Transcript Unavailable.

Umesh Ujagar from Uperghat, Nawadih block, Bokaro district called up to inform the listeners of Jharkhand Mobile Vaani that a three-day training camp was organized by the Labour Department in their area for informing the prospective migrant labourers about the migrant labour registration process and other important entitlements that they receive if they register themselves. Around 50 labourers attended it. Adding to it, he said that the endeavour of callers sharing their stories on Jharkhand Mobile Vaani has finally paid off. He congratulates the labour department for the timely intervention and praises their efforts.

सचिन कुमार बोकारो नवाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कहानी प्रस्तुत किया जिसका शीर्षक हैं जैसे को तैसा.

बोकारो: लालचंद महतो ने नावाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि नावाडीह प्रखंड में कई तालाब लाखों रुपये के लगत से मनरेगा योजना के तहत बनाए गए हैं. लेकिन सभी का स्थिति एक सामान है और स्थिति ये है कि बनाए गए तालाबों में गर्मी आने के पूर्व ही पानी का नामों निशान मिट गया है तालाबों में दरार पड़ गए हैं. वे कहते हैं कि इस योजना के तहत तालाब का निर्माण सिचाई की सुविधा मुहैया करने हेतू बनाई गई लेकिन जब तालाब से पशु-पक्षी का प्यास तक नही बुझ पाता तो फिर किसान खेती कैसे करेगें.यह एक बड़ा विडम्बना है.तालाबों की ऐसी स्थिति इसलिए उत्पन्न हुई है क्योंकि तालाबों का निर्माण सही स्थानों पर नही हुआ है.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

बोकारो: नावाडीह प्रखंड, बोकारो के पोखरिया पंचायत के पंचायत समिति के सदस्य कौशल्या देवी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से नावाडीह प्रखंड के पोखरिया पंचायत के इटोबेड़ा गाँव, बंसी, डेगागड़ा, जारवा आदि कई गाँव हैं जहाँ पर बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नही है जिससे यहाँ के लोगो को काफी परेशानी हो रही है.यहाँ के लोगो को अँधेरे में रहना पड़ रहा है और नाला का पानी पीना पड़ता है.अत: जिले के उपायुक्त से अनुरोध करती हैं कि पानी, बिजली की समस्या का संधान किया जाये.

बोकारो: नावाडीह, बोकारो से लालचंद महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह प्रखंड के मात्र 20 किलोमीटर के दूरी पर अवस्थित पोखरिया पंचायत के इटोबेड़ा गाँव एक आदिवासी बहुल इलाका है इस गाँव में लगभग 50 लोग निवास करते हैं. गर्मी के दस्तक देते ही इटोबेड़ा गाँव के नाला सुख चूका है यहाँ की महिलाएं 1 किलोमीटर की दूरी सफ़र कर डुमरी प्रखंड के माकन गाँव से पीने का पानी लाती हैं.पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण चापानल का निर्माण में परेशानी आ रही है. यहाँ पर चेकडेम बनाकर ही पानी की सुविधा मुहैया कराइ जा सकती है.इसके लिए पंचायत समिति के सदस्या कौशल्या देवी एवं मुखिया कांति देवी ने उपायुक्त बोकारो से एक चेकडेम निर्माण करने की मांग झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से की है.

बोकारो:रामेश्वर महतो ने ग्राम गुंजरडीह, थाना नावाडीह, जिला बोकारो से झारखण्ड मोबाइल पर प्रसारित हो रहे झारखण्ड के श्रमआयुक सुनील कुमार के द्वारा पलायित मजदूरों के पंजीकरण से सम्बंधित जानकारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं कि आयुक्त महोदय द्वारा दी गई जानकारी लाभदायक है सभी को पलायन करने से पहले पंजीयन करा कर ही बाहर जाना चाहिए.

Nawadih: Shashank Shekhar called from Turi village, Nawadih, Bokaro district to update about the preparation that got started for the nine day long Ram Charit Manas Yagya to be held from the 4th of May to 12th May 2013. A committee was formed for the upcoming event in a community meeting held in the premises of Achar Bal Mukut foundation with the presence of many devotees and recognized persons from the region.

Download | | Get Embed Code

Bokaro: Rameswar Mahto called from Nawadih, Bokaro to talk about the school level results declared in Nawadih. In a felicitation meeting on the 3rd April held in the school premises the results were declared by the school authorities in presence of Panchayat head.. The best performers were also given school dresses, notebooks and stationery items to motivate them.