शनिवार को सरकारी निर्देशानुसार सदर अंचल के अंतर्गत चार थाने में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें मुफस्सिल ,नया रामनगर, कोतवाली ,एवं कासिम बाजार ,थाना शामिल है। वही नया रामनगर थाना अध्यक्ष कौशल कुमार द्वारा बताया गया कि हमारे यहां जनता दरबार में आए मामले का हमने अपने स्तर से निष्पादन किया किन्ही को कोई कठिनाई नहीं होने दी लोग संतुष्ट होकर अपने घर वापस गए।

बता दे कि शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस द्वारा इटहरी गांव में छापेमारी की गई जहां से इटहरी गांव निवासी भिखारी सिंह को 6 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया इसकी जानकारी उत्पाद पुलिस में तैनात एसआई खुशबू कुमारी ने दी।

शनिवार को कृष्ण सेतु पथ पर कटारिया दूध फैक्ट्री के पास ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पथ को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे लोगों का कहना था इन दिनों रोज घटना हो रही है गाड़ी तेज रफ्तार में चलने के कारण इस तरह की घटना होती है वहीं जिला प्रशासन द्वारा समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया गया।

शनिवार को मुंगेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जांच के दौरान एक साथ 5 कोविड-19 संक्रमित मरीज पाए गए जोरदार धमाका बता दें कि शनिवार को मुंगेर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में जांच के दौरान पांच नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इसकी जानकारी सिविल सर्जन सदर अस्पताल मुंगेर द्वारा दिया गया

शुक्रवार को सदर प्रखंड अंतर्गत नवागढ़ी दक्षिणी पंचायत के कंनपुर चेक पोस्ट के पास जुगाड़ गाड़ी एवं बरियारपुर की ओर से आ रही मोटरसाइकिल आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया वही नया रामनगर थाना की मदद से घायल युवक को इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया घायल युवक की पहचान भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना अंतर्गत मिरठी गांव निवासी हुई है।

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की मिली जानकारी अनुसार मुंगेर सदर अस्पताल के नए सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय बने इसकी जानकारी देते हुए श्री सहाय ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार हमें यह पद मिला है। मैं अपने तमाम स्वास्थ्य साथियों को यह संदेश देना चाहता हूं कि आप लोग का साथ चाहिए तभी अस्पताल की विधि व्यवस्था अच्छी रहेगी।

शुक्रवार को यूको आर सेटी के सभागार में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 15 दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त हो गया वही प्रशिक्षण समाप्त के उपरांत प्रतिभागी को प्रमाण पत्र निर्गत किया गया वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलडीएम मुंगेर नवीन कुमार एवं जीएम डीआईसी मुंगेर मुख्य रूप से उपस्थित थे जबकि प्रशिक्षक के रूप में अर्जुन प्रसाद सिंह एवं मुकेश कुमार उपस्थित थे उन्होंने बताया कि इन लोगों का प्रशिक्षण संग्रहालय मुंगेर में चल रहा था जो आज समाप्त हो गया इन्हें यूको आर सेटी के डायरेक्टर द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया जा रहा है।

मुंगेर विश्वविद्यालय में शीघ्र पीजी की पढ़ाई तथा शोध आरंभ करने, अनुकंपा आश्रितों को नियुक्ति पत्र देने, परीक्षा विभाग को सुधारने तथा अनियमित सत्रों को नियमित करने की मांग को लेकर को छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय अध्यक्ष करण कुमार के नेतृत्व में विश्वविद्यालय मुख्यालय में प्रदर्शन किया। इस क्रम में छात्र राजद कार्यकर्ता विश्वविद्यालय के समक्ष प्रदर्शन किए और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जबकि सभी कार्यकर्ता अपनी मांगों से संबंधित तख्तियां अपने-अपने हाथों में थाम रखे थे। इस मौके पर करण कुमार ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय में समस्या ही समस्या है। जिसका समाधान विश्वविद्यालय की स्थापना के 4 साल बीत जाने के बावजूद अब तक नहीं हो पाया है। इसके कारण विद्यार्थियों को छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए विश्वविद्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। इस प्रकार इन चार साल में विश्वविद्यालय एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाया है। अवतक विश्वविद्यालय में पीजी विभाग तक नहीं खुल पाया है, फलस्वरुप यहां के विद्यार्थियों को स्नातक के बाद उच्च शिक्षा के लिए देश के अन्य विश्वविद्यालयों का रुख करना पड़ता है।

मुंगेर, 30 जून। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम 2025 के तहत अब मिस्ड कॉल पर टीबी मरीजों को पूरी जानकारी मिलेगी । इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने 1800 - 116666 टॉल फ्री नंबर जारी किया है। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करते ही टीबी मरीजों को पूरी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इस साथ ही इस टॉल फ्री नंबर पर कॉल करके टीबी के मरीज अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। जिला स्वास्थ्य समिति मुंगेर के जिला कार्यक्रम प्रबंधक नसीम रजि ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि सन 2025 तक देश को टीबी के संक्रमण से मुक्त कर दिया जाए। लेकिन यह तभी संभव है जब सभी लोग मिलजुल कर टीबी को जड़ से खत्म करने में अपना सहयोग दें। भारत सरकार के द्वारा टीबी की अधिक से अधिक जानकारी लोगों को उपलब्ध कराने के लिए एक टॉल फ्री नंबर भी जारी किया है जिस पर कॉल न करके सिर्फ मिस्ड कॉल पर ही टीबी से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय देश की सबसे गंभीर बीमारी समझी जाने वाली टीबी के उन्मूलन के लिए अब मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए टॉल फ्री नंबर जारी किया है।

डॉ पवन अग्रवाल पर एक मोटिवेशनल सांग हुआ रिकॉर्ड, जल्द बनेगा वीडियो इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर डॉ पवन अग्रवाल पर एक बेहतरीन गीत आज मुम्बई में रिकॉर्ड कर लिया गया। इस गाने का कॉन्सेप्ट हीरो राजन कुमार का है।अल्बम डॉ पवन अग्रवाल के संगीतकार और गायक राकेश त्रिवेदी हैं जबकि गाने को राजवीर आर सिंह ने लिखा है। यह गाना आर्ट मूवी स्टूडियो पर रिलीज किया जाएगा। आर्ट मूवी स्टूडियो प्रस्तुत अल्बम डॉ पवन अग्रवाल में पवन अग्रवाल की जीवनी और उनके कारनामे का वर्णन किया गया है। जल्द ही इसका वीडियो भी बनाया जाएगा। वीडियो डायरेक्टर कौशल किशोर होंगे। श्यामला म्युज़िक द्वारा प्रोड्यूस इस एल्बम के वीडियो की जिम्मेदारी संजीत के संगम की है। इस एल्बम के लिए एजीआई फैमिली और बाफ्टा टीम का धन्यवाद किया गया है।