Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
खजौली 5बजे शुक्रबार खजौली प्रखंड के प्रमुख कुमारी उषा एवं उप प्रमुख गुलशन आरा पर लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार को खारिज हो गया। इस प्रकार खजौली प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख दोनों की कुर्सी सुरक्षित रह गई। प्रमुख पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मत विभाजन में शामिल सदस्यों में से किसी ने भी अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में मतदान नहीं किया। वहीं उप प्रमुख पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मत विभाजन में उपस्थित सदस्यों में से एक को छोड़ सभी ने अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध मतदान किया।जानकारी अनुसार खजौली प्रमुख एवं उप प्रमुख पर लगे अविश्वास पर प्रखंड कार्यालय खजौली के सभाकक्ष में शुक्रवार को चर्चा पश्चात हुए मत विभाजन में प्रखंड के कुल 18 में से 14 पंचायत समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया। प्रमुख पद को लेकर हुए मत विभाजन में उपस्थित सभी 14 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध मतदान किया। वहीं उप प्रमुख पद को लेकर हुए मत विभाजन में उपस्थित 14 पंचायत समिति सदस्यों में से 12 ने अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध तथा एक ने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में मतदान किया। जबकि एक सदस्य का मत खारिज घोषित किया गया। प्रखंड के चार पंसस आज की बैठक से अनुपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि प्रखंड के सात पंचायत समिति सदस्यों ने करीब दस दिन पूर्व प्रमुख एवं उप प्रमुख के विरुद्ध आविश्वास व्यक्त करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी पंस खजौली सह बीडीओ को एक आवेदन दिया था। जिस आलोक में आज पूर्व निर्धारित समयानुसार परिचर्चा पश्चात मत विभाजन करवाई गई। वहीं अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने पर प्रमुख एवं उप प्रमुख ने उपस्थित पंस सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अनुमंडल पीजीआरओ मनीष कुमार, बीडीओ लवली कुमारी, बीपीआरओ हेम नारायण महतो उपस्थित थे।
सोनपुर प्रखंड के परमानंदपुर पंचायत में 22 जनवरी 2024 को उप मुखिया बेबी देवी पति नागेंद्र राय वार्ड 10 के ऊपर पंचायत के वार्ड सदस्यों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाया था. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सोनपुर में 17 पंचायत मे पैक्स चुनाव के मतगणना के परिणाम निकलते ही कहीं खुशी तो कहीं गम अधिकांश पूर्व पैक्स अध्यक्ष रहे पुनः सत्ता पर कावीज सोनपुर। सोनपुर प्रखंड के 23 पंचायत में से 17 पंचायतो मे पैक्स का चुनाव कराया गया था जिसमें कसमर, सैदपुर,रसूलपुर में निर्विरोध चुने गए। वही सोनपुर कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स ) के 14 पंचायत में चुनाव शुक्रवार को कराया गया। जहाँ मतगणना शनिवार को प्रशासन के चाक चौबद व्यवस्था के बीच सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में एसपीएस सेमिनरी स्कूल सोनपुर में पैक्स अध्यक्ष एवं समिति सदस्यों का मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुआ। मतदताओं ने अपनी कीमती वोट चेहते प्रत्यासियो को शुक्रवार को वोट दिया था । शुक्रवार के दिन कुल 14 पंचायत में मतदान हुआ था जिसमें कुल मतदाता 21947 था जिसमें 11625 मतदाताओं ने अपना मत दिया. कुल 52.97% मतदान हुआ था। एसपीएस स्कूल सोनपुर मे बनाये गए मतगणना केंद्र के आसपास स्थल में अभ्यर्थियों सहित उनके समर्थको मे काफी उत्साह दिखा। सुबह से ही अभ्यर्थियों के समर्थक बाबा हरिहरनाथ से जीत दिलाने के लिए गुहार लगाई वहीं दिन के 11:00 के बाद सिर्फ परिणाम का आना शुरू हुआ जो देर संध्या तक लगातार चलता रहा। चुनाव के परिणाम प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ओरमां मोदी ने कर दी। परिणाम की घोषणा सुनते ही जीते प्रत्याशी के समर्थकों में खुशी के लाहर दौड़ गई तो हारे हुए अभ्यर्थी के साथ उनके समर्थक निराशा देखी गई। जीत की घोषणा के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष के बाहर आने पर समर्थकों ने जमकर खुशी मनाएं। और नव निर्वाचित को गुलाल अबीर और फूल माला से ढक दिया। इस दौरान जिंदाबाद के जय घोष से पूरा हरिहर क्षेत्र की नगरी गुजता रहा। नव निर्वाचित जीते हुए सदस्य के समर्थको ने एक -दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। निर्वाचन पदाधिकारी (स०स०) सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनपुर ओरमा मोदी ने बतायी कि सभी जिते हुए उम्मीदवार को प्रमाण पत्र दे दी गयी है। पैक्स अध्यक्ष विजेता उम्मीदवार का नाम इस प्रकार के है 1 हासिलपुर --मुकेश कुमार सिंह 2 नयागांव --निरज कान्त पाठक,3--गोपालपुर--सुनिल कुमार सिंह,4 चतुरपुर --राकेश कुमार सिंह,5 खरिका --प्रभावती देवी,6 --भरपुरा - विद्यानन्दन सिंह, 7 शाहपुर दियारा--ब्रजभुषण राय - 8 जहांगीरपुर --शिववचन सिंह,9 राहर दियारा नजरमीरा--जालंधर राय ,10 शिकारपुर --सुबोध सिंह,11--कल्याणपुर --सुभाष राय,12 सबलपुर पश्चिमी --सुनिता देवी,13 सबलपुर पूर्वी--मंटु राय,14 सबलपुर उत्तरी --अमोद कुमार,15 रसुलपुर--विजय कुमार निर्विरोध --16 सैदपुर --मालती देवी --निर्विरोध,17 कसमर --रन विजय सिंह निर्विरोध चुने गए है। बतादे कि 14 पंचायत के पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार में 12 उम्मीदवार पूर्व के पैक्स अध्यक्ष है। पैक्स अध्यक्ष में पुनः जीत हासिल करने वाले वैसे उम्मीदवारों के विषय में मतगणना स्थल रहे सैकड़ो ग्रामीणों का कहना है कि पैक्स मे नाम जोड़ने का अधिकार पैक्स अध्यक्ष को है। इस परिस्थिति में सरकार के बनाई गई नीति से अधिकांश पैक्स अध्यक्ष वही रहेंगे यह तो सिर्फ नाम की चुनाव होती है। जिसके हाथ में चाबी हो तो तला तो वही खोलेगा ही। सरकार को नियम में बदलाव करने की जरूरत है। धरातल पर यही सच्चाई है कि पैक्स अध्यक्ष अपने मनमर्जी से वैसे मतदाता को नाम जोड़ते है जो चुनाव या उनके कार्य प्रणाली मे सहयोग करे। वैसे लोग वंचित हो जाते है जो वाकई मे पैक्स के सही हकदार है। पैक्स अध्यक्ष अधिकांश अपने रिस्तेदार, अपने चेहते को पैक्स के सदस्य बनाते है जिसके कारण पैक्स के वैसे लोग पैक्स के सदस्य नहीं बनते जिसके वे हकदार है।
गिद्धौर प्रखंड में पैक्स चुनाव का परिणाम शांतिपूर्ण माहौल में कड़ी प्रशासनिक निगरानी के बीच संपन्न हो गया। विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें
दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट। अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें या डाउनलोड।
Transcript Unavailable.