बुधवार को सदर प्रखंड अंतर्गत नौवागढ़ी इलाके मे 12:00 बजे दिन से 9:00 बजे रात तक बिजली का कोई अता पता नहीं परेशान दिखे उपभोक्ता वहीं उपभोक्ता मनोज कुमार ने बताया कि सरकार एक और बोलते हैं 24 घंटे बिजली देने की बात पर 1 दिन में 10 घंटे से अधिक बिजली गुम है। यह रवैया बिजली का बराबर की है। कभी 10 घंटे तो कभी 2 घंटे कभी 1 घंटे हम लोग काफी परेशान रहते हैं। बिजली की यही रवैया बनी हुई है। वही मौके पर उपस्थित उपभोक्ता मनोज कुमार, विजय कुमार, रानी देवी ,पिंकी देवी ,राजकुमार, इत्यादि लोगों ने इसकी जानकारी दी

मंगलवार को यातायात थाना मुंगेर द्वारा एक नंबर ट्रैफिक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें खासकर दो पहिया वाहन का जांच किया गया जिनके पास हेलमेट नहीं था वैसे वाहन चालक से जुर्माने की राशि वसूली गई जिसमें 8 वाहन चालक धराए उनसे 8000 वसूला गया । और उन्हें रसीद देकर छोड़ दिया गया

मुंगेर, 28 जून। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत और राष्ट्रीय कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को कालाजार उन्मूलन में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को मुंगेर स्थित आईएमए हॉल में एकदिवसीय जिलास्तरीय रिव्यू मीटिंग और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुंगेर के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. आनंद शंकर शरण सिंह, डीपीएम नसीम रजि, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डब्ल्यू एचओ के जोनल कॉर्डिनेटर, केयर इंडिया के डीपीओ, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी संजय कुमार विश्वकर्मा, जिला वेक्टर बोर्न डिजिज कंसलटेंट पंकज कुमार प्रणव सहित जिला के सभी पीएचसी/सीएचसी से आए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल मुंगेर की नर्सिंग स्टाफ और विभिन्न प्रखंडों में कार्य करने वाले वेक्टर बोर्न डिजिज अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

हीरो राजन कुमार के पुत्र राजवीर राजन सिंह ने महाराष्ट्र मैट्रिक परीक्षा में 90% अंक हासिल करके सफलता हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर राजवीर को दिल से बधाई देने का तांता लगा हुआ है। एसएससी बोर्ड में अपनी मेहनत, आईक्यू के बल पर इन्होंने 90 प्रतिशत मार्क्स हासिल किया, जो कि कावेरी सोसाइटी, इंद्रायणी और कृष्णा में इनका रैंक टॉप का है। गौरतलब है कि राजवीर राजन सिंह की मां कल्पना मुम्बई की विख्यात क्रिमिनिल लॉयर हैं, जो बड़े चैलेंजिंग केस देखती हैं। इनके पिताजी अंतरराष्ट्रीय कलाकार हैं। राजवीर राजन सिंह में कई खूबियां हैं, यह बचपन से अपने पिता को शूटिंग एवं चार्ली चैपलिन के लाइव शो के दौरान सपोर्ट करते रहे हैं। जिसकी वजह से इनके अंदर एक कलाकार भी रहता है। इनके द्वारा अभिनीत हिंदी फिल्म नमस्ते बिहार हिट रही है। राजवीर सिंह ने कई बड़े स्टेज शोज़ भी किए हैं जिनमे जिया अवार्ड्स 2019 उल्लेखनीय है जिसमे उन्होंने को-होस्ट के रूप में परफॉर्म किया, लोगों ने बहुत सराहा। स्टेज, नाटक, ड्रामे में भी वह काम करते रहे हैं।

