सांसद विवेक बंटी साहू जी के द्वारा 100 दिन सेवा संकल्प अभियान के अंतर्गत विस क्षेत्र चौरई के ग्रामीण मंडल अंतर्गत ग्राम बाह्नवाडा के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ ।
जनपद पंचायत चौरई द्वारा दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । मुख्य अतिथि श्री दुबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार दिव्यांगजन के सम्मान, अधिकार और सशक्तिकरण के लिए संकल्पबद्ध है ऐसे शिविरों से न केवल जरूरतमंदों को सहारा मिलता है, बल्कि उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल होने का आत्मविश्वास भी मिलता है ।
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिले में कंपनी के छिंदवाड़ा वृत्त कार्यालय, संचारण/संधारण के 8 संभागों जिनमें शहर संभाग छिंदवाड़ा, पूर्व संभाग छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा, चौरई, सौंसर, पांढुर्णा, जुन्नारदेव व परासिया और इनके अंतर्गत आने वाले सभी वितरण केंद्रों में आज मंगलवार को विद्युत उपभोक्ता समस्या निवारण शिविर संपन्न हुये। इन शिविरों में 159 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से सभी 159 शिकायतों का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया।
100 दिन सेवा संकल्प अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर का विस क्षेत्र चौरई के ग्रामीण मंडल अंतर्गत ग्राम साजपानी के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी ने सहभागिता कर शिविर का शुभारंभ किया ।मान दुबे जी ने जिला उपाध्यक्ष बंटी पटेल, जिलापं सदस्य लखन वर्मा, जनपद अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र ठाकुर, मंडल अध्यक्ष नीरज पटेल के साथ दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया ।
छिंदवाड़ा पांढुर्णा सांसद आदरणीय श्री विवेक बंटी साहू जी की पहल से विधानसभा क्षेत्र चौरई के शासकीय नवीन हाई स्कूल ग्राम साजपानी टोला में आयोजित 100 दिन सेवा संकल्प के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोकप्रिय विधानसभा प्रभारी श्री लखन कुमार वर्मा जी सम्मिलित हुए।चौरई ग्रामीण मंडल द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के निवासियों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। विधानसभा प्रभारी श्री वर्मा जी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड छिंदवाड़ा के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिले में वृत्त/जिला स्तरीय विद्युत शिकायत निवारण फोरम द्वारा शिविर का आयोजन 08 दिसंबर 2025 सोमवार को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक प्रशासनिक भवन खजरी रोड छिन्दवाड़ा में किया गया है, जिसमें उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण किया जायेगा। फोरम शिविर में विद्युत अधिनियम की धारा 126, 135, 138 एवं 161 के अंतर्गत पंजीबद्ध प्रकरणों पर सुनवाई नहीं की जायेगी । विद्युत उपभोक्ता अपनी शिकायत के साथ उपस्थित होकर शिकायत का निराकरण करवा सकते हैं ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.नरेश गोन्नाडे के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आज ग्राम आरोग्य केन्द्र गुरैया, पिण्डरईकला में मानसिक स्वास्थ्य शिविर एवं जनजागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मनोचिकित्सक डॉ. सुमांशु शर्मा के द्वारा मानसिक रोग से संबंधित बीमारियों, मानसिक रोग से होने वाले दुष्प्रभावो एवं लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होनें मानसिक रोग के लक्षण के बारे में बताया कि मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति में सामान्यतः हर समय उदासी महसूस, बेचैन रहना, ध्यान केंद्रित न कर पाना, बहुत चिंता या भय होना, समाज, परिवार एवं दोस्तों से दूरी, शरीर में थकान एवं ऊर्जा की कमी का अनुभव होना। मानसिक तनाव को दूर करने के लिये उपायों के बारे में बताया कि मानसिक रोगी के साथ सामान्य एवं विनम्र व्यवहार करने, करीबी दोस्तों के साथ समय बिताने, उनसे विनम्रतापूर्वक व्यवहार व बाते करनी चाहिये जिसके माध्यम से मानसिक रोगी के स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सकता है।
Transcript Unavailable.
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिले में कंपनी के छिंदवाड़ा वृत्त कार्यालय, संचारण/संधारण के 8 संभागों जिनमें शहर संभाग छिंदवाड़ा, पूर्व संभाग छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा, चौरई, सौंसर, पांढुर्णा, जुन्नारदेव व परासिया और इनके अंतर्गत आने वाले सभी वितरण केंद्रों में आज मंगलवार को विद्युत उपभोक्ता समस्या निवारण शिविर संपन्न हुये। इन शिविरों में 147 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से सभी 147 शिकायतों का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया।
Transcript Unavailable.
