मैं सामुदायिक संवाददाता आशीष कुमार आज चेनारी प्रखंड के मल्हिपुर पंचायत के नायकपुर गांव में आयुष्मान कार्ड के बारे में दिया गया जानकारी l

Transcript Unavailable.

देश में हर साल 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है ! यह संविधान ही है जो हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है। जहां संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं, वहीं इसमें दिए मौलिक कर्तव्य में हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाते हैं। 26 नवंबर 1949 का दिन आजाद भारत के इतिहास का बड़ा ऐतिहासिक दिन था!

मैं प्रिंस कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत हैं रोहतास जिला प्रखंड चेनारी के कृषि विभाग में जितने भी चेनारी प्रखंड के किसान भाई है बीज लेने के लिए ऑनलाइन किए थे अपना ओटीपी दिखाकर बीज ले सकते हैं। गेहूं का बोरिया में थोड़ा दिक्कत है कि सारी बोरिया फटा हुआ है जिससे किसानों को घर ले जाने में बीज बर्बाद हो रहा है अधिकारियों से निवेदन करता हूं कि अगली बार ऐसा ना हो ताकि किसान सुरक्षित बीज घर ले जाकर अपना बुवाई कर सकते हैं।

Transcript Unavailable.

कैमूर के क्षेत्र में महिला एवं पुरुष को मोबाइल वाली के बारे में जानकारी दिया गया।

कैमूर भभुआ के क्षेत्र में मोबाइल वाणी के बारे में ग्रामीण लोगों को बताया गया इस मोबाइल वाली के माध्यम से सरकारी योजना की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपना समस्या रिकॉर्ड कर सकते हैं अन्य तमाम जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

भारत आज खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर है, लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था, एक समय ऐसा भी देश खैरात में मिले अमेरिका के सड़े हुए गेहूं पर निर्भर था। देश की इस आत्मनिर्भरता के पीछे जिस व्यक्ति की सोच और मेहनत का परिणाम है मनकोम्बु संबासिवन स्वामिनाथन जिसे बोलचाल की भाषा में केवल स्वामीनाथन के नाम से जाना जाता था। कृषि को आत्मनिर्भर बनाने वाले स्वामीनाथन का 28 सितंबर 2023 को 98 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका जन्म 7 अगस्त 1925, को तमिलनाडु के कुम्भकोण में हुआ था। स्वामीनाथन को देश में हरित क्रांति का जनक कहा जाता है, जिन्होंने देश की कृषि विकास में अहम योगदान माना जाता है। कृषि सुधार और विकास के लिए दशकों पहले दिए उनके सुझावों को लागू करने की मांग आज तक की जाती है। हालिया कृषि आंदोलन के समय जब देश भर के किसान धरने पर थे तब भी स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग उठी थी, जिसे सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया, जबकि यह वही सरकार है जिसने चुनावों के पहले किसानों को वादा किया था कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का वादा किया था।

कैमूर जिला रामपुर प्रखंड में मोबाइल वाणी का जानकारी दिया गया जिसमें अनेको लोग शामिल रहे धन्यवाद

मैं सामुदायिक संवाददाता - आशीष कुमार जिला-रोहतास से आज चेनारी जन-अधिकार केंद्र ऑफिस पर मोबाइल वाणी के बारे मे बैठक रखा गया और सभी लोगों से टोल फ्री नंबर पर कॉल भी करवाया गया l