शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत वरूणा पंचायत में मनरेगा योजना मखौल बनकर रह गई है।कोई कितना भी शिकायत करे पदाधिकारी की नींद खुलने वाली नहीं है।इन दिनों मनरेगा योजना में मनरेगा मजदूरों से काम कराने के बदले रातों-रात जेसीबी मशीन का प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है।बता दें कि यह योजना सरकार द्वारा मूल रूप से गरीब मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के साथ गांव एवं पंचायत के विकास के लिए शुरू की है।योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब मजदूरों का दूसरे राज्यों में हो रहे पलायन को रोकना है।लेकिन संवेदक,पंचायत रोजगार सेवक एवं पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण मेट द्वारा फर्जी मजदूर का खाता नंबर डालकर विभाग को लॉलीपॉप दिखाकर राशि की निकासी कर मशीन के सहारे काम करवाया जा रहा है।ऐसे में मजदूर काम के अभाव में अपने घर परिवार भी नहीं चला पाते हैं।विभागीय कर्मियों व जनप्रतिनिधियों की जुगलबंदी का आलम है कि दर्जनों मजदूरों की पेट पर लात मार देते हैं।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

रविवार को जिला अंतर्गत कैथवा पंचायत के वार्ड नंबर 10 के वार्ड सचिव का चुनाव हुआ।जिसके लिए परमानन्द सिंह,गोबिंद सिंह,प्रह्लाद कुमार एवम अजय कुमार सिंह के नाम की चर्चा थी। पर अंत में निर्विरोध गोबिंद सिंह को सचिव के रूप में चुना गया।सभा में पंचायत सचिव मदन पासवान ,भूतपूर्व मुखिया श्यामनंदन सिंह,वार्ड सदस्या टुनटुन देवी, पंच सदस्या कंचन देवी,जीविका, पैक्स सचिव रामानंद सिंह,निधिश कुमार,हिमांशु शेखर, रेबी सिंह,संजय कुमार ,शैलेश कुमार,मुकुंद सहित पूरे वार्ड के लोग शामिल हुए।चुनाव शांति एवम खुशनुमा माहौल में संपादित हुआ।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

जिले में शराबबंदी के विशेष न्यायाधीश एडीजे द्वितीय राजीव कुमार ने शुक्रवार को जिले में देसी शराब के तीन शराब तस्करों को दोषी पाते हुए छ-छ साल का सश्रम कारावास और तीन तीन लाख रूपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड नहीं देने पर दो साल और जेल में रहने का आदेश दिया है। यह तीनों शराब का निर्माण कर बिक्री करने वाले कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव के लड्डू राम के पुत्र घनश्याम राम तथा स्वर्गीय ब्रह्मदेव राम के पुत्र डीस दाढ़ी और सूबे उर्फ़ सुरेश दाढ़ी हैं। इन लोगो को देसी शराब का माफिया माना जाता है। इन शराब तस्करों ने पुलिस और उत्पाद विभाग के नाक में दम कर रखा था। इन लोगों के खिलाफ अभी भी न्यायालय में एक दर्जन से ज्यादा शराब तस्करी के मामले लंबित हैं। न्यायालय में इन लोगो ने न्याधीश से कमसेकम सजा दिए जाने की प्रार्थना की। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

शुक्रवार के दिन सदर प्रखंड के गगरी पंचायत अंतर्गत गुनहेसा गांव में वार्ड संख्या - 5 के वार्ड सचिव पद के चुनाव के दौरान गोलीबारी और पथराव की घटना घटना घटने के बाद सभा स्थल पर अफरा तफरी मच गई। गोली बारी की घटना में गोली लगने से एक 42 वर्षीय रामविलास सिंह बुरी तरह घायल हो गए । गोली उनके बांए पैर की जांघ में लगी। जो जांघ के इस पार से उस पार हो गया। जबकि पथराव की घटना में नीतीश कुमार और रूपेश कुमार के अलावे कुछ अन्य लोग मामूली रूप में घायल हो गए। घायल व्यक्ति गांव के स्व रामस्वरूप सिंह का पुत्र बताया गया है। घायल व्यक्ति को इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में ग्रामीणों के सहयोग से भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में दोनो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है। इस बाबत घायल के भतीजे संतोष कुमार ने बताया कि वार्ड सचिव पद के चुनाव को लेकर गांव के मध्य विद्यालय प्रांगण में आयोजित वार्ड सभा में लोग उपस्थित थे। वार्ड सचिव पद के लिए एक तरफ से मनोज कुमार और दूसरे तरफ से गोपाल कुमार उम्मीदवार थे। चुनाव के दौरान मनोज कुमार के पक्ष में लोग ज्यादा थे। जबकि गोपाल कुमार की हार होना तय लग रहा था।इसके कारण गोपाल कुमार के भतीजा राजेश कुमार और अन्य चुनाव टालना चाह रहे थे।जबकि चुनाव करवाने प्रखंड कार्यालय से दो पदाधिकारी भी सभा में मौजूद थे। वहीं हमलोग चुनाव करवाने पर जोर देने लगे। इसी बात को लेकर राजेश कुमार और उनके सहयोगी गण बंदूक और पिस्तौल लेकर सभा स्थल पर पहुंचकर अचानक गोलियां चलाने लगे।साथ ही सभा में उपस्थित लोगों के उपर पथराव करना शुरू कर दिया। जिसके कारण भीड़ में भगदड़ मच गई।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

