शराबबंदी को सख्त बनाने के उद्देश्य से जिले में उत्पाद विभाग और जिला पुलिस द्वारा पिछले तीन दिनों से लगातार सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।उत्पाद विभाग के थाना अध्यक्ष सह उपताद निरीक्षक पियूष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर तीन तस्कर और दस शराबी को रंगेहाथ धर दबोचने में सफलता हासिल की। इस बाबत उत्पाद थाना अध्यक्ष ने बताया कि सदर प्रखंड के पचना हट्टी में की गई छापामारी के दौरान वहां से तीन शराब तस्करों को बीस लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर ली। गिरफ्तार किए गए तस्करों में पचना हट्टी गांव के नरेश केवट , नंदलाल केवट और वरुई गांव के जीव लाल मांझी बताया गया है। उधर इसी टीम ने शहर के हसनगंज और जमालपुर मुहल्ले में भी छापामारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान हसनगंज से छह और जमालपुर मोहल्ला से 4 शराबियो को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराबियों का ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई। जांच के दौरान इन सबों द्वारा अत्याधिक मात्रा में शराब पीने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर बरामद शराब को जब्त कर लिया गया। जबकि तीनो को बाद में जेल भेज दिया गया। उधर गिरफ्तार सभी दस शराबियो को जुर्माना हेतु कोर्ट में प्रस्तुत किया जा रहा है।उधर छापामारी के दौरान बरामद अर्ध निर्मित शराब को पुलिस ने घटना स्थल पर ही नष्ट कर दी।

शहर के दाल कुंआ खांड पर मुहल्ले में तीन सहोदर भाइयों के बीच संपत्ति बटवारा के विवाद को लेकर दो छोटे भाइयों ने अग्रज 50 वर्षीय उमेश प्रसाद को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।घायल व्यक्ति को पड़ोसियों की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। घायल व्यक्ति खांड पर मौहल्ला निवासी स्व गौरी शंकर प्रसाद के पुत्र बताए गए है।जहां घायल की हालत गंभीर रहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया। इस बाबत घायल व्यक्ति के पड़ोसियों ने बताया कि घायल उमेश प्रसाद के दो छोटे भाई शेखपुरा से बाहर रहते हैं।तीनो भाईयो के बीच संपत्ति का बंटवारा किया गया था।लेकिन संपति बटवारे में सबों को हिस्सा बराबर बराबर न मिलने के कारण दोनो छोटे भाइयों में असंतोष उत्पन्न हो गया। इसी को लेकर पहले भाईयो के बीच नोकझौंक होने के बाद दोनो भाईयो ने लाठी से हमला बोलकर उन्हे घायल कर दिया। घटना के संबंध में घायल द्वारा पुलिस से अपने सहोदर दो भाई के विरुद्ध शिकायत की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी रोहतास में पंजीयन कराकर ही कोविड-19 जांच की जा रही है उसके बाद तब डॉक्टर साहब के पास इलाज के लिए भेजा जा रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि आप सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए आप 2 गज की दूरी बनाए रखें और टोकन लेकर ही अपने नंबर में लगकर ही दवा ले

बीती मध्य रात्रि आंधी और पानी से बिजली का तार गिरने के कारण उसकी चपेट में आने से एक महिला की भी जान चली गई।शनिवार को आधी रात को आंधी और पानी का हाल रहा। इस वजह से मौसम का मिजाज बदला है। इसी बीच शेखपुरा नगर परिषद के जमालपुर मोहल्ला में कारू महतो उर्फ जंगली महतो की पत्नी 50 वर्षीय सुमा देवी की मौत बिजली का करंट लगने से हो गई। इस संबंध में परिवार वालों ने बताया कि आंधी और बारिश के बाद रविवार की अहले सुबह में महिला अपने मवेशी को देखने के लिए निकली थी। इसी बीच जमालपुर कंधा में रोड पर गिरे 440 बोल्ट के बिजली तार के चपेट में महिला आ गई और करंट लग गया। मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया। किसी ने उसे नहीं देखा। सुबह में जब लोग देखे तो महिला को लाश को वहां से लाया गया। महिला की मौत के बाद घर परिवार में दुख का माहौल है। सभी लोगों ने बिलखते में लगे हुए हैं। वहीं महिला के करंट से मौत होने के बाद पुलिस विभाग को भी सूचना दी गई है और बिजली विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा मृतक महिला के परिवार को मुआवजा देने की मांग की जा रही है। इस घटना में जहां करंट लगने से महिला की मौत हो गई । म करंट की चपेट में जब महिला आई तो कुत्ते ने बचाने का प्रयास किया। वही कुत्ते के भौंक कर शोर मचाने के बाद लोगों का ध्यान उधर गया तो लोग उधर गए देखें कि महिला की मौत हो चुकी है । घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृत महिला की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दी। घटना की खबर मिलने के बाद नगर परिषद और विधुत विभाग के लोग भी जमालपुर मौहल्ला पहुंचकर आंधी - पानी के कारण बिजली के तार टूटने के कारण महिला की हुई मौत का जायजा लेने में जुट गए। मालूम हो कि मध्य रात्रि को अचानक तेज आंधी और वर्षा के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति घंटो ठप्प रही।

