धनबाद: धनबाद जिला के तोपचांची प्रखंड खेराबेड़ा गाँव से रूपक महतो ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि तोपचांची प्रखंड खेराबेड़ा गाँव में एक स्कूल है जहाँ पर लगभग 50 बच्चे पढ़ते है, इस स्कूल के फिल्ड समतल नही है जिसके वजह से प्रत्येक दिन बच्चे प्रार्थना के समय या स्कूल से निकलते समय गिरते हैं। वे कहतें हैं कि यदि स्कूल के जो फिल्ड है अगर उसका भूमि समतलीकारन हो जाता तो आय दिन जो स्कूली बच्चों को परेशानी होती है वे गिरते हैं इससे उन्हें निजात मिल जाता।
धनबाद: पुनीत कुमार महतो ग्राम खेराबेड़ा, प्रखंड तोपचांची, जिला धनबाद से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि,खेराबेड़ा गाँव में इस समय धान की फसल की कटाई जोरों से चल रही है। वे कहते हैं कि आम तौर पर फसल कटाई के समय किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट होती है, लेकिन इस बार किसानों के चेहरे पर छाई उदासी साफ झलक रही है। क्योंकि इस बार यहाँ पर धान की फसल मात्र एक पानी के लिए अच्छी नही हुई। इसके पीछे एक बड़ा कारण है यहाँ पर सिचाई के साधन का उपलब्ध न होना। अत: सरकार से अनुरोध करते हैं और कहते हैं कि खेराबेड़ा गाँव में सिचाई के साधन मुहैया कराई जाये ताकि यहाँ के किसान भाइयों को इस तरह की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
ग्राम-खेडाबाड़ी, प्रखंड-तोपचाची, जिला-धनबाद से पुनीत महतो बता रहे है की झारखण्ड में करोडो रुपये खर्च कर तलब बनाया गया लेकिन सभी सुखा पड़ा है. उनके गाँव में भी दो तालाब बने मगर वह भी सुखा पड़ा है. झारखण्ड सरकार नहीं छाती की सूबा का विकास हो यहाँ के नेताओं को दुसरे राज्यों को देख कर सिख लेनी चाहिए.
Transcript Unavailable.
Rupak Mahto from Kherabera village, Topchanchi block, Dhanbad district called up to report about the stone mafia smuggling stones from the foundation of a four and a half crore bridge built in their area. He alleges that the bridge hasn't even been inaugurated but the stone mafia are removing the boulders from its base which might lead to the destruction of the bridge. Therefore, he requests the concerned authorities to look into the matter and take action at the earliest.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
