फर्केस्वर महतो धनबाद ,तोपचांची से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि झारखण्ड को विकसित राज्य के साथ कदम ताल मिला कार चलने के लिये जरुरी है कि झारखण्ड को विशेष राज्य का दर्जा मिले. पहाड़ी क्षेत्र और आदिवासी बहुल होने के साथ-साथ खनिज सम्पंदा से भरपूर होते हुए भी राज्य का आज तक जितना विकास होना चाहिये नहीं हुआ है अत: राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसके लिये सभी को मिलकर आन्दोलन करने कि जरुरत है.

रूपक महतो धनबाद,तोपचांची से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि विनोद राय जी व्यथा सुनकर वे बहुत ही दुखित है वे चाहते है कि जिले से प्रधानमंत्री कोष से जो एक लाख तक कि राशि निर्गत हो सकती है वो जल्द से जल्द निर्गत हो जिससे विनोद राय जी के इलाज में मदद मिल सके.

पुनीत महतो धनबाद,तोपचांची,खेराबेरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर ऑक्सफैम कैम्पेन में अपने विचारो को रखते हुए ये कहते है की प्रधानमंत्री ने जो घोसणा की थी,देश की जनता को मुफ्त दवा दी जाएगी।पर अब वो वादे से पीछे से हट रहे है हमारे देश में जो गरीबी रेखा से गुजर-बसर कर रहे है उनको कार्य नहीं मिलता जिसकी वजह से उनकी भूखो मरने जैसी हालत है तो वे दवा कहा से खरीदेगे।उस पर भी जो गरीबो के लिए योजना बनती ही वह धरातल पर नहीं उतारी जाती है अत: सरकार पहले कार्य दे तभी जनताको मुफ्त दवा कम आयेगी।

धनबाद:रूपक महतो खेराबेड़ा तोपचांची से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर हान्थियो के जंगलो से गाँव की ओर कुच किए जाने पर कहते हैं कि हान्थियाँ जिस तरह से समय-समय पर गाँवो में घुस आते हैं इसके पीछे खुद कंहीं न कहीं मनुष्य ही जिम्मेदार हैं. आज जंगलो की अँधा-धुंध कटाई की जा रही है.जिन पेड़ो की टहनियो जैसे पीपल फुटकल आदि से उनका पसंदीदा आहार होता है वह नही मिल पता है. यही वजह है कि वे घुस आते हैं.

पुनीत कुमार धनबाद,बाघमारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि खेराबेडा में एक झुण्ड हाथियों का घुस आया है और लोगो को परेशान कर रहा है तरंगा के एक घर को नुकसान पहुचाया है अत: वन विभाग के अधिकारियो से अनुरोध है कि इन हाथियों को जल्द से जल्द आम ग्रामीणों के बीच से हटाकर जंगल ले जाये.

रूपक महतो ने ग्राम खेराबेड़ा पंचायत चैता प्रखंड तोपचांची धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि झारखण्ड के श्रम आयुक्त श्री सुनील कुमार जी ने पलायित मजदूरो को पलायन से पूर्व पंजिकरण करने की सलाह दी हैं जिसका उन्होंने स्वागत करते हुए कहा कि उनके पंचायत चैता में पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं और प्रत्येक दिन यहाँ के मजदुर पलायन कर रहे हैं जिसका सुविधा उन पलायित मजदूरो को नहीं मिल रहा हैं.उन्होंने श्रम विभाग से यह अनुरोध किया हैं की वो पंजीयन की सुविधा पंचायतो में उपलब्ध करवाए.

धनबाद: फर्केश्वर महतो ने ग्राम खेराबेड़ा, पंचायत चैता, प्रखंड तोपचांची से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक गरीब परिवार के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का नियम लागु किया है.और इसके तहत बच्चों को नि:शुल्क पुस्तक, निःशुल्क साईकिल और छात्रवृति वितरण किया जाता है. यह एक सराहनीय पहल है और इस पर लोगो की राय है कि निःशुल्क शिक्षा को आठवीं से बढ़ाकर दशवीं कक्षा तक कर दी जाए ताकि जिन बच्चों को दसवीं तक की पढ़ाई करने में परेशानी होती है वे भी कर सकें. अत: मानव संसाधन विकास मंत्रालय से अनुरोध है कि इस पर गंभीरता से चर्चा की जाये और इसे दसवीं तक लागु किया जाये.

धनबाद: तोपचांची, धनबाद से फर्केश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि तोपचांची प्रखंड के चैता पंचायत के खेराबेड़ा गाँव स्थित उत्क्रमित मध्यविद्यालय खेराबेड़ा में एक आम बैठक रखी गई जिसका संचालन श्री नकुल महतो ने किया, यह बैठक खेराबेड़ा में उच्च विद्यालय के स्थापन हेतू जमीन दान राज्यपाल के नाम पर रजिस्ट्री करने हेतू की गई. इस बैठक में सैकड़ो ग्रामीण जिसमे सभी वर्ग के लोग उपस्थित थे लोगो ने कहा कि खेराबेड़ा में उच्च विद्यालय की आवश्यकता हैं और अगर यहाँ पर स्थापित की जाती है तो खेराबेड़ा का तोपचांची प्रखंड में अलग पहचान बनेगा.इस बैठक में पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद से मिलने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल बनाया गया. इस प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से रूपक महतो , फर्केश्वर महतो, खुलेश्वर महतो, इश्वर महतो आदि लोग शामिल हैं.

धानबाद: तोपचांची, धनबाद से रूपक महतो का कहना है कि राज्य में बड़ी मात्रा में हो रहे अवैध खनन के कारन जल स्तर नीचे गिर रहा है,वे कहते हैं कि गोमिया नदी में लगातार ड्रिल मशीन लगाया जाता है. इस मशीन से विस्फोर्ट किया जाता है जिससे बड़ा गढ़ा हो जाता जिससे खेराबेड़ा में पानी का स्तर लगातार नीचे जा रहा है अभी भी यहाँ पर मशीन लगा हुआ है. अत: इसे रोकने की कोशिश की जाये.

धनबाद: तोपचांची, धनबाद से फर्केश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि तोपचांची प्रखंड के चैता पंचायत खेराबेड़ा गाँव में १९ मार्च को शाम ४ बजे रंगों का पर्व होली को लेकर सम्पूर्ण ग्रामीणों की एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता छोटू महतो महतो ने किया. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के दिन ही ग्राम पूजा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि गाँव में होली के दिन ग्राम पूजा करने की परम्परा वर्षों से चली आ रही है.