झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के कसमार प्रखंड से कमलेश जयसवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि कसमार प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में दिंनाक 10/07/2018 को आपदा राहत एवं उज्ज्वला गैस योजना को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था।इस खबर को मोबाइल वाणी पर दिनाँक 11/07/2018 को प्रातः प्रसारित किया गया। इस बैठक में एससी,एसटी एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणि वर्ग के लोगों को उज्ज्वला गैस योजना का लाभ प्रदान करने हेतु लाभुकों की सूची तैयार कर फॉर्म भरने की हिदायत दी गयी थी। साथ ही अन्य पिछड़े बीसी- 2 वर्ग के लोगों को भी उज्ज्वला गैस योजना का लाभ उपलब्ध कराने की मांग ग्रामीणों ने की थी।इस खबर को मोबाइल वाणी पर चलाया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के निर्देश पर पेट्रोलियम मंत्रालय ने सभी गरीब महिलाओं को निःशुल्क उज्ज्वला गैस योजना का कनेकशन देने का निर्देश दिया है।जिन महिलाओं के पास लालकार्ड ,पीलाकार्ड एवं आधार कार्ड है, उन सभी महिलाओं के लिए गरीब होने का आधार होगा और इसकी घोषणा अतिशीघ्र की जाएगी।

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के कसमार प्रखंड से कमलेश जायसवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बोकारो मोबाइल वाणी पर दिनांक 11/10/2018 को सुबह 9 बजे एक समाचार प्रसारित किया गया था जिसका शीर्षक था- आधी अधूरी निर्मित सड़कों से दुर्घटना की आशंका। जिसमे पेटरवार से कसमार के तीनकोनिया चौक सड़क में बहुवा नदी के पास विगत्त एक वर्ष पूर्व निर्मित सड़क टूट चुकी थी। सड़क जर्जर होने से कभी भी बड़ा दुर्घटना का कारण बन सकता था। इस समाचार के प्रसारित होने के साथ ही ठेकेदार ने सड़क को दुरुस्त किया।

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के कसमार प्रखंड से कमलेश जयसवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि कल दिनांक 19/09/2018 को बोकारो मोबाइल वाणी पर एक सन्देश प्रसारित किया गया जिसका विषय था- फसल बीमा के लाभ से वंचित पंचायतों के किसानों में आक्रोश। जिसे गोमिया विधान सभा के तेज तरार एवम लोक प्रिये विधायक योगेंद्र प्रसाद महतों ने गंभीरता से लिया और इस मुद्दे को कल यानी 19/09/2018 को जिला समाहरणालय में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में फसल बीमा की राशि भुगतान मामले को उठाया। बैठक की अध्यक्षता कर रही अध्यक्ष जिला योजना समिति सह प्रभारी मंत्री सह स्कूली शिक्षा साक्षरता सह तकनिकी शिक्षा कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार ने उपयुक्त को कार्य की त्वरित करवाई करने का निर्देश दिया। उपयुक्त ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को दो दिन के अन्दर जाँच कर मामले को सौंपने का निर्देश दिया है। इस मामले को उठाने पर विधायक प्रतिनिधि सह मुखिया एवम अन्य कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रतिनिधि योगेंद्र प्रसाद महतों को बधाई एवम शुभकामना दियें साथ ही मोबाइल वाणी को भी धन्यवाद किया।

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से कमलेश जयसवाल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आधुनिक मानव के उदभव व उसके विकास की कहानी बीजों के संरक्षण व रखरखाव से सीधे रूप से जुडी है।मनुष्य को जीवित रखने के लिए अन्न आवश्यक है, जिसका उत्पादन बीजों के बिना असम्भव है।आज खेती के आधुनिकीकरण के कारण धान उत्पादन पूरी तरह बीज कम्पनियों पर निर्भर होते जा रहे हैं।साथ ही बीजों के रख-रखाव के लिए विविध प्रकार के रसायनों का प्रयोग कर रहे हैं ।इस वर्ष फिर से मानसून ने दस्तक दे दी है , किसान अब अपने अपने खेतो की जुताई में लग चुके है। स्थनीय किसान अब धान की खेती के लिए कमर कस चुके है। परन्तु धान की अधिकतम पैदावार कैसे किया जाए ,इस सम्बन्ध में कसमार टोला निवासी किसान बंशी धर महतो बताते है, की धान की परम्परागत बीज सर्वोत्तम था।इस बीज से खेती बहुत ही अच्छी होती थी, और किसानों को परेशनियों का सामना नहीं करना पड़ता था। इस सम्बन्ध में किसान सभा के दिवाकर महतो का कहना है अगर किसान भाइयों को सरकार के द्वारा खाद, बीज,दवा और आदि समय पर उपलब्ध करा दिया जाये तो अवश्य ही किसान धान का पैदावार बढ़ा सकते हैं।