शनिवार से सदर प्रखंड शेखपुरा मे हर माह को परिवार नियोजन दिवस आयोजित किया जाना है। जिसमे आशा कार्य कर्ता योग्य दंपति को पीएचसी मे उत्प्रेरित कर लाएगी। जहा एक्सपर्ट चिकित्सा पदाधिकारी तथा एएनम के द्वारा काउसलिग किया जाएगा तथा परिवार नियोजन के विभिन्न साधन जिसमे स्थाई साधन मे नसबदी ,बधयाकरण के बारे बताया जाएगा । अस्थाई साधन जिसमे कापर टी ,अतरा सुई,कडोम , मासिक तथा साप्ताहिक ओरल पिलस के बारे बताया जाएगा। उनकी सुविधा तथा इच्छा अनुसार साधन वितरित किया जाएगा। इस शिविर मे महिलाओं को तुरत कापर टी भी लगाया जाएगा तथा अतरा सुई भी लगाई जाएगी।इस कार्य क्रम का मुख्य उद्धेशय total fertility rate अर्थात जन्म दर जो अभी प्रति परिवार 3 है उसे 2 पर लाना है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

शुक्रवार को नए डीएम सावन कुमार औचक निरीक्षण के क्रम में सदर अस्पताल अचानक से पहुंच गए और अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। अस्पताल में चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाई, प्रसव कक्ष , मरीजों के वार्ड इत्यादि जगह उन्होंने निरीक्षण किया।औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल के मरीजों से भी उन्होंने बातचीत की। भर्ती मरीज से बातचीत के दौरान मरीज ने दाल और रोटी खाना में देने की बात कही। इसी दौरान एक मरीज के परिजन के द्वारा ऑक्सीजन लगाने को लेकर हंगामा भी किया जा रहा था । जिसे बाद में समझा बुझाकर शांत कराया गया। डीएम ने बताया कि यह अस्पताल की स्थिति जानने के लिए की गई थी। जहां सभी डॉक्टर उपस्थित थे। नर्स भी उपस्थित थी। बच्चों के केयर यूनिट में भी डॉक्टर उपस्थित थे । दवाइयों की उपलब्धता है । एक्सरे भी काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि जो बेसिक सुविधा आम नागरिकों को मिलने चाहिए। उस पर कोई कमी नहीं होनी चाहिए। डीएम ने मरीजों के बेसिक सुविधा ख्याल रखने का निर्देश दिया और साफ -सफाई बेहतर ढंग से करने को कहा।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

Transcript Unavailable.

पटना के अशोक राजपथ स्थित कैथोलिक चर्च के सामने जामुनगली मोड़ पर अर्थ डेंटल हॉस्पिटल के डॉक्टर अजीत जी से दी दांत संबंधित जानकारी।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शेखपुरा - सिकंदरा मुख्य सड़क मार्ग पर चेवाडा थाना के समीप एक लग्जरी हुंडई कार में छुपा कर झारखंड से लाए जा रहे विदेशी शराब की खेप को पकड़ने में सफलता पाई। छापामारी का नेतृत्व चेवाड़ा थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने की। पुलिस थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जमुई जिला की तरफ से एक लग्जरी कार पर विदेशी शराब की खेप शेखपुरा ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक लग्जरी गाड़ी के तहखाने में छुपा कर ला रहे शराब की खेप को एक शराब तस्कर के साथ धर दबोचा। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तस्कर शराब की खेप झारखंड से लेकर शेखपुरा आ रहा था | इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया और कार के तहखाने में छुपा कर रखे गए 107 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार तस्कर नवादा जिला अंतर्गत कादिरगंज निवासी निर्जल राजवंशी का पुत्र राजेश कुमार बताया गया है। बरामद शराब की खेप में 71 बोतल 750 एमएल और 36 बोतल 375 एमएल विदेशी शराब से भरा मिला। बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश का बना रॉयल सन गोल्ड ब्रांड का व्हिस्की बताया गया है। पुलिस ने बरामद कार और विदेशी शराब की खेप को जब्त कर गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की है। साथ ही उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

शेखपुरा। डाक विभाग अपने विशेष अभियान चलाकर आम लोगों का आधार बनाने के साथ साथ इसमें सुधार कराने का कार्य प्रारम्भ किया है। इसके लिए शेखपुरा मुख्य डाकघर में विशेष काउन्टर खोलकर आधार कार्ड के लिए आम लोगों की बेहतर सुविधा प्रदान कराने का शुभारंभ किया गया। जिसका उदघाटन सहायक डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी ने किया। इस संदर्भ में सहायक डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि चीफ पोसटमास्टर जनरल के दिशा निर्देशों के आलोक में इस तरह की विशेष व्यवस्था कराई गई है। इस विशेष अभियान में खाशकर स्कूली बच्चों तथा शहर के आम नागरिकों का आधार निर्धारित शुल्क जमा लेकर आसानी से बनाने तथा इसमें सुधार कराने का कार्य प्रारम्भ मुख्य डाकघर में कराया गया है। इस अभियान के शुरू होने से शहर के निर्धारित आधार केंद्रों पर आधार कार्ड में सुधार के लिए लोगों की भीड़ अब नही लग पाएगी और लोग आसानी से इस केंद्र पर पहुंचकर अपने आधार कार्ड की त्रुटियों में यथा शीघ्र सुधार करवा पाएंगे। इस मौके पर मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर मनीष कुमार आनन्द सहित कई डाक कर्मी शामिल थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।