उमेश उजागर उपरघाट नवाडीह प्रखंड बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की उनके प्रखंड के पंचायत में डीवाइन संस्था द्वारा शिक्षा के अधिकार अधिनियम पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा हैं. जिसके अंतर्गत ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाता हैं और बताया जाता हैं इस कानून के अंतर्गत 6 से १४ वर्ष के बच्चो को निःशुल्क शिक्षा देनी हैं जिसमे सरकारी योजनाओं जैसे पोषाहार छात्रवृति जैसे योजना शामिल हैं, साथ ही निजी स्चूलों में बि पी एल परिवारों के बच्चो के लिए २५ प्रतिशत आरक्षण भी हैं. यह नाटक सभी प्रखंडो में घूम घूम कर किया जा रहा हैं.इस तरह के कार्यक्रम से क्या सफलता मिलती है इस्ट पता तो भविष्य में ही चलेगा.

उमेश उजागर बोकारो नवाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की प्रखंड नवाडीह में पिछले एक साल के दौरान 10 लोगो की मृत्यु हो चुकी हैं. श्रम विभाग का कहना है की पलायन के पूर्व अपने पंचायत में पंजीकरण करवाए मगर श्रम विभाग के अधिकारियों को यह नहीं पता की पंचायतो में इस तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं जिस कारण लोग पलायन से पूर्व पंजीकरण नहीं करा पते हैं और दुर्घटना के शिकार हो जाते हो जाते हैं,इस पर श्रम विभाग का कहना है की अपने पंजीकरण नहीं करवाया हैं जिस कारण आपको मुआवजा नहीं मिलेगा परन्तु श्रम विभाग के द्वारा इस तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गए हैं.उन्होंने श्रम विभाग से यह अपील किया हैं की पलायन के शिकार मृत मजदूर को सरकारी सहायता प्रदान की जाये.

बोकारो: परमेश्वर महतो ने नावाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि वर्तमान समय में कृषि कार्यों में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से कम नही है बल्कि अधिक है . महिलाएं हर काम में बराबर की भागीदारी निभाती हैं.वे कहते हैं की आज के तकनिकी युग में महिलाओं को भी प्रशिक्षण दिया जाता है. वे कृषि एवं उद्दान मित्र हैं उन्होंने कृषि से सम्बंधित जानकारी देते हुए कहा है कि किसान भाई टपक सिचाई से करे इससे कम पानी में भी खेती की जा सकती है.यहाँ पर खेती भी की जा रही है.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नवाडीह बोकारो से महावीर प्रसाद महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की झारखण्ड क्षेत्र में जंगलो की अंधाधुंध कटाई को लेकर एकजुट होकर लोगो में जागरूकता लाने के लिए जगह जगह बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन कर लोगो को जानकारिया दी जा रही हैं जिसमे ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधि भी भाग लेकर जंगलो की कटाई को रोकने के लिए प्रयासरत हैं.नवाडीह प्रखंड के मंझीटांड स्थित विद्यालय भवन इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

बोकारो नवाडीह से रिंकी कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया जिसका शीर्षक हैं-रंग बिरंगे प्यारे फूल.

बोकारो नवाडीह से सोजा कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया जिसका शीर्षक हैं-मुस्कानों के फूल.

बोकारो: लालचंद महतो ने नावाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह प्रखंड के टेक गाँव निवासी तेजलाल तुरी की मौत शुक्रवार को को आंध्रपदेश के चितौड़ में सड़क हादसे में हुई. तेजलाल तुरी वहां पर एकेसी कंपनी में पॉवर लाइन का काम करता था. उनकी मौत शुक्रवार को उस समय हुई जब वे अपने एक साथी के साथ ट्रेक्टर के इंजन में बैठ कर सुपरवाईजर के लिए खाना पहुचने जा रहे थे उसी दौरान अपना संतुलन खो गया और गिर गया और गाड़ी के चपेट में आ गए.उनके शव को रविवार को उनके गाँव लाया गया. उनकी मौत के गाँव में मातम का माहौल है. उनके परिवार के लोगो को रो रोकर बुरा हाल है. वे कहते हैं इनके मौत के बाद बोकारो से पिछ्लेर १५ दिनों में तीन पलायित मजदूरों की और एक साल में १० मौतें अन्य प्रान्तों में हो चुकी है.इसमें पिपराडीह के हीरालाल महतो , जागेश्वर महतो का शव होली के कुछ दिन पहले आया था.वहीँ लहिया के गुरुचरण महतो, नारायण पुर के धनेश्वर महतो , मंजुल अंशारी,पिपराडीह के विनोद महतो बंसी के दौलत महतो, दामोदर महतो आदि लोगो की मौत अन्य राज्यों में काम करने के दौरान हो गई है.इन्होने बताया की नावाडीह प्रखंड के कोई भी पंचायत में पजियाँ कराने की सुविधा नही है.एक सर्वे के मुताबिक इस प्रखंड से लगभग ३००० लोग पलायन कर अन्य राज्यों में रोजगार के खोज में प्रत्येक वर्ष निकलते है लेकिन कोई भी पलायित व्यक्ति पजीकरण नही करते हैं.यह भी सरकार के उदासीनता के कारन है क्योंकि पंचायतो में पंजीयन की सुविधा उपलब्ध नही हैं.

Nawadih: Mahavir Prasad called from Nawadih, Bokaro to talk about the vital role that Women play in the field of agriculture. He said that unlike the contemporary belief that Women only looks after the household chores, it is found in the region he belongs the Women contributes equally with Men in agricultural practices. In Jharkhand Women are found working both in the fields as well as inside the house. He concluded saying that Men and Women are like the two wheels on which a vehicle moves.