धनबाद: तोपचांची प्रखंड पंचायत चैता, गाँव खेराबेड़ा से रूपक महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को जानकारी दिया कि गोमिया नदी में अब पानी सोखने की स्थिति में है. और ऐसे स्थति में यहाँ के लोग कीटनाशक दवा डालकर मछली मरने का काम करते हैं जिससे नदी का पानी दूषित हो रहा है और इसका प्रभाव जीव -जंतु पर पड़ रहा है. कीटनाशक दवा बेचने वाले दुकानदारों से अनुरोध है कि वे दवा बेचते समय ग्राहकों से आईडी प्रूव लेने के बाद ही दवा बेचे ताकि पता चल सके कि कौन लोग हैं जो इस तरह के काम कर रहे हैं और साथ ही साथ इस समस्या को रोका जा सके.

धनबाद: तोपचांची प्रखंड के चैता पंचायत के खेराबेड़ा गाँव निवासी रूपक महतो ने पतझड़ के मौसम में जंगलों पर असमिक तत्वों के द्वारा आग लगाये जाने की खबर जो की सिंगड़ा पंचायत के निवेद्कर महतो के द्वारा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर दी गई थी उस पर इन्होने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहतें हैं, इस मौसम में जंगल में आग न लगायें. आग लगाने से पर्यावरण पर प्रभाव पड़ता है, छोटे-छोटे पौधों को नुकसान तो होता ही है साथ ही साथ जंगल से जीव-जंतु भी विलुप्त होने की स्थिती में हैं. और न सिर्फ छोटे पौधे नस्ट होतें बल्कि आम, केंद ,भेलवा, पियार आदि पेड़ भी नस्ट हो रहे हैं, और इसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर ही पड़ता है.

धनबाद: रूपक महतो ने धनबाद जिला के तोपचांची प्रखंड के चैता पंचायत के खेराबेड़ा गाँव से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि खेराबेड़ा के गोमिया नदी तीनों ओर गाँव से घिरा हुआ है.इस नदी पर ५ ऐसे जलाशय है और सबसे बड़ा जल का श्रोत है सातीनदह है. कुआ डीह के बीच के लगभग ५०० किलोमीटर है.यही पर ३करोड़ ७५ लाख के लगत से विधायक जगरनाथ महतो द्वारा पुल बनाया गया.वहां से लोग पत्थर को तोड़ कर अवैध तरीके से ले जा रहे हैं.जिससे यहाँ पर कम्पन्न हो रहा है और इसका टूटने की आशंका है.इससे गोमिया नदी का धरोहर को नुकसान पहुँच रहा है और साथ ही साथ जलाशय का जल ख़राब होने का खतरा हैं और पानी श्रोत भी निचे चला जायेगा.इससे यहाँ के लोगो को परेशानी होगी.

Download | | Get Embed Code

Farkeswar Mahto from Topchanci, Dhanbad called to inform the listeners of JMR about the illegal stone mining unit operating on the banks of Jamuniya river near Khera Bera village. This has been going on without the consent of authorities of mining department from a long time which has now turned as threat to the lives of inhabitants living nearby. There has been instances reported of close escape from stone flying to residential premises from explosion carried out in the mining sites. He concludes with a request to the concerned government bodies to enact urgently and stop the illegal mining from causing more loss to nation's natural resources and public life.

Farkeshwar Mahto from Topchanchi, Dhanbad called to share with the listeners of JMR about the positive initiative of health insurance under NRHM. He said, more than two hundred people enrolled for this health insurance in Chaita Panchayat. He concluded saying people in the area are very happy with this initiative.

धनबाद: तोपचांची, धनबाद से फर्केश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि तीन दिवसीय विद्यालय प्रबंध समिति सशक्तिकरण के विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन चैता पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेराबेड़ा में किया गया.जिसमे तोपचांची प्रखंड के ५ विद्यालयों के प्रबंध समिति के सदस्य भाग लियें इनमे से उत्क्रमित मध्य विद्यालय केशालपुर, नवाप्राथमिक विद्यालय केशालपुर, नवाप्राथमिक विद्यालय बगाही,नए प्राथमिक विद्यालय खेराबेड़ा और प्राथमिक विद्यालय हेटकुली आदि.कार्यक्रम शिक्षा का अधिकार कानून को धरातल पर कैसे लाया जाये. बच्चों को विद्यालय में ठहराव कैसे हो इस पर बताया गया.

धनबाद: तोपचांची, धनबाद से रूपक महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बयाता कि चैता अंतर्गत खेराबेड़ा गाँव से चन्द्रपुरा ८ किलोमीटर और माटीगढ़ा कोल्यारी ५ किलोमीटर की दुरी में है. यहाँ पर हवा चलने के क्रम में धुल उड़ता है और इसका प्रभाव लोगो के साथ-साथ खेती पर भी पड़ता है. इससे लोग बीमारी से ग्रसित होते हैं.वे कहते हैं बीसीसीएल का नियम है ५ किलोमीटर के अन्दर में शिक्षा, स्वाथ्य, बिजली ,पानी जिले मुलभुत सुविधाएँ मुहैया कराए लेकिन ऐसा नही होता है. अत: इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

धनबाद: रूपक महतो ने तोपचांची, धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चैता पंचायत में असामाजिक तत्वों के द्वारा जगलों में आग लगा देय जाता है जिसका प्रभाव पर्यवारण पर पड़ता है. अत: प्रशासन से अनुरोध है कि इस उचित कार्रवाई करें.

Rupak Kumar Mahto from Topchanchi, Dhanbad called to complain about the illegal blasting of rocks in the area. He said that such blasting of rocks would pollute the water bodies in and around the area. So, he requested the government to look into the matter and stop such illegal activities.

धनबाद: तोपचांची धनबाद से रूपक महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की खेराबेड़ा गाँव बीसीसीएल कंपनी के 8 किलो मीटर के दायरे है। बीसीसीएल कंपनी का एक नियम है कि अपने 8 किलोमीटर के दायरे के अन्दर बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा पानी आदि की सुविधा मुहैया कराये। लेकिन यहाँ पर ग्रामीणों को बीसीसीएल कंपनी के द्वारा कोई लाभ नही मिल रहा है।