राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित के मद्देनजर यहां स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग की संख्या बढ़ा दी है। स्वास्थ विभाग द्वारा प्रतिदिन 1500 से ज्यादा सैंपल की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने बुधवार को जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत बेलछी गांव में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के सभी एक सौ बालिकाओं का सैंपल जांच के लिए लिया स्वास्थ्य कर्मियों की टीम विद्यालय में बालिकाओं के नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंची थी । जहां बालिकाओं के आंख कान दांत नाक आदि की देखभाल के अलावा उनके वजन की भी मापी की गई । आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना जांच को लेकर जिले के सभी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर अस्पताल के अलावा सभी प्रखंड मुख्यालय में संचालित प्रमाण पत्र बनाने के आरटीपीएस काउंटर जिला निबंधन कार्यालय पर आने वाले लोगों की अनिवार्य रूप से कोरोना जांच की जा रही है। पिछले सोमवार 21 जून को 4 महीने के बाद जिले में एक कोरोना मरीज मिला था। जो अब पूरी तरह स्वस्थ हो गया है पिछले एक सप्ताह में जांच के दौरान कोई भी पॉजिटिव सामने नहीं आया है। जांच का काम आरटीपीसीआर के साथ साथ रैपिड एंटीजन किट के साथ किया जा रहा है। स्वास्थ विभाग द्वारा लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक करने का काम ही किया जा रहा है। इसके अलावा युद्ध स्तर पर टीकाकरण का कार्य चलाया जा रहा है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।