Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार नवागत सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर. वैद्य के मार्गदर्शन में ज़िले के आबकारी अमले द्वारा आज व्रत चौरई अंतर्गत चांद में आबकारी विभाग के द्वारा अलग-अलग स्थानों में दबिश दी गई। जिसमें व्रत के ग्राम चांद के धौलपुर, कोटलबर्री, उमरहर, सांख, जटामा, कुहिया में दबिश के दौरान अलग- अलग स्थानों से 1500 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 30 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची मदिरा एवं एक चढ़ी भट्टी बरामद की गई .

Transcript Unavailable.

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार नवागत सहायक आबकारी अधिकारी श्री बी.आर.वैद्य के मार्गदर्शन में ज़िले के आबकारी अमले द्वारा आज प्रात: के समय वृत्त प्रभारी श्री आकाश मेश्राम के नेतृत्व में गोसाईंढाना में जंगल के अंदर बहने वाले नाले के किनारे छुपाकर प्लास्टिक के विभिन्न ड्रमों और प्लास्टिक की पन्नियों में अनेक स्थानों पर छुपाकर रखे हुए महुआ लाहन को आबकारी विभाग के दल द्वारा ढूंढ़कर विधिवत नष्ट किया गया। इसी स्थान पर चालू भट्टी भी टीम को मिली जिसे तोड़ दिया गया।

सांवरी वनपरिक्षेत्र के ग्राम मानकादेही खुर्द में 30 नग सागौन के अवैध लट्ठे पकड़ाए। वन परिक्षेत्र सांवरी के वृत्त गांगीवाड़ा के स्टाफ को मुखबिर द्वारा प्रदाय सूचना पर वनपरिक्षेत्र सांवरी की टीम द्वारा मंतोष पिता मकरंद विश्वकर्मा साकिन मानकादेही खुर्द के घर के पीछे छापा मारा गया। जिसमें 30 नग अवैध सागौन के लट्ठे प्राप्त हुए। जो कि सलीम पिता जुम्मन खान साकिन मानकदेहीखुर्द ने अपने निजी खेत से कटवाकर मंतोष विश्वकर्मा, मानकादेही खुर्द के घर काटकर निजी उपयोग के लिये स्टाक किया था। मौके पर पंचनामा तैयार किया गया तथा जप्त माल परिक्षेत्र सहायक गांगीवाड़ा के सुपुर्द में दिया गया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के डीन अभय सिन्हा विवादों में हैं। आरोप है कि उन्होंने मेस संचालिका अनुराधा चौरे को धमकाकर मेस का सामान आधी रात को बाहर फेंक दिया।