मध्यप्रदेश राज्य के पन्ना जिला से हिम्मत खान मोबाइल वाणी के मध्यम से कहते हैं कि 27 फरवरी को उनके द्वारा पन्ना मोबाइल वाणी में एक खबर को चलाया गया था। जिसका शीर्षक था,विद्या के मंदिर में बढ़ता यौन शोषण कक्षा 3 की छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करता शिक्षक। जिसे संबंधित अधिकारी को भेजा गया और पन्ना जिले के अन्य सभी ग्रुप में भी ख़बर को दिखाया गया और इस खबर को संज्ञान में लिया गया। जिसका असर यह हुआ कि जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजयगढ़ के प्रतिवेदन पर शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षक राकेश शर्मा को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय शाहनगर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में शिक्षक राकेश शर्मा को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। इस शिक्षक को म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।

नमस्ते , मैं सीमा , जवाहर नगर से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु हमारे यह पर कचरे की समस्या का हल हो गया हैं उसके लिए जयपुर वाणी का धन्यवाद |

मैं कार्तिक मैं टीला नंबर 2 से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की अह्मारे यहा पर बिस्ल्पुरे का पानी आने लगा हैं तो उसके लिए धन्यवाद |

मैं आरती , मैं टीला नंबर 3 से जयपुर से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारे यहा पर बीसलपुर का पानी आता हैं उसके लिए धन्यवाद |

मैं तरुण , मैं पर्वतीय कोलोनी से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारे यहा पर सीवर की समस्या का हल हो गया हैं उसके लिए जयपुर वाणी का धन्यवाद |

मैं रेनू , आमागढ़ से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारे सीवर की समस्या का हल हो गया हैं उसके लिए जयपुर वाणी का धन्यवाद |

दिल्ली, श्रीराम कॉलोनी से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से एक महिला से बात कर रहीं हैं। इनका नाम रेशमा है और ये फ्रॉक बनाने वाली पूजा कंपनी में काम करती हैं। रेशमा कह रहीं हैं कि, इन्होने दिनांक "23-02-2024" को "रेशमा को नहीं मिल रहा है पीएफ" शीर्षक से एक ख़बर प्रसारित किया था। ख़बर में बताया गया था कि, रेशमा पूजा कंपनी में काम करती हैं। जहां लेडिस फ्रॉक बनता है। इस कंपनी में इन्हें चार महीने से पीएफ नहीं मिल रहा था। तथा एचआर द्वारा कई बार इन्होने अपनी शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी।". ख़बर को श्रमिक वाणी में प्रसारित करने के बाद व्हाट्सअप और फेसबुक के लोकल ग्रुप्स के साथ ही एचआर को साझा किया। जिसको संज्ञान में लेते हुए अब रेशमा का दो महीने का पीएफ इन्हें मिल गया है, ख़बर के इस असर के लिए रेशमा श्रमिक वाणी को शुक्रिया कह रही हैं।

मध्यप्रदेश राज्य के विकास जिला से श्यामलाल लोधी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि उनके द्वारा 27/01/2024 को एक खबर प्रकाशित किया गया था जिसमे उन्होंने बताया था कि ग्राम पंचायत रेडी हिम्मत पुर में कई दिनों से बिजली नहीं आ रही थी। जिसके कारण किसानों को सिंचाई करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। इस खबर के प्रकाशन के बाद क्षेत्रीय विधायक श्री प्रीतम लोधी के साथ भी यह समस्या साझा किया गया जिसके बाद लाइन मैन और सुपरवाइजर को बुलाकर के इसपर संज्ञान लिया और अब बिजली व्यवस्था ठीक कर दी गयी है। जिससे किसान खुश हैं और अपनी फसल का सिंचाई कर पा रहे हैं।

उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला से विकेश प्रजापति ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि डालचंद पाल का राशन कार्ड नहीं बन रहा था। दिनांक 12 फरवरी को डालचंद पाल का साक्षात्कार लिया गया जिसमे उन्होंने बताया की उनका राशन कार्ड नहीं बना रहा है जिस कारण उन्हें राशन की समस्या हो रही है। ख़बर प्रसारित कर इस समस्या से सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया।परन्तु समस्या का समाधान नहीं हो पाया। जिसके बाद झाँसी मोबाइल वाणी की सहायता से संवाददाता विकेश प्रजापति ने उत्तरप्रदेश सीएम हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत दर्ज़ करवाई। जिसके बाद समस्या को संज्ञान में लेकर डालचंद का राशन कार्ड बना दिया गया। इससे सम्बंधित डालचंद से बात करने पर उन्होंने कह कि वो दो तीन माह से परेशान थे पर अब उनका राशन कार्ड बन चूका है और अगले माह से उन्हें राशन मिलने लगेगा।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला सतना से फ़िरोज़ मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि उन्होंने 11-02-2024 को एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि सतना के झूलेलाल मंदिर के समीप रहने वाली बबिता मुस्कान ने सतना मोबाइल वाणी में अपनी समस्या रिकॉर्ड कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि अपना पत्तल दोना का व्यवसाय बढ़ाने के लिए उन्हें लोन की आवश्यकता थी पर कई बार लोन के लिए आवेदन करने के बाद भी उन्हें लोन नहीं मिल पा रहा था। इस खबर को सतना मोबाइल वाणी पर हमारे सामुदायिक संवाददाता फ़िरोज़ ने प्रकाशित किया इसके साथ ही खबर को नगर निगम के अधिकारियों के साथ साझा किया अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि आज दिनांक 20-02-2024 को बबिता की लोन की उन्हें स्वीकृति मिल गई है। अंत में खबर के असर हो जाने से बबिता बहुत खुश है और मोबाइल वाणी को धन्यवाद कर रही हैं।