सदर प्रखंड के कामता गांव में कबड्डी टूर्नामेंट का तीसरा सीजन शुरू हुआ। शनिवार के रात्रि टूर्नामेंट का उद्घाटन बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार द्वारा किया गया। विधायक ने उद्घाटन अवसर पर सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और उन्हें अपना बेहतर प्रदर्शन करने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ उद्घाटन समारोह में हथियावां पैक्स अध्यक्ष सियाराम सिंह, युवा नेता सत्यजीत कुमार, गौरव कुमार, पिंटू सिंह ,सोनू कुमार ,विभूति सिंह, शशि रंजन मुंशी जी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। उद्घाटन मैच कामता और नालंदा के बीच खेला गया। इसमें कामता ने 38 अंक अर्जित किए और 15 अंक अर्जित करने वाले नालंदा को पराजित किया। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीम भाग ले रही है टूर्नामेंट में रेफरी का कार्य करने वाले राकेश कुमार, गौरव कुमार, नीरज कुमार और शरद कुमार हैं। दूसरा मैच दरियापुर और जमुई के बीच खेला गया ।इसमें दरियापुर ने 20 अंक प्राप्त कर 16 अंक प्राप्त करने वाले जमुई को पराजित किया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत एझी गांव स्थित एक कुएं से एक 55 वर्षीय महिला रेखा देवी की लाश बरामद की गई।मृतका गांव के दशरथ प्रसाद की पत्नी बताई गई है। ग्रामीणों ने बताया कि महिला गांव के ही सरकारी स्कूल में रसोइया के रूप में काम करती थी। इस बाबत कोरमा थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि महिला बीती देर शाम गांव के कुंए से पानी लेने गई थी।उसी दौरान पाव फिसल जाने के कारण महिला कुंए में जा गिरी। बाद में बीती रात्रि महिला की लाश को ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया। रविवार की सुबह कोरमा थाना के पुलिस पदाधिकारी निरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस गांव पहुंचकर मृत महिला की लाश को जब्त कर ली और उसे पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में एक यूडी केस स्थानीय थाना में अंकित किया गया है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

पिछले दिन अखबार के सुर्खियों में चर्चित रहे बरबीघा प्रखंड के मालदह पंचायत अंतर्गत फेदालीबीघा गांव में आयोजित होने वाले महायज्ञ में गांव के अनुसूचित जाति के लोगों को छुआछूत की भावना को लेकर न शामिल होने देने के निर्णय को रविवार के दिन 22 मई से शुरू हुए यज्ञ में ग्रामीणों ने पूर्व के निर्णय को धत्ता बताकर आपस में मिलजुल कर प्रेम भाईचारे के साथ शामिल हुए। 30 मई तक चलने वाले इस लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में अनुसूचित जाति की बेटियां अपने अपने माथे पर कलश लेकर कलश यात्रा में शामिल हुई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

रविवार के दिन शेखपुरा - बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर मिर्जापुर गांव के समीप एक बेकाबू ट्रक और बाईक के बीच आमने सामने की टक्कर में बाईक पर सवार एक 52 वर्षीय महिला कंचन देवी की मौत हो गई।जबकि बाईक चला रहा मृत महिला का 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार मामूली रूप से घायल हो गया। घटना में युवक बाल बाल बच गया। मृत महिला जमुई जिला के निवासिन और पेशे से शिक्षिका बताई गई है। इस हादसे में मृतक शिक्षिका की पहचान जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचमहुआ गांव के निवासिन के रूप में की गई है।इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक शिक्षक का के पुत्र प्रिंस कुमार ने बताया कि पंचमहुआ गांव से वे बिहार शरीफ अपनी व्यक्तिगत काम से जा रहे थे। बाइक पर उनकी मां सवार थी। इसी दौरान बरबीघा के मिर्जापुर गांव में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और दोनों सड़क पर गिर गए। मां के सर में गंभीर चोट लगी जिसके बाद मां की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद बरबीघा थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक मो असलम खान के नेतृत्व में पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृत महिला की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

उच्च विद्यालय आलमपुर में बाल विवाह के ऊपर चर्चा की गई जिसमें जहांआरा जी ने बताया कि बाल विवाह नहीं करना चाहिए बाल विवाह होने से लड़का और लड़कियों की पढ़ाई नहीं होती है और 1 साल के अंदर लड़कियों को मां बनने की संभावना होती है और लड़कों को काम करने लगते हैं जिसमें वह बहुत कमजोर हो जाते हैं और कम उम्र में शादी करने से बच्चा और बच्चियों का भी बहुत भारी नुकसान होता है

ग्राम पंचायत देवडीही में ई श्रम कार्ड आयुष्मान कार्ड पैन कार्ड इत्यादि का कैंप लगाकर वंचित समुदाय आदिवासी मुस्लिम अनुसूचित जाति एवं समस्त जनता गण को ई श्रम कार्ड और आयुष्मान कार्ड का कैंप लगाकर बनाया जा रहा है