Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के पंचायत रामासाढ़ के वार्ड 2 से कुंज बिहारी सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनके घर में जब से नल लगा है,तब से आज तक कभी भी पानी नहीं आया है। क्योंकि जहाँ टंकी लगा है वहीं से पाइप फटा है। ऐसे में घर में पानी कैसे आएगा
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के पंचायत रामासाढ़ के बारा ग्राम के वार्ड 2 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मनोरमा देवी से हुई। मनोरमा बताती है कि पानी का पाइप फटने से पानी नहीं मिल पा रहा है।साथ ही इनको शौचालय बनवाने के लिए सरकारी लाभ भी नहीं मिल रहा है।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के पंचायत रामासाढ़ के बारा ग्राम के वार्ड 2 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विवेक कुमार से हुई। विवेक बताते है कि घर में पानी नहीं जाता है।पाइप फटने के कारण पानी की समस्या हो रही है। नया टोटी और नया पाइप लगवाना है
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बहराइच से विशाल सिंह की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अमरनाथ से हुई। अमरनाथ यह बताना चाहते हैं कि उनको कोई सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिला है।उनके ग्राम सभा में प्रधान के द्वारा काम नहीं कराया जा रहा है।रोड ,नाली ,खरंजा ,शौचालय का लाभ नहीं मिल रहा है।उनके गांव में विकास नहीं हो रहा है
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के सरानापुर से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता गुप्ता से हुई। सुनीता कहती है कि इनका सिलाई का दूकान है और कॉस्मेटिक का दूकान खोली है। सिलाई का कार्य में बारह से पंद्रह लड़कियाँ है। आर्डर ला कर सिलाई का काम होता है साथ ही सिलाई कोचिंग भी देती है।इन्हे सिलाई सेंटर का आईडिया ग्राम वाणी सुन कर आया। अब ये सिलाई सेंटर का विस्तार करना चाहती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जय शंकर से हुई। जयशंकर कहते है कि वो महाराष्ट्र में रिक्शा चलाते है। इन्होने औराई प्रखंड में ही रिक्शा ले कर चलाने का सोचा लेकिन इनके पास पैसे की कमी है।अगर इन्हे आर्थिक सहयोग मिलेगा तो ये रिक्शा ले लेंगे। रिक्शा लेने के लिए करीब अस्सी से नब्बे हज़ार रूपए की आवश्यकता पड़ेगी।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के जंगलपुर से हमारी संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से ख़ुशी से हुई। ख़ुशी कहती है कि वो सिलाई करना चाहती है
Information about how to apply for DID card
Transcript Unavailable.