धनबाद: रूपक महतो ने तोपचांची प्रखंड के चैता पंचायत के खेराबेड़ा गाँव से बताया कि खेराबेड़ा गाँव में 110 हेक्टेयर जमीन पर वृक्षारोपण का कार्य हुआ है और यहाँ पर कम से कम 50 हज़ार पलास के पेड़ लगे हुए है लेकिन यहाँ के लोग इन वृक्षों का अंधाधुंध कटाई कर रहे है और वन विभाग की ओर से इस पर कोई कार्यवाई नही की जा रही है। अत: वन विभाग से अनुरोध है की इस पर रोक लगाये ताकि पेड़ों की कटाई रुके।
Transcript Unavailable.
Farkeshwar Mahto from Kherabera village, Topchanchi block, Dhanbad district called up to report the matter of irregular vaccination in their village under ICDS. He says that it has been two months since children below the age of 6 years have been vaccinated. Therefore he requests the government to look into the matter and take urgent steps for correction.
Rupak Mahto from Chaita Panchayat, Topchanchi block, Dhanbad district called up to express his concern over drop in wheat cultivation in Kherabera village due to shortage of water. He suggests to the government that if the wheat seeds were distributed for free by the government and check dams were made to store water for irrigation then this issue could have been resolved.
धनबाद: ध्नंबाद जिला के तोपचांची प्रखंड के चैता पंचायत खेराबेड़ा गाँव से रूपक महतो ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि चैता पंचायत में जमीन का रशीद नही कट रहा है। वे कहते हैं कि 10 sइ 15 साल हो गए हैं लेकिन किसानों के जमीन का रशीद नही कटा है। रशीद काटने से सरकार को राजस्व प्राप्त होता साथ ही इस क्षेत्र का विकास होता। अत: सरकार से अनुरोध है कि यहाँ पर जमीन का रशीद कटाने का काम शुरू करें।
धनबाद: धनबाद जिला के तोपचांची प्रखंड के खेराबेड़ा गाँव से फर्केश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ से बताया कि खेराबेड़ा गाँव में पिछले 15 दिनों से ट्रांसफर्मर जल जाने के कारण बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है। बच्चो को पढ़ाई करने में काफी परेशानी हो रही है। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं होने वाली है और बिजली नही होने के कारण वे पढ़ाई नही कर पा रहें हैं। अत: झारखण्ड सरकार से और बिजली विभाग के अधिकारीयों से अनुरोध है कि यहाँ पर बिजली की व्यवस्था को ठीक करें ताकि बच्चो को परेशानी न हो।
धनबाद: धनबाद जिला के तोपचांची प्रखंड के खेराबेड़ा गाँव से तारकेश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि मध्यविद्यालय खेराबेड़ा में मध्यान भोजन शनिवार से बंद है। वे कहते हैं कि स्कूल में लगातार मध्यान नही मिलता है। महीना में हमेशा ऐसा होता है कि 3-4 दिन बंद ही रहता है। सरकार के द्वारा मध्यान भोजन चलने के पीछे उद्देश्य साफ है कि गरीब बच्चे स्कूल में पढ़ सके और उन्हें एक वक्त का भोजन मिल सके। अत: सरकार से अनुरोध है कि धनबाद जिला में मध्यान भोजन में जो गड़बड़ियाँ चल रही है उस पर जाँच किया जाये।
धनबाद: धनबाद जिला के तोपचांची प्रखंड के खेराबेड़ा गाँव से पुणित कुमार महतो ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ पर किसान पर एक कविता सुनाया है।
धनबाद: धनबाद जिला के तोपचांची प्रखंड के खेराबेड़ा गाँव में पानी की बड़ी किल्लत है यहाँ जो भी चापाकल है वह सब ख़राब है और कुआं में सिर्फ ठंढे दिनों में ही पानी रहता है और बाकि के दिनों में नदी का दूषित पानी पिने को मजबूर हैं यहाँ के लोग। अत : सरकार से अनुरोध है कि वे यहाँ पर पिने का पानी मुहैया कराये।
Punit Mahto from Topchanchi block of Dhanbad district called up to comment on the issue of Dowry. He said that it is not easy to wipe out this practice by saying, proper awareness only can stop such practices.
