बिहार राज्य के जिला रोहतास से जितेंद्र मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबों के बजाय अमीरों को दिया जाता है दबंग लोगों को दिया जाता है खेती और लोगों को दिया जाता है पक्के वाले को ही पक्के बनाए जाते हैं यह सारी बातें बल्लीपुर पंचायत के पूर्व सरपंच निशा देवी के पति रवि रंजन राम ने बताया कि पिछले पंचवर्षीय योजना में जिन व्यक्तियों का प्रधानमंत्री आवास योजना मिला था उन्हीं व्यक्तियों का आज ही इंदिरा आवास योजना का लाभ मिल रहा है और अधिकारी लोग से कहने पर पैसे के मांग करते हैं।

बिहार राजकी के जिला रोहतास से जितेंद्र मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इंदिरा योजना का लाभ नहीं पहुंचा धरातल पर हां अर्थात प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीब लाभुकों को नहीं नहीं पहुंच पा रहा है एक व्यक्ति हैं जिनका नाम है राजकुमार वह बताते हैं कि मेरा 2022 23 इंदिरा आवास योजना में मेरा नाम आया हुआ था और मुझे आश्वासन भी मुखिया और वह पर्यवेक्षक द्वारा दिया गया था कि आपका कॉल नहीं होगा क्योंकि आपका घर गिर रहा है लेकिन पैसा मेरे पास नहीं होने की वजह से पैसा नहीं दे पाया जिसके वजह से मेरा नाम काट दिया गया है और मुझे कॉलोनी से वंचित कर दिया गया।

बिहार राज्य के जिला रोहतास से सोनी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि सोमवार के दिन प्रखंड अंतर्गत सामस बुजुर्ग पंचायत के वार्ड संख्या सात के कुतुबचक गांव में वार्ड सचिव पद का चुनाव कराया गया। वार्ड सदस्य चंचला कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित चुनावी बैठक में गांव के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इस चुनावी बैठक में चुनाव पदाधिकारी के रूप में पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार और पर्यवेक्षक के रूप में कार्यपालक सहायक नीतू कुमारी मौजूद थी। वार्ड सचिव पद हेतु गांव के विनय कुमार और रामप्रवेश महतो ने अपना अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन बाद वोटिंग कराई गई ।जिसमे उम्मीदवार विनय कुमार को कुल 33 मत मिला।जबकि पराजित उम्मीदवार रामप्रवेश महतो को मात्र 18 मत मिल पाया। इस तरह विनय कुमार ने कुल 24 मतों के अंतर से जीत हासिल की। चुनाव पदाधिकारी ने विनय कुमार के वार्ड सचिव पर जीत की घोषणा की । विनय कुमार की जीत के बाद उनके समर्थकों ने उन्हे फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और बधाइयां दी। नवनिर्वाचित वार्ड सचिव ने कहा कि इस वार्ड क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विकास योजनाओं को हर घर तक योजना का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।साथ ही जनता की समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता होगी।

बिहार राज्य के जिला रोहतास से सोनी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि रविवार को सदर प्रखंड के कुसुंभा ओपी अंतर्गत कुसुंभा बेलदरिया गांव से दो सहोदर नन्ही बच्चियों को बहला फुसला कर अपने साथ ले जा रहे एक युवक को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से धर दबोचा। गिरफ्तार युवक की पहचान जिला के शेखोपरसराय थाना के अंबारी गांव निवासी रमेश राऊत (30 वर्ष ) के रूप में हुई है। पकड़े गए युवक की ग्रामीणों ने पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दी।आगे बता रही है कि इस बाबत एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा हो सकता है। इसकी जांच कराई जा रही है और हिरासत में लिए युवक से पूछताछ की जा रही है।

