धनबाद : रूपक महतो ने तोपचांची धनबाद से फर्केश्वर महतो द्वारा दिया गया रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहते है कि फर्केश्वर महतो द्वारा दिए गए रिपोर्ट पर झारखण्ड मोबाइल वाणी पहल करे चूँकि उन्होंने कई अधिकारीयों से बाद किया गया लेकिन किसी ने उनकी बातों को नही माना जा रहा है।
धनबाद: तोपचांची, धनबाद से रूपक महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि तोपचांची प्रखंड में पिछले वर्ष नयोदय विद्यालय में नामांकन हेतु आवेदन पत्र भरे गए थे जिसमे यहाँ के बच्चों का उसमे नामांकन नही हुआ। अत: वे जानना चाहते हैं कि नयोदय विद्यालय में कहा-कहा के बच्चो का नामांकन हुआ है और किस आधार पर लिया गया,क्या जिन बच्चो को भारती लिया गया वे बीपीएल परिवार से सम्बन्ध रखते है, इसके सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी चाहिए।
धनबाद : रूपक महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर झारखण्ड मोबाइल वाणी पर चलाये गए पलायन अभियान पर कहते हैं कि चैता पंचायत से जो लोग पलायन करते हैं उनसे इन्होने पूछा तो वे कहते है कि हमलोग मज़बूरी वश पलायन करते हैं। रूपक महतो का कहना हैं कि झारखण्ड मोबाइल वाणी यह पहल काफी सराहनिए है और झारखण्ड मोबाइल वाणी से अपील करते हैं की यहन के लोगों को आकर समझाए कि यहाँ वे पलायन ना और यहीं रहकर काम करें।
Punit Mahto from Kolhapur, Maharashtra originally from Kherabera village of Topchanchi block, Dhanbad called up to share his opinion on why people migrate to other states. He said that the daily wages in Jharkhand are very low, which is not enough to sustain livelihood. He said, although he is away from his native land yet he is happy to earn a proper wage in Maharashtra.
Farkeshwar Mahto from Topchanchi block of Dhanbad district called up to inform the listeners of JMR about the new hand-pump in Kherabera village. He said that the pump is placed in a public place near the Hanuman temple, people of the village are very happy with this initiative.
Rupak Mahto from Kherabera village, Topchanchi, Dhanbad called up to inform the listeners of JMR about the sudden decrease of Wheat cultivation in the area. He said that in 2000-2001 the quantity of wheat cultivation was huge but today due to lack of water the crops die. So, he requested the government to take initiative to solve the issue.
Rupak Mahto from Kherabera Village, Topchanchi block, Dhanbad called up to announce about the Republic Day celebration in his village. He requested all the villagers to take part in the celebration.
Rupak Mahto, from Topchanchi block of Dhanbad district called up to inform the listeners of JMR about the training on farming. He informed that in Hazaribagh a specialized training on farming is held for four days, where Farkeshwar Mahto and Narayan Mahto two volunteer from Kherabera village would participate in the same.
धाबाद: महेंद्र कुमार महतो ने खेराबेड़ा, तोपचांची ,धनबाद से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि खेराबेड़ा गाँव में सड़क की स्थिति काफी ख़राब है जिससे लोगों को आने- जाने में काफी परेशानी होती है। वो कहतें है कि यहाँ के विधायक मथुरा प्रसाद महतो हैं जो कई बार मंत्री भी रह चूंके। यहाँ पर कई बार रोड के लिए टेंडर लिया जाता है लेकिन सड़क का निर्माण आज तक नही हुआ है। अत: इस और ध्यान दिया जाना चाहिए।
धनबाद: महेंद्र महतो ने धनबाद जिला के तोपचांची प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल रेडियो को बताया कि तोपचांची प्रखंड अंतर्गत खेराबेड़ा गाँव में सड़क की स्थिति काफी जर्जर अवस्था में है जिससे यहाँ के को आने- जाने में काफी परेशानी होती है। वे झारखण्ड मोबाइल रेडिओ के माध्यम से झारखण्ड सरकार से और स्थानीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो से अनुरोध करते है कि यहाँ पर अच्छे सड़क बनवाये जाये ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिले।
