राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित के मद्देनजर यहां स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग की संख्या बढ़ा दी है। स्वास्थ विभाग द्वारा प्रतिदिन 1500 से ज्यादा सैंपल की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने बुधवार को जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत बेलछी गांव में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के सभी एक सौ बालिकाओं का सैंपल जांच के लिए लिया स्वास्थ्य कर्मियों की टीम विद्यालय में बालिकाओं के नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंची थी । जहां बालिकाओं के आंख कान दांत नाक आदि की देखभाल के अलावा उनके वजन की भी मापी की गई । आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना जांच को लेकर जिले के सभी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर अस्पताल के अलावा सभी प्रखंड मुख्यालय में संचालित प्रमाण पत्र बनाने के आरटीपीएस काउंटर जिला निबंधन कार्यालय पर आने वाले लोगों की अनिवार्य रूप से कोरोना जांच की जा रही है। पिछले सोमवार 21 जून को 4 महीने के बाद जिले में एक कोरोना मरीज मिला था। जो अब पूरी तरह स्वस्थ हो गया है पिछले एक सप्ताह में जांच के दौरान कोई भी पॉजिटिव सामने नहीं आया है। जांच का काम आरटीपीसीआर के साथ साथ रैपिड एंटीजन किट के साथ किया जा रहा है। स्वास्थ विभाग द्वारा लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक करने का काम ही किया जा रहा है। इसके अलावा युद्ध स्तर पर टीकाकरण का कार्य चलाया जा रहा है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
जिला में कोविड संक्रमण को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के निर्देश के आलोक में सोमवार को कोविड टीकाकरण महाअभियान के रूप में जिले के 113 केंद्र पर चलाया गया। जिसमें 57 स्कूल को भी चिन्हित किया गया। डीएम के निर्देश में कोविड टीकाकरण को प्राथमिकता दिए जाने के कारण इस जिला की रेंकिंग कोविड रैंकिंग में काफी अच्छी है। सभी सत्र का पर्यवेक्षण कराया गया। प्रमंडलीय स्तर से दीपक कुमार के द्वारा चेवाड़ा एवं शेखपुरा प्रखंड का एवं राज्य स्तरीय अदिति कुमारी द्वारा चेवाड़ा बरबीघा एवं शेखपुरा साथ ही अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ साजिद हुसैन जिला सामुदायिक उत्प्रेरक प्रभाष पांडेय एवं यूनिसेफ के प्रतिभा झा के द्वारा विभिन्न सत्र का पर्यवेक्षक उपरांत सांध्यकालीन समीक्षात्मक बैठक सिविल सर्जन की अध्यक्षता में भाग लिये। सोमवार को जिला भर में लगभग 4000 लोगो को टीकाकृत किया गया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
4 महीने के लंबे अंतराल के बाद शेखपुरा में एक बार फिर से कोरोना के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में कार्य करना शुरु कर दिया है । जांच में जिले के बरबीघा क्षेत्र से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया । इसके बाद सिविल सर्जन डॉक्टर पृथ्वीराज में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर इस संबंध में सभी को मिशन मोड में काम करने की हिदायत दी । सिविल सर्जन ने कोरोना के टेस्टिंग बढ़ाने के साथ-साथ टीकाकरण कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन ने जिले के महादलित और स्लम बस्तियों के अलावा ईट भट्टों पर कार्य करने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से प्राथमिकता के आधार पर टीकाकृत करने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय के बाद जिले में कोरोना का एक मरीज मिला है । जिसे होम आइसोलेशन में रखते हुए सभी प्रकार के एहतियात बरते हुए उसके संपर्क में आने वाले लोगों की टेस्टिंग की गई। इसके अलावा सभी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अधिक से अधिक लोगों के टेस्टिंग का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों टीकाकरण के कई मानदंडों पर जिला का रैंकिंग नीचे खिसक गया है। इसे पुनः ऊपर लाने का निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया। सिविल सर्जन जीएनएम और एएनएम के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें होने वाले कठिनाइयों को दूर करने का भरोसा दिलाया। सिविल सर्जन ने बताया कि रविवार से शुरू किए गए पल्स पोलियो अभियान के दौरान अभी तक 85% से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा चुकी है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी रोहतास में पंजीयन कराकर ही कोविड-19 जांच की जा रही है उसके बाद तब डॉक्टर साहब के पास इलाज के लिए भेजा जा रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि आप सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए आप 2 गज की दूरी बनाए रखें और टोकन लेकर ही अपने नंबर में लगकर ही दवा ले
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
कोरोना टीकाकरण के सुचारू तरीके से संचालन को लेकर जिला कोविड कोल्ड चैन के प्रबंधक परमानंद कुमार को राज्य स्तर पर सम्मानित किया। गया राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राज्य स्तर पर परमानंद कुमार के कोरोना टीकाकरण के क्रम में योगदान की चर्चा की । इसे ई-विन नेटवर्क पर अद्यतन जानकारी और कोविड पोर्टल पर लगातार रिपोर्टिंग को लेकर उन्हें मुक्त कंठ से सराहना मिली । इस अवसर पर राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एनके सिन्हा यूएनडीपी राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ कुणाल आदि उपस्थित थे। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।