बिहार राज्य के जिला रोहतास से सोनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि सोमवार के दिन प्रखंड अंतर्गत सामस बुजुर्ग पंचायत के वार्ड संख्या आठ के कुतुबचक गांव में वार्ड सचिव पद का चुनाव कराया गया। वार्ड सदस्य सीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित चुनावी बैठक में गांव के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इस चुनावी बैठक में चुनाव पदाधिकारी के रूप में पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार और पर्यवेक्षक के रूप में कार्यपालक सहायक नीतू कुमारी मौजूद थी। वार्ड सचिव पद हेतु गांव के चंदन कुमार और नीतीश कुमार ने अपना अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन बाद वोटिंग कराई गई ।जिसमे उम्मीदवार चंदन कुमार को कुल 53 मत मिला।जबकि पराजित उम्मीदवार नीतीश कुमार को मात्र 29 मत मिल पाया। इस तरह चंदन कुमार ने कुल 24 मतों के अंतर से जीत हासिल की। चुनाव पदाधिकारी ने चंदन कुमार के वार्ड सचिव पर जीत की घोषणा की । चंदन कुमार की जीत के बाद उनके समर्थकों ने उन्हे फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और बधाइयां दी। नवनिर्वाचित वार्ड सचिव ने कहा कि वे सरकार द्वारा इस वार्ड के विकास के लिए उपलब्ध कराए जाने वाली योजनाओं को जनहित में पारदर्शी तरीके से कराने की प्राथमिकता दूंगा।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिहार राज्य के जिला रोहतास से प्रभात मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि सोमवार को वट सावित्री पूजा धूमधाम के साथ मनाई गई।इस मौके पर महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कामना की।सुहागिनों ने वट वृक्ष के नीचे अपने-अपने पति की लंबी आयु के लिए पूजा अर्चना करते हुए घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की।घर पहुंच कर सुहागिनों ने पति को शीतल जल पिलाया और पैर छूकर आशीर्वाद लिया।प्रायः देखा गया कि जिनके पति बाहर हैं उनको मोबाइल पर ही विडियो कॉलिंग करके सुहागिन महिलाएं व्रत को पूरा किया।और हाथ से पंखा चलाकर पूजा के इस रस्म को पूरा किया।

बिहार राज्य के जिला रोहतास से नवगठित नगर पंचायत शेखोपुरसराय के मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है। नगरपालिका निर्वाचन के तहत मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन सभी आवश्यक स्थानों पर किया गया। प्रारूप का प्रकाशन जिला वेबसाइट पर भी कर दिया गया है । इस पर मतदाता दावा और आपत्ति का काम 10 जून तक कर सकते हैं। शेखोपुरसराय नगर पंचायत में 15 वार्ड का गठन किया गया है। इस संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दावा और आपत्ति करने के लिए शेखोपुरसराय के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार अमर और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार को अधिकृत किया गया है। विभाग द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी मतदाता सूची के निबंधन पदाधिकारी के रूप में नामित हैं। इस सूची में नाम दर्ज कराने के लिए मतदाता प्रपत्र 2 में तथा आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रपत्र 3 में आवेदन कर सकते हैं ।आम नागरिक अधिकारियों को दावा अपत्ति देने के साथ-साथ डाक के द्वारा भी भेज सकते हैं। हालांकि अभी नगर पंचायत के चुनाव की अधिकारिक घोषणा होना शेष है। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

