शुक्रवार की सुबह जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशोखर गांव स्थित बघार में बोरिंग से खेत में लगी फसल का पटवन करने के दौरान बिजली का करंट लगने से एक 36 वर्षीय युवक और किसान रंजीत बिंद की मौत हो गई।मृतक कुशोखर गांव निवासी महेंद्र प्रसाद बिंद का पुत्र बताया गया है।सूत्रों ने बताया कि बोरिंग में लगे बिजली मोटर के करंट युक्त तार से युवक का शरीर स्पर्श हो जाने के कारण युवक बिजली करंट के चपेट में आ गया।युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।फिर भी घर वाले युवक को अचेतावस्था समझकर उसे इलाज हेतु शेखपुरा स्थित एक निजी क्लीनिक में लाया। जहां चिकित्सक द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया। बाद में मृतक का शव लेकर परिवार वाले सदर अस्पताल पहुंचे। जहां पुलिस ने युवक की लाश को जब्त कर ली। साथ ही उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दी। इस बाबत ग्रामीण सुजीत कुमार ने कहा कि बिजली का तार जर्जर रहने के कारण घटना घटी। मृतक काफी गरीब परिवार का है। इन्हे एक दुधमुंहा बालक सहित 4 बच्चे है।जिसका भरण पोषण करना विधवा को मुश्किल हो जायेगा। सरकार से मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग इन्होंने जिला प्रशासन से की है। घटना के बाद युवक के घर वालों का रोते रोते बुरा हाल हो गया है। जबकि इस घटना में गांव के एक युवक की आकस्मिक मौत के बाद पूरे कुशोखर गांव में मातम पसर गया है। पुलिस घटना के संबंध में एक यूडी केस स्थानीय थाना में अंकित की है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

उत्पाद विभाग की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर घाटकुसुंभा प्रखंड के भदौंसी गांव के बघार में संचालित शराब निर्माण के अड्डे पर बीती रात्रि सघन छापामारी की। छापामारी का नेतृत्व उत्पाद थाना अध्यक्ष सह उत्पाद निरीक्षक पियूष कुमार ने किया। छापामार दल में उत्पाद दारोगा शिवनंदन सिंह सहित भारी संख्या में सशस्त्र बल शामिल थे। इस बाबत उत्पाद थाना अध्यक्ष ने बताया कि भदौंसी गांव से दक्षिण बघार में एक अलंग के समीप देसी शराब बनाने का काम चल रहा था। तभी अचानक छापामार दल वहां जा पहुंची। छापामार दस्ते को देखकर सभी शराब माफिया रात के अंधेरे का फायदा उठाकर निकल भागे। जबकि घटना स्थल से 25 लीटर देसी निर्मित शराब और आसपास में छुपाकर रखे गए 15 सौ किलो जावा महुआ बरामद किया गया।साथ ही शराब बनाने के कई उपकरण और बर्तन बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि बरामद जावा महुआ को घटना स्थल पर ही बहाकर नष्ट कर दिया गया।इस कारवाई में सभी छह शराब निर्माण की भट्ठियों को भी तोड़ फोड़ कर नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि फरार हुए शराब माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित किए जाने के बाद सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि इन भट्ठियों को ध्वस्त करने ने ड्रोन की भी सहायता ली गई।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

शुक्रवार को डीएम सावन कुमार जनता दरबार में उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। डीएम ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आम लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का तत्काल निर्देश दिया। समाहरणालय के मंथन सभागार में जिले के दूरदराज से आए हुए । लोगों के पास जाकर डीएम ने उनकी फरियाद सुनते हुए लिखित आवेदन प्राप्त किए। उनके साथ मौके पर मौजूद अधिकारियों ने से इस संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी समस्याओं के त्वरित निष्पादित करते हुए इसकी सूचना देने का निर्देश दिया। जनता दरबार में भूमि विवाद पेयजल योजना में गड़बड़ी शिक्षा स्वास्थ्य पेंशन के साथ-साथ घरेलू विवाद दहेज प्रताड़ना के मामले भी सामने आए योगदान के साथ ही डीएम ने जनता दरबार का आयोजन शुरू किया। यह तीसरा जनता दरबार था जनता दरबार में लोगों को डीएम के पास नहीं जाना होता है। डीएम ही खुद उनके पास जाकर उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए उनके साथ सहानुभूति प्रकट करते देखे जा रहे हैं। जिलाधिकारी शनिवार को भूमि विवाद को लेकर आयोजित जनता दरबार में भी भाग ले रहे हैं । शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में डीएम बरबीघा थाना पर उपस्थित रहेंगे । यहां भी बड़ी संख्या में लोगों को अपनी समस्या के समाधान के लिए आने का आग्रह किया गया है।

