं. मृत छात्रा के परिवार वालो ने ट्रेक्टर मालिक से 07 लाख रुपये मुवावजे की मांग की हैं.
जे एम महतो नवाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर होली की शुभकामनाये देते हुए हमें बताया की देश के ज्यदातर हिस्सों में मानसून दे दस्तक दी जिस कारण पानी की लगातार मांग की पूर्ति हो सकी फिर भी हर बूंद की हिफाजत हमारे कल की बुनियाद होगीं क्योंकी अगर इसका सही रूप से प्रयोग नहीं किया तो यह ज्यादा दूर तक साथ नहीं देगी.गर्मी का मौसम शुरु होते ही इसका एह्साह हमें हो जाता हैं. पानी की इसी अहमियत को समझते हुए जे एम महतो जी ने अबीर गुलाल से होली खेलने की सलाह दिही जिससे की हमें कोई नुकसान न हो और जल की भी बचत हो.
Rameswar Mahto called from Nawadih, Bokaro to wish Happy Holi ahead to all the listeners of JMR. He also requested one and all to keep up the spirit of Holi in a healthy and prosperous manner. He also insisted everyone not to indulge in unlawful activities and play Holi in a safe and happy way.
चन्दन कुमार लाल नवाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की दिनांक 24 मार्च को नवाडीह प्रखंड के अंतर्गत जुनोडीह गावं में वन अधिकार समिति के सशक्तिकरण हेतू नेटवर्किंग बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जुनोडीह गावं के मुखिया अत्तौल्लाह राय के अध्यक्षता में किया गया.बैठक को संबोधित करते हुए एकता परिषद् और नया सवेर के जिला सामान्यक चुनु लाल सोरेन ने ग्रामीणों के बिच में वन अधिकार अधिनियम और सामुदायिक पट्टा कैसे प्राप्त किया जाये इसके बारे में बताया.साथ ही उन्होंने बताया की वन अधिकार के बने हुए ५ साल पुरे होने को हैं लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण इसका किर्यान्वयन नहीं हो पा रहा हैं.साथ ही गाव में बने वन अधिकार समिति का सशतिकरण करना भी इनका करत्व था मगर आज भी इन समितियों को पता नहीं हैं की इनका गठन क्यों हुआ हैं.
Transcript Unavailable.
बोकारो: नावाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जल सरक्षण एवं प्रदूषण पर कहते हैं कि झारखण्ड में गाँव में लोग पानी का संरक्षण कुआं, तालाब, डाड़ी आदि के माध्यम से की जाती है वही शहरों में बोरिंग के द्वारा किया जाता है जिससे पानी का स्तर निचे चला जा रहा है.यही वजह है कि राज्य में आज जल संकट की समस्या उत्पन्न हो गई है.राज्य में प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रहा है जिससे तरह-तरह के बीमारी फ़ैल रही है.वे कहते हैं कि पूंची निवेश के नाम पर प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है.प्रदूषण के कारन आज राज्य में सुखा जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं. वे बताते हैं कि पूर्व में दामोदर नदी से लोग पानी पिने के लिए उपयोग करते थे लेकिन आज यहाँ के पानी पूरी तरह से प्रदूषित हो चूका है और अब पानी पिने योग्य नही रहा है. इसके पीछे कई कारन जिसमे जैसे पतरातू ताप विद्युत सयंत्र, बोकारो ताप विद्युत संयंत्र, चन्द्रपुरा ताप संयंत्र, दामोदर घटी परियोजना, स्वर्णरेखा जल परियोजन आदि है इसके साथ ही कई काल वासरी भी है जो जल को प्रदूषित करने भूमिका निभाई है.
बोकारो: नावाडीह प्रखंड के उपरघाट के डेबागढ़ा पोखरिया से देवाकर मुर्मू झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कहते है कि नावाडीह प्रखंड के यह क्षेत्र आदिवासी बहुल इलाका है और यहाँ के आदिवासियों के समक्ष अनेकों समस्याएं हैं जैसे बिजली,पानी, सड़क, स्कूल आदि. वे कहते हैं कि सरकार द्वारा बनाई जाने वाली नीतियाँ आम जनता को विभिन्न तरह से प्रभावित करते हैं.सरकार द्वारा बनाये गए नीतियाँ विकास कार्यों में मदद करता है लेकिन नावाडीह क्षेत्र में विकास कार्य नही हो पा रहे हैं जिसके कारन से यहाँ के लोग के सड़क के आभाव में समय पर कहीं जा नही पाते हैं स्कूली बच्चे समय पर स्कूल नही पहुंच नही पाते है जिसका प्रभाव सीधे उनका पाठ्यक्रम पर पड़ता है. इस क्षेत्र से मुख्य शहरों की दुरी भी काफी है जिसके वजह से उन शहरो में जाना मुश्किल होता है.