मंगलवार को सदर प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग समिति लल्लू पोखर मुंगेर के निर्विरोध नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र मंडल, मंत्री सह कोषाध्यक्ष छोटे लाल साहनी एवं प्रबंधन समिति के सभी सदस्य को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार द्वारा निर्वाचित प्रमाण पत्र दिया गया वही मौके पर उपस्थित अध्यक्ष एवं मंत्री सह कोषाध्यक्ष ने कहे कि यह जीत हमारी नहीं हमारे तमाम सहयोगियों की जीत है। हम लोगों ने जो प्रयास किया था वह सफल हुआ आज हम सभी लोग निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हमें काफी खुशी मिल रहा है। आज मैं अपने तमाम समाज के साथियों को यह संदेश देना चाहता हूं आपने जो प्रयास किया था वह सफल हुआ अब मैं आपके दुख सुख में हर हमेशा साथ रहने का काम करूंगा और हमसे जो हो सकेगा उस कार्य में हम खरे उतरने का काम करूंगा।

मंगलवार को मुंगेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 1587 लोगों की कोविड-19 जांच कराई गई जिसमें 4 नए संक्रमित मरीज पाए गए इसकी जानकारी सिविल सर्जन आनंद शंकर शरण सिंह ने दिए उन्होंने बताया कि लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। जिले में दिन पर दिन कोविड-19 संक्रमित मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं।

नगर निगम प्रशासन द्वारा चुबाग में आज सड़क को स्थाई एवं अस्थाई तौर पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया ।इस अभियान का नेतृत्व नगर आयुक्त निखिल धनराज निप्पणीकर ने किया। जेसीबी द्वारा स्थाई और अस्थाई दुकानों को हटाया गया ।वहीं कई मानव बल द्वारा अस्थाई बांस, बल्ला एवं चौकी को भी हटाया गया। इस अभियान में कासिम बाजार थाना प्रभारी, अतिक्रमण प्रभारी दिनेश यादव ,सफाई प्रभारी राहुल कुमार, कारेलाल आदि शामिल थे।

यूको आरसेटी के सभागार में गौ पालन एवं वर्मी कंपोस्ट निर्माण पर 10 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन यूको आरसेटी के डायरेक्टर गौतम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रोग्राम में सिंघिया ,शंकरपुर ,चंडीस्थान और बरियारपुर क्षेत्र के कुल 35 पुरुष तथा महिलाओं ने भाग लिया। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का प्रशिक्षक प्राची कुसुम है। मौके पर फैकल्टी देवेंद्र कुमार ,अकाउंटेंट सनी कुमार एवं कुणाल राज समेत सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

सोमवार को सदर प्रखंड के सभागार में पंचायत स्थाई समिति गठन को लेकर मुखिया एवं पंचायत सचिव को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुमित कुमार ने किए और उन्होंने बताया कि पंचायत में कुल 6 समितियों का गठन करना है वही इस प्रशिक्षण में उपस्थित सभी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव शंभू शरण सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

मुंगेर लगून हुंडई शोरूम में सोमवार के दिन शाम 7:00 बजे लीम दलिट लाइफ कार हुंडई वेन्यू की लॉन्चिंग धूमधाम से की गई इस कार्यक्रम में एसबीआई के निलेश कुमार एचडीएफसी बैंक से राकेश कुमार एक्सिस बैंक से अमित कुमार महिंद्रा फाइनेंस से मोहम्मद शाहिद और अन्य गणमान्य व्यक्ति अतिथि के साथ मिलकर कार का अनावरण किया गया शोरूम अधिकारी अजय सिंह एवं मनोज सिन्हा समेत अमरेंद्र कुमार सिंह कुमार रवी भास्कर निलेश कुमार संजीव कुमार एवं श्वेता कुमारी भी उपस्थित थे शोरूम के अधिकारी अजय सिंह ने नई बेन्यू के डिजाइन और फीचर्स में कई तरह के बदलाव किए गए हैं इसके बारे में जानकारी दिए जैसे इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल 1.0 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल के साथ इंजन ऑप्शन के साथ पावरड्राइव सीट गूगल के माध्यम से ऑटोमेटिक घर तक का रास्ता गाइड करने की सुविधा इस गाड़ी में सभी गाड़ियों का अपेक्षा बहुत सारी सुविधा दी गई है प्रारंभिक मूल्य 7.53 लाख से शुरू है टेस्ट ड्राइव के लिए मुंगेर में उपलब्ध है