Transcript Unavailable.

गिद्धौर प्रखंड में 16 अगस्त से राजस्व महा अभियान शुरू होगा, हर पंचायत में लगे हैं कैंप, जमीन से जूटे मामलों का होगा तुरंत निपटारा, विस्तार पूर्व खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

सावन माह में गंगाजल लेकर पैदल चल रहे बाबा धाम जाने वाले डाक बम बोल बम कांवरिया युवा सेवा सिकंदरा ट्रस्ट द्वारा संचालित निशुल्क डाक बम बोल बम सेवा शिविर का विधिवत पूजा हवन करने के बाद पूर्णाहुति की गई सेवा शिविर में कार्य कर रहे हैं सेवादारों रसोईया चिकित्सा में लगे सदस्य सभी को ट्रस्ट के पदाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया शिविर में निशुल्क आराम करने की व्यवस्था नींबू चाय फलाहार प्रतिदिन भंडारा मेडिकल की व्यवस्था भजनों के माध्यम से थके हारे कांवरियों की थकान दूर करने की व्यवस्था की गई थी यह सेवा शिविर सुल्तानगंज से 50 किलोमीटर चलने के बाद जिलेबिया मोड़ झरना के पास लगाया जाता है जिलेबिया मोड़ झरना के पास अत्यंत दुर्गम रास्ता है यहां पर सेवा कार्य देना युवा सेवा सिकंदरा ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी के लिए चुनौती बन जाता है फिर भी सभी सदस्यों का सेवा भाव उससे आगे निकल जाता है सेवा शिविर के अध्यक्ष महोदय अमित कुमार भगत सचिव नवीन बरनवाल संरक्षक एवं मार्गदर्शक आचार्य जयदेव जी महाराज संरक्षक गुड्डू यादव प्रवीण मिश्रा संजय स्वर्णकार कुमार सच्चिदानंद कोषाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा दीपक भगत ट्रस्टी राजीव कुमार माधव वर्मा राकेश बरनवाल मुकेश सिंह विनोद महतो विनोद तांबेकर सुखो सिंह सोनू केसरी मुन्ना केसरी सूरज गुप्ता रसोईया बबलू गुड्डू बाबा मधु पान मसाला परिवार के दिलीप चौरसिया जी एवं सिकंदरा प्रखंड के सभी समाजसेवी इस सेवा शिविर को एक माह तक चलने में भरपूर सहयोग रहा युवा सेवा सिकंदरा ट्रस्ट सभी सिकंदरा प्रखंड वासियों का सादर आभार प्रकट करता है हर हर महादेव

Transcript Unavailable.

शिक्षक सिखाएंगे पेड़ लगाना पानी बचाने और कचरा प्रबंधन

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार में सर्वे का कार्य शुरू है। जिसमे सारण जिले क़े सोनपुर में भी सर्वे का कार्य त्रिवगति से हो रही है। भूमि सर्वेक्षण के तहत अब तक 50 हजार रैयतों ने प्रपत्र 02 में अपनी जमीन से जुड़े दस्तावेज बंदोबस्त शिविर सोनपुर में जमा किए हैं।

बुढ़मू : असैनिक शल्य चिकित्सक सह चिकित्सा पदाधिकारी रांची के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू में दिव्यांग शिविर का आयोजन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तारिक अनवर के नेतृत्व में किया। इस शिविर में रांची सदर से जांच टीम डॉ. ए. बी. के. बाखला, डॉ वीणा कुमारी, डॉ अनुज टोप्पो, प्रातीस प्रणय, डॉ लोकेश अभिमन्यु, रंजीत कुमार, हुमायरा , अशोक कुमार एवं पीरामल फाउंडेशन के राहुल रंजन ,संजय कुमार महतो, विजय लक्ष्मी सहित कई डॉक्टर उपस्थित होकर बीमारियों का जांच किया। शिविर में डॉक्टरों ने बताया कि कुल 294 मरीज का जांच किया गया, जिसमें हड्डी रोग 195 , मानसिक रोग 40, आंख रोग 32, कान, नाक, गला 27 जांच किया गया। शिविर को सफल बनाने में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू के एम .एके मंडल, अबुल कलाम आजाद, विक्रम, अजीत कुमार, हीरालाल राजवार, सहित स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू के डॉक्टरों का सराहनीय योगदान रहा।

दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर की ओर से महादलित बस्ती में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए वीडियो क्लिक करें