Transcript Unavailable.

झारखंड राज्य के बोकारो ज़िला के कसमार प्रखंड से कमलेश जायसवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताते हैं, कि बोकारो मोबाइल वाणी पर दिनाँक- 24/4/2018 को एक समाचार प्रसारित किया गया। जिसका विषय था- विगत्त तीन वर्षो से कसमार प्रखंड वासियों को नहीं मिला बी.ओ.सी कार्ड का कोई लाभ।इस समाचार का असर यह रहा, कि 1 मई को अंतराष्ट्रीय मज़दूर दिवस के अवसर पर बी.ओ.सी कार्डधारियों के बीच सेफ्टी कीट के लिए एक हज़ार व कुली कीट के लिए ढ़ाई हज़ार रुपये का चैक समारोह आयोजित कर वितरण किया गया। समारोह का आयोजन चास प्रखंड के अंचल कार्यालय के समीप खोरठा कला केंद्र में सुबह दस बजे किया गया था। आज जरुरत है, कि अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ गरीब,असहाय,लाचार एवं निबंधित मजदूरों के बीच जन कल्याणकारी सरकार द्वारा मुहैया कराए जाने वाले लाभ समय रहते उपलब्ध कराने की। क्योंकि लेट लतीफ़ी से मजदूरों में आक्रोश पनपता है, जो असहनीय पीड़ा प्रदान करता है।

झारखंड राज्य के बोकारो ज़िला के कसमार प्रखंड से कमलेश जायसवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताते हैं, कि झारखंड प्रदेश की जीवनदायनी नदी है दामोदर। इसकी देख रेख ,संरक्षण की अनुकूल व्यवस्था होनी चाहिए। दामोदर नदी को प्रदूषित करने वाले सभी कारको पर सरकार की नजर होनी चाहिए। इस नदी के दोनों ओर कोयले का भंडार है, जहाँ उत्खन्न एवं साफ-सफ़ाई के दौरान कोयले का मलबा सीधे दामोदर नदी में बहा दिया जाता है। इसे रोकने के लिए सरकार को कोई कठोर कदम उठाना चाहिए। दामोदर नदी के आस-पास बसे छोटे-बड़े शहर के साथ किरसालय के अवशिष सहित आबादी वाले क्षेत्र का कूड़ा-कचड़ा मलबा को फेंकने के लिए कोई ठोस प्रबन्ध किया जाए। जिससे नदी को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। साथ ही सरकार डीप बोरिंग पर अविलम्ब रोक लगाए, जिससे दामोदर नदी का जल श्रोत के साथ-साथ पुरे क्षेत्र का जल बच सके।क्योंकि डीप बोरिंग के कारण जल का श्रोत काफी घटता जा रहा है। इसके बचाव के लिए लोग डीप बोरिंग की जगह नलकूप,तालाब तथा डैम का निर्माण करे। साथ ही मिट्टी कटाव को रोकने हेतु नदी के दोनों तरफ फलदार इमारती पेड़-पौधे लगाए जाएं। जिससे बरसात के समय तेज गति से पानी बहाव से मिट्टी कटाव एवं छरण को प्रतिकूल रोका जा सके । साथ ही पेड़-पौधे लगने से उसमे जीव-जन्तुओं का बसेरा होगा तथा स्वच्छ पर्यावरण होने से हमारा जीवन समृद्ध होगा।

Transcript Unavailable.