बोकारो:मनोज कुमार महतो ने कसमार बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि उनके गाँव कर्मा कांसीडीह में एक पुल है जो बहुत ही पुराना है, लोगो को आने-जाने में काफी परेशानी होती है लेकिन आज तक कोई भी सरकार का ध्यान इस तरफ नही गया और ना ही इसे किसी ने बनाया।

बोकारो कसमार से ब्रजेश कुमार झा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि गरीब जनता कि हालत भूखो मरने जैसी हो गयी है सरकार ने प्रत्येक वस्तुओ कि कीमत काफी बढ़ा दी है वे चाहते है कि गरीब जनता कि आवाज सरकार के कानो तक पहुचे.

Transcript Unavailable.

बोकारो कसमार से जीतेन्दर कुमार महतो झारखण्ड मोबाइल पर जानकारी दे रहे है सरकारी केन्द्रों में मुफ्त दवा नहीं दी जायगी तो बहुत से लोगों और बच्चो कि जाने जा सकती है बच्चे जो देश का भविष्य है उनकी जाने बच सकती है इस योजना से. प्रधानमंत्री जी ने विगत वर्ष जो घोषणा कि थी कि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवा दी जाएगी और अब वो अपनी वादे से पीछे हट रहे है इस योजना के न लागु होने से देश में मृत्यु दर बढ़ सकता है और देश के विकास पर इसका बुरा असर पड़ सकता है.

बोकारो कसमार से जीतेन्दर कुमार महतो झारखण्ड मोबाइल पर जानकारी दे रहे है कि अगर सरकारी स्वास्थ केंद्र में मुफ्त दवा नहीं दी गयी है तो लाखो,करोडो लोगों कि जाने जा सकती है बच्चे जो देश का भविष्य ही उनकी जाने भी मुफ्त दवा के द्वारा बचाई जा सकती है. अत:सरकार को अपनी किये गए घोषणा को बरकरार रखने में सक्षम होना चाहिए.

ब्रजेश कुमार झा से बोकारो कसमार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की पुरे झारखण्ड में बीपीएल कार्ड बनाने में अनियमितता बरती जा रही है सभी बीपीएल कार्ड धारियो का कार्ड बनाया जाना है,और उसमे लाभ जो दिया जाना ही जैसे की चावल वितरण इत्यादि ऐसा कसमार प्रखंड प्रसार पधाधिकारी ने भी कहा है लेकिन अधिकतर मुखिया जिनका नाम बीपीएल में होना चाहिए है उनका नहीं हो कर अमीर लोगो का नाम डाल दिया है और बहुत से लोगो का फॉर्म भी गायब कर दिया गया है अत: गरीब लोग सरकार की इस योजना का ठीक से लाभ नहीं उठा पा रहे है अत: उन्हें कम कीमत वाली चावल जो बीपीएल के तहत मिलनी चाहिए वो नहीं मिल रहा है

जिला बोकारो के कसमार प्रखंड से सदानंद मुखर्जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि मलेरिया,डाईरिया के फैलने का मुख्य कारण आस पास पानी जमा हो जाने से मछर की लावा पनप जाते है.और उससे मलेरिया फैलती है. इससे बचने के लिए आस पास साफ सफाई रखनी चाहिए जिससे मछर तथा कीटाणु का प्रकोप ना हो सके.और इस बीमारी से बच सके.

जिला बोकारो के कसमार प्रखंड से सिवानी कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत की.

Transcript Unavailable.

बोकारो कसमार से हबीब नाज जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दिया की सि.सि.एल एवं बोकारो प्रमंडल के सौजन्य से वहां के युवाओ के द्वारा नुक्कड़ नाटक कर लोगो को जानकारी दी जा रही हैं जिसका शीर्षक हैं फैसला आपका। इस नुक्कड़ कटक के द्वारा वन्य-प्राणियो की रक्षा वन अधिकार कानून की जानकारी लोगो को दी जा रही हैं.इस कार्यक्रम में कई युवा भाग ले रहे है.