बिहार के दिग्गज कांग्रेस नेता रहे पूर्व सांसद राजो सिंह हत्याकांड में 3 जून को निर्णय सुनाया जायेगा। सांसद और विधायक मामलों के विशेष न्यायाधीश एडीजे तृतीय संजय सिंह ने उभय पक्षों की दलील सुनने के बाद 3 जून को निर्णय सुनाने का आदेश दिया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि राजो सिंह की हत्या 9 सितंबर 2005 को नगर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यालय आजाद हिंद आश्रम में 6:45 बजे संध्या में गोली मारकर कर दी गई थी। चार मोटरसाइकिल पर सवार आठ हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में उनके पौत्र वर्तमान बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में मौके पर राजो सिंह के साथ विचार विमर्श कर रहे एक अन्य लोहान गांव निवासी सरकारी कर्मी श्याम किशोर सिंह की भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

नवादा जिले के रोह प्रखंड अंतर्गत पंचायत कोशी-रूखी के वार्ड संख्या 10 से जुड़ा है।बताते चलें कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के(1)योजना संख्या 02/2019-20, योजना का नाम ग्राम रूखी में यमुना यादव के घर से काशी चौधरी के घर तक ईंट सोलिंग,नाली एवम् पीसीसी कार्य निर्माण,एवम् (2)योजना संख्या 01/2019-20योजना का नाम किशोरी शर्मा के घर से यात्री शेड तक नाली सोलिंग एवं पीसीसी निर्माण कार्य, एवम् (3)योजना संख्या 05/2018-19 के तहत विशेश्वर पासवान के घर से अवध सिंह के घर तक ईंट सोलिंग नाली एवम् पीसीसी ढलाई निर्माण कार्य।इन तीनों योजनाओं पर हकीकत में धरातल पर काम हुआ ही नहीं इसके बावजूद लगभग 10 लाख रुपए की अवैध रूप से निकासी कर ली गई।पंचायत की योजनाओं में बड़े पैमाने पर हो रही धांधली को लेकर कोशी निवासी शंभु यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कोशी-रूखी पंचायत को मुखिया एवम् अधिकारियों ने लूट का अड्डा बना दिया है।मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल सात निश्चय योजना जो कि पंचायत प्रतिनिधियों एवम अधिकारियों की मिलीभगत के कारण लूट की योजना बनकर रह गई।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

आज मल्हीपुर गाँव से प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि हम लोगों के गाँव में फील्ड नहीं है दौड़ने के लिए या खेलने के लिए अपने गांव से दूसरे गांव में बहुत दूर जाना पड़ता है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

जिले के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सुगिया गांव में मंगलवार की देर शाम संपति बटवारा विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना में 60 वर्षीय राधे पासवान घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष से उनका समधन और ओनामा गांव निवासी राजेंद्र पासवान की 45 वर्षीय पत्नी पारो देवी घायल हो गई।घायलों को इलाज हेतु स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायल राधे पासवान की हालत गंभीर रहने के कारण उन्हे बेहतर इलाज हेतु पावापुरी रेफर कर दिया गया। इस बाबत घायल राधे पासवान का छोटा पुत्र विकास कुमार ने बताया कि उसका बड़ा भाई अभिषेक पासवान बहुत पहले से पूरे परिवार अलग रहते हैं। लेकिन फिर भी वे पिता जी से बलपूर्वक चावल , दाल और गेहूं की मांग करते है। इसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी। बड़े भाई का साला उदय पासवान , उसकी मां पारो देवी सहित अन्य मेरे घर पर पहुंचकर मारपीट करना शुरू कर दिया। लोहे के रॉड से प्रहार कर पिता जी के सिर को फोड़ दिया। जबकि पैर पर प्रहार से पैर का नस कट गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