बिहार राज्य के जिला रोहतास से सुनील मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सनैया पंचायत के धनौल गांव में बिजली के शॉट सर्किट से एक फूस से बने मकान में आग लगने से नौ हजार रुपए सहित एक लाख रुपए की संपति जलकर राख हो गई। यह घटना गांव के जागो मांझी के पुत्र उपेंद्र मांझी के घर में घटी। घटना में गृहस्वामी के घर में रखे कपड़ा , बर्तन , अनाज , बिछावन आदि सामान जलकर राख हो गया।घर में आग लगने के बाद देखते ही देखते आग की लपटें पूरे घर को अपने चपेट में ले ली। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।अन्यथा गांव के अन्य आसपास के घर जलकर राख हो सकती थी।इस बाबत पंचायत के उप मुखिया आजाद कपूर ने बताया कि पीड़ित मजदूर ईंट चिमनी भट्ठा पर मजदूरी करता था। कुछ दिन पहले मजदूरी का दस हजार रुपए बैंक से निकाला था। जिसमे उसने एक हजार रुपए परिवार में खर्च किया था। शेष नौ हजार रुपए घर में रख दिया था।घटना में मजदूरी के रुपए भी जलकर राख हो गए।घटना के बाद इस मजदूर का पूरा परिवार बेघर हो गया और खाने के लिए मोहताज हो गया। उन्होंने अरियरी प्रखंड के बीडीओ को फोन से घटना की जानकारी दी और गरीब मजदूर परिवार को आपदा कोष से सरकारी सहायता दिलाने की मांग की। बीडीओ ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को प्लास्टिक सीट और अन्य सहायता दी जाएगी।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बिहार राज्य के जिला रोहतास से सुनील मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि शिक्षक नियोजन इकाइयों द्वारा 14 शारीरिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। सरकार के निर्देशों के आलोक में यहां शारीरिक शिक्षकों के 68 पदों के लिए 12 मई को काउंसलिंग का कार्य किया गया था। काउंसलिंग में कम संख्या में अभ्यर्थियों के उपस्थिति के कारण अभी भी 54 शारीरिक शिक्षकों का पद खाली रह गया। इस संबंध में विभिन्न सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखपुरा प्रखंड क्षेत्र में 5 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया। जिसमें 2 शिक्षक नगर क्षेत्र के हैं। इसी प्रकार बरबीघा क्षेत्र में एक नगर सहित तीन शारीरिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। शेष प्रखंडों में भी 1 1 को नियुक्ति पत्र दिया गया ।बताया गया कि सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरैना में अमर कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनिऑडी में कुंदन कुमार और मध्य विद्यालय ढउसा लोदीपुर में कुंदन कुमार को नियुक्ति पत्र दिया गया। उसी प्रकार नगर क्षेत्र शेखपुरा में प्रदीप कुमार और शशि कला कुमारी को शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक पद की नियुक्ति पत्र दी गई। उधर शनिवार को नगर परिषद कार्यालय शेखपुरा में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन द्वारा प्रदीप कुमार एवं शशि कला कुमारी को शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर नगर शिक्षक नियोजन इकाई के तहत नियोजन पत्र निर्गत किया गया। इस बाबत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि कुल 6 पद के विरुद्ध 77 आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसमे योग्य दो अभ्यर्थियों का चयन किया गया। दोनो चयनित अनुदेशकों को नगर के तरछा और जमालपुर मुहल्ले स्थित विद्यालय में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इसके चयन में पूरी पारदर्शिता बरती गई है।

बिहार राज्य के जिला रोहतास से सुनील मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि शनिवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा द्वारा संयुक्त रूप में बरबीघा थाना में जनता दरबार आयोजित कर भूमि-विवाद के मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें कुल 43 मामलों पर सुनवाई की गई। जिसमें से कई मामलों पर आन-स्पोर्ट निष्पादित किया गया। जबकि कई मामलें सरकारी भूमि-विवाद से संबंधित था। आवेदक को अपने दावे की पुष्टि के संबंध में कागजात प्रस्तुत करने का भी निदेश दिया गया। भूमि विवाद के निपटारे हेतु आयोजित किए गए इस जनता दरबार में नगर परिषद् बरबीघा के कार्यपालक पदाधिकारी बरबीघा थाना थाना अध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थें। बरबीघा थाना में पहली बार डीएम और एसपी के जनता दरबार का आयोजन को लेकर स्थानीय नागरिक काफी उत्सुक नजर आ रहे थे।बड़ी संख्या में लोग जनता दरबार देखने पहुंचे थे क्योंकि डीएम द्वारा बरबीघा थाना में आज जनता दरबार लगाने की सूचना एक सप्ताह पहले ही लोगों को दे दी थी। मालूम हो कि पदभार संभालने के बाद नए डीएम द्वारा थाना पहुंचकर जनता दरबार लगाने की परिपाटी पिछले शनिवार को नगर थाना शेखपुरा से शुरू की गई थी। इससे पूर्व इस जिला के किसी भी डीएम ने थाना में जनता दरबार नही लगाया था।