सोमवार को टीकाकरण महा अभियान के तहत सदर प्रखंड अंतर्गत कुल 22 टीकाकरण सेंटर बनाए गए थे जिसमें 22 एएनएम और फैसलेटर को इस कार्य में लगाया गया था वही इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार झा ने बताया कि आज सदर प्रखंड अंतर्गत 22 सेंटर पर कुल 1560 टीके लगाए गए जिसमें तीनों प्रकार के टीके शामिल है। वही सभी टीकाकरण सेंटर का निगरानी हेल्थ मैनेजर रवि कुमार कर रहे थे और उन्होंने बताया कि लोगने स्वेच्छाक से आकर टीकाकरण सेंटर पर अपना टीका लगवा रहे थे।

सोमवार को यातायात थाना मुंगेर द्वारा कोरा मैदान चौक पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान वसूला गया ₹9000 इसकी जानकारी जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारी ने दिए उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट वाले वाहन चालक से जुर्माने की राशि वसूली गई और उन्हें रसीद भी दिया गया।

विश्व जनसंख्या दिवस को लेकर 10 जुलाई तक जिला भर में मनाया जाएगा दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा - 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस है ,जिला में शुरू होगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा एनएफएचएस 4 की तुलना में एनएचएफएस 5 2019 - 2020 के आंकड़े इस प्रकार से हैं - 1. परिवार नियोजन के लिए कोई भी साधन अपनाने वाले लोगों की संख्या 35.4% से बढ़कर 68.% हुई है। 2. परिवार नियोजन के लिए कोई भी आधुनिक साधन अपनाने वाले लोगों की संख्या 33.6% से बढ़कर 49.0% हो गई है। 3. परिवार नियोजन के लिए फीमेल स्टरलाइजेशन कराने वालों की संख्या 30.7% से बढ़कर 33.7% हो गई है। 4. परिवार नियोजन के लिए मेल स्टरलाइजेशन कराने वालों की संख्या 0.0% से बढ़कर 0.2% हुई है। 5.परिवार नियोजन के लिए आईयूडी,पीपीएयूडी साधन इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 0.3% से 0.6% हो गई है। 6. परिवार नियोजन के लिए पिल का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 0.3% से बढ़कर 3.1% हो गई है। 7.परिवार नियोजन के लिए कन्डोम इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 1.7% से बढ़कर 8.6% हो गई है। 8. परिवार नियोजन के लिए इंजेक्शन लगवाने वाली महिलाओं की कुल संख्या 0.4% से बढ़कर 1.1% हो गई है। इसके साथ ही परिवार नियोजन के लिए सुविधाओं में हुई सुधार 19.8% से बढ़कर 23.3% हो गया है।

जिला राष्ट्रीय जनता दल मुंगेर के पंचायतीराज प्रकोष्ठ का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन मुंगेर क्लब में आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निरंजन यादव ने किया। सम्मेलन के उद्घाटन कर्ता सह मुख्य वक्ता भारत सरकार के पूर्व मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव थे। वहीं सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र विद्यार्थी थे। राजद पंचायतीराज कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा पंचायतीराज व्यवस्था लोकतंत्र एवँ सरकार का दर्पण है।बिना पंचायतों को मजबूत किए विकास की कल्पना करना बेकार की बातें।आज पंचायतों के अधिकारों को वर्तमान केंद्र एवँ बिहार की NDA सरकार में छीना जा रहा है। पंचायतों को अधिकार देकर सत्ता का विकेंद्रीकरण करने के बजाय एक जगह केन्द्रीकरण कर रहा है NDA सरकार। आज देश के नौजवानों को अग्निपथ योजना के नाम से ठगने का काम कर रही है छात्रों युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेला जा रहा है। 2014 में छल से देश की सत्ता में आई मोदी सरकार ने जो युवाओं को हर साल 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी वह आज छलावा सहित हुआ है।पिछले 8 वर्षों से भारतीय रेलवे जो रोजगार के सबसे बड़ा अवसर प्रदान करता था उसको मोदी जी ने चंद अपने पूंजीपति मित्रों के हाँथों बेच दिया। 5 वर्षो से रेलवे में भेकेंसी बंद है। सेना में पिछले चार साल से भेकेंसी नहीं हो रही है हर साल 1.5 लाख जवान रिटार्यड हो रहे हैं उसके बदले में महज 4 साल के लिए 40 हजार युवाओं को अग्निवीर सेवा में बहाल करने जो युवा व रोजगार विरोधी नीति लाई है उसका हमारी पार्टी पुरजोड़ विरोध करती है। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से आज राजद पंचायतीराज राज प्रकोष्ट का सम्मेलन आयोजित किया गया इसी तरह सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष सम्मेलन करें। सदस्यता अभियान को और गति देने की जरूरत है तभी लक्ष्य को पूरा कर सकेगें। वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पंचायती राज के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र विद्यार्थी ने कहा कि राजद पंचायतीराज प्रकोष्ट के संगठन को और मजबूत करने की जरूरत है।हम चाहते हैं कि मुंगेर में पंचायती राज प्रकोष्ठ जिले के सभी प्रकोष्ठों से बेहतर व मजबूत संगठन बनकर उभरे।जिले के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को राजद के पंचायतीराज प्रकोष्ठों से जोड़ने व उन्हें अधिक से अधिक पदाधिकारी बनाने पर बल देना है। सम्मेलन में पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव दिनेश ठाकुर, नवल राय राजद मेन विंग के जिला अध्यक्ष देवकीनंदन आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर वरीय राजद नेता नरेश सिंह यादब,जिला उपाध्यक्ष प्रो विनय सुमन,प्रदेश महासचिव प्रमोद यादव,गजेंद्र कु हिमांशु, मो आसिफ वसीम राजेश रमन दिनेश यादव हजारों राजद के नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।