मंगलवार की सुबह जिले के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के पांची गांव स्थित एक सुनसान बगीचे से बरामद एक अज्ञात व्यक्ति की पहचान पोस्टमार्टम के दौरान उसकी जेब से प्राप्त आधार कार्ड से हुई। इस बाबत शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतक का सिर और चेहरा बुरी तरह पत्थर से कुचल देने के कारण पहचान होना मुश्किल था। लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान उसके कपड़े को शरीर से अलग करने के दौरान उसका आधार कार्ड मिला। जिसके मुताबिक मृतक 55 वर्षीय चंद्रशेखर प्रसाद पटना नगर के कंकड़बाग मुहल्ले के चांगर देवी स्थान निवासी स्व बैद्यनाथ प्रसाद का पुत्र बताया गया। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड के आधार पर पटना के कंकड़बाग थाना पुलिस से संपर्क किया गया। हत्या की सूचना मिलने के बाद मृतक का पुत्र रवि कुमार और अन्य लोग शेखोपुर सराय थाना पहुंचे। पुत्र ने बताया कि उसके पिता पलंबर मिस्त्री का कार्य करते थे। सोमवार की सुबह वे पैदल घर से निकले थे। मृतक को पांच पुत्र और पुत्रियां है। आशंका जताई जाती है कि किसी ने मृतक को मोबाइल करके बुला कर उसे अगवा करके यहां लाकर निर्मम हत्या कर डाली।ताकि हत्यारों तक पुलिस न पहुंच पाए। मृतक का मोबाइल भी घटना स्थल से बरामद नही किया जा सका है।इससे प्रतीत होता है कि अपराधी गण उसका मोबाइल भी हत्या करने के पहले छीन लिया । थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पुत्र के द्वारा स्थानीय थाना में हत्या की एक प्राथमिकी अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई गई है।

जिले में दीर्घकालिक यानि क्रोमिक शराब निर्माण के अड्डों को ध्वस्त करने हेतु राज्य उत्पाद विभाग ने नई तरकीब अख्तियार की है। अब वैसे। प्रचलित और मशहूर शराब निर्माण के अड्डों को उत्पाद टीम द्वारा चिन्हित कर ट्रैक्टर से जुताई कर ध्वस्त कर दिया जायेगा। इस बाबत उत्पाद निरीक्षक सह उत्पाद थाना अध्यक्ष पियूष कुमार ने बताया कि इस जिले में 29 ऐसे शराब निर्माण के क्रोमिक अड्डे है।जहां दशकों से देसी शराब का निर्माण जारी है। उन्होंने कहा कि वैसे क्रोमिक केंद्र के रूप में मुरारपुर , पचना हट्टी , अफरडीह , नारायनपुर , फरपर सहित अन्य जगह है। जहां के तस्कर जेल जाने के बाद जमानत पर रिहा होने के बाद फिर उसी जगह शराब निर्माण का धंधा शुरू कर देते है। ऐसे जगहों में टाल क्षेत्र , नदी, तालाब , पैन और अलंग के किनारे ,सुनसान बगीचे और झाड़ियां , पहाड़ की तलखट्टी को तस्कर चुनते है। जहां पुलिस आसानी से न पहुंच पाए। अगर पहुंच भी गई तो उसके पहुंचने के पहले निकल भाग सकें। उत्पाद निरीक्षक ने कहा कि अब तस्कर छापामार दस्ते से छुपाने की दृष्टि से अर्ध निर्मित शराब और जावा महुआ को जमीन के नीचे गाड़ कर रखने लगे है।इसके कारण छापामार दल के आंखों से ओझल होकर ये सब सही सलामत बच जाता हैं। ऐसे चिन्हित अड्डों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई ट्रैक्टर से जुताई कर जमीन के अंदर से निकाल कर उसे घटना स्थल पर ही नष्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसका प्रायोग सदर प्रखंड के पचना हट्टी के शराब निर्माण के अड्डों पर किया गया।