गुरुवार को मुंगेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 1575 लोगों की कोविड-19 जांच कराई गई एक पुरुष संक्रमित मरीज मिले इसकी जानकारी सिविल सर्जन आनंद शंकर शरण सिंह ने दिए उन्होंने बताया कि 1 नए मरीज के साथ एक्टिव मरीज की संख्या 4 पहुंच गई है। लो बूस्टर डोज अवश्य ताकि महामारी से बचे रहे।

बढ़ती महंगाई की वजह से गरीबों की जिंदगी मुश्किल में हाय रे हाय महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है हर दिन कुछ ना कुछ महंगा होता ही जा रहा है फिर चाहे वह पेट्रोल डीजल या रसोई गैस की कीमत हो या फिर कोई दूसरी वस्तु यदि बीते कुछ दिनों पर गौर करें तो डीजल और पेट्रोल की कीमतों में थोड़ा अंतर तो होता था लेकिन आज यह मामूली सी बात रह गई है जहां तक किसानों के लिए डीजल अनुदान की राशि होती थी वह भी आज के समय में किसानों को वक्त पर नहीं मिल रही है ऐसे में डीजल के दामों में बढ़ोतरी से सबसे ज्यादा किसान ही प्रभावित हो रहे हैं इसी तरह घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें वक्त बेवक्त बढ़ा दी जाती है जोकि रसोई गैस हर वर्ग के परिवारों की जरूरत है इसके बिना रसोई का काम संभव ही नहीं है रसोई गैस की कीमतों में निरंतर वृद्धि से आम लोगों का बजट दिन प्रतिदिन बिगड़ता ही जा रहा है घरेलू प्रयोग में आने वाले 1 सिलेंडर का मूल्य आज लगभग 1092 रुपए है। यह आम उपभोक्ताओं पर बुरा ही आर्थिक बोझ डालता ही जा रहा है गैस सिलेंडर की अनियंत्रित कीमत बड़ी चुनौती देती जा रही है इससे आम आदमी सबसे अधिक प्रभावित है बढ़ती महंगाई की वजह से गरीबों की जिंदगी मुश्किल में है ऐसे में केंद्र सरकार को आम उपभोक्ताओं को राहत देने की जरूरत है धन्यवाद

गुरुवार को सदर प्रखंड के मुंगेर ग्रामीण परियोजना के अंतर्गत विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया अन्नप्राशन दिवस के रूप में 6 माह के बच्चों को खीर से मुंह जूठा सेविका द्वारा कराया गया और बताया गया कि अब आप अपने बच्चे को उपहार के तौर पर दलिया ,दाल का पानी ,खिचड़ी ,इत्यादि दे सकते हैं ताकि बच्चे हिस्ट पुष्ट हो और किसी प्रकार की कोई बीमारी उन्हें ना सताए वही सेविका द्वारा यह भी बताया गया कि यह कार्यक्रम माह की 19 तारीख को होता था पर इस बार विभागीय निर्देशानुसार 23 तारीख को मनाया जा रहा है।

मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सदर प्रखंड के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चे एवं उनकी माता को आंगनवाड़ी सेविका द्वारा योगाभ्यास कराया गया इसकी जानकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुंगेर ग्रामीण सुष्मिता ने दी उन्होंने बताया कि हमारी आंगनवाड़ी सेविका आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने केंद्रों पर बच्चे एवं उनके माता को योगाभ्यास कराई और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के विषय में उन्हें जानकारियां दी।

मंगलवार को मत्स्य जीवी सहयोग समिति प्राइवेट लिमिटेड लल्लू पोखर सदर मुंगेर के अध्यक्ष एवं मंत्री पद के एक-एक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले लिए इस प्रकार से अध्यक्ष एवं मंत्री निर्विरोध घोषित किए गए जबकि सभी सदस्य निर्विरोध घोषित पहले से थे क्योंकि उनके खिलाफ कोई भी अभ्यर्थी अपना नामांकन दाखिल नहीं किए थे। अध्यक्ष पद पर नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत के वर्तमान सरपंच पति राजेंद्र मंडल निर्विरोध घोषित हुए तो मंत्री पद पर छोटे लाल साहनी निर्विरोध घोषित हुए इसकी जानकारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने दिए।

रविवार को सदर प्रखंड अंतर्गत तारापुर दियारा पंचायत के सिल्हा दास टोला बुद्धा फाउंडेशन से नवजात शिशु को पोलियो की खुराक पिलाकर बीजेपी नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बी एम अमरेश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार झा बीजेपी नेता छवि सुमन ,मुकेश कुमार यूनिसेफ के मदन कुमार संयुक्त रूप से टीम रवाना किया मौके पर श्री अमरेश ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र वासियों से यह कहना चाहता हूं कि अपने बच्चों की पोलियो को खुराक अवश्य पिलाएं श्री झा ने कहा कि पोलियो हद तक खत्म हो चुकी है पर हमें अभी भी अपने बच्चे को पोलियो की खुराक अवश्य पिलानी है ताकि पोलियो हमसे दूर रहे। उपस्थित आंगनवाड़ी सेविका अर्चना कुमारी आशा एवं पोलियो सुपरवाइजर देवेंद्र मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे।