बिहार राज्य के जमुई जिला के कौआकोल प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता प्रभात कुमार ने सुशील कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उनके प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय में एमडीएम के तहत भोजन अभी नहीं मिल रहा है क्योकि स्कूल को 17 मई से बंद कर दिया गया है जो 9 जून को खुलेगा। जब स्कूल खुला था तब स्कूल में मेन्यू तालिका के अनुसार बच्चों को भोजन दिया जाता था। बीच में कुछ दिन चावल का आभाव हो गया था।जिससे कुछ दिन स्कूल में एमडीएम कुछ दिन बंद था। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिला अभियोजन कार्यालय में बुधवार को अभियोजन दिवस मनाया गया। 2003 में आज ही के दिन बिहार सरकार ने अभियोजन इकाई का गठन कर स्पीडी ट्रायल चलाकर अवैध हथियार चमकाने वालों को जेल भेजने का अभियान शुरू किया था। इस आयोजन को लेकर जिला अभियोजन कार्यालय में केक काटा गया ।अभियोजन कार्यालय में कार्यरत कर्मी आरती कुमारी और नेहा कुमारी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला अभियोजन पदाधिकारी संजय कुमार, उपेंद्र चौधरी, सत्यनारायण प्रसाद सिंह, संजीव कुमार आदि ने केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा किया ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

सदर प्रखंड के पैन डिहरी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति में बुधवार को 6 दर्जन किसानों के बीच बोनस का वितरण किया गया। बोनस के रूप में दूध उत्पादकों को 65105 रुपए एवं बाल्टी कैन और अन्य सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य के पति चंदन कुमार, ग्राम पंचायत के मुखिया राजेश कुमार, दुग्ध शक्ति केंद्र के प्रभारी अमित कुमार, समिति के अध्यक्ष शक्ति कुमार एवं सचिव कुंदन कुमार के साथ दर्जनों दूध उत्पादक किसान उपस्थित थे। प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि एक तरफ जहां शादी विवाह के लगन होने के चलते दूध की मांग बढ़ी है। वहीं सुधा डेयरी द्वारा जिले के किसानों के लिए दूध के निर्धारित मूल्य अतिरिक्त ढाई से 5 रुपए प्रति लीटर की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रहा है। दुग्ध उत्पादक समितियों के गठन से पशु पालकों को काफी लाभ हो रहा है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिले के घाट कुसुंभा प्रखंड के भदौंस गांव में घरेलू विवाद को लेकर दो सहोदर भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना में दोनो पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। घटना में घायल 40 वर्षीय जयराम सिंह और उनकी 36 वर्षीय पत्नी नीलम देवी को इलाज हेतु बीती रात्रि सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया। जबकि घटना में घायल छोटे भाई 30 वर्षीय चंदन सिंह का इलाज अन्यत्र किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि घायल लोग लखीसराय जिला अंतर्गत खुटहा गांव के मूल निवासी है। कुछ वर्ष पहले ये लोग भदौंस गांव में आकर बस गए थे। सूत्रों ने बताया कि दोनो भाई गांव में एक ही घर में रह रहे है। सूत्रों ने बताया कि खुटहा गांव में एक निःसंतान चाची की मौत होने के बाद उनके नाम का जमीन अपने नाम लिखवाने में रूपयो को लेकर हुए विवाद को लेकर दोनो भाई आपस में भिड़ गए। घटना के दौरान दोनो तरफ से जमकर लाठियां चली। घटना के संबंध में सिरारी ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक महेश सिंह ने बताया कि इस घटना के संबंध में कोई लिखित शिकायत पुलिस को नही मिली है। उन्होंने बताया कि घटना में घायल दंपति को पावापुरी रेफर कर दिए जाने के कारण उनका फर्द बयान नहीं लिया जा सका। उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। उधर घटना के बाद दोनो भाईयो के बीच तनाव व्याप्त है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

एसपी कार्तिकेय शर्मा के द्वारा गठित विशेष टीम झारखंड से दो लग्जरी कार पर विदेशी शराब ला रहे पांच तस्करों को बीती रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 30 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है। सभी विदेशी शराब को दो कार से लाया जा रहा था। एक कार पर 17 कार्टन और दूसरे कार पर 13 कार्टन विदेशी शराब लदा था। दोनों कार को जब्त कर लिया गया है। यह कार्रवाई सिरारी ओपी क्षेत्र में किया गया है। इस संबंध में मिली सूचना में बताया गया कि झारखंड से 2 कार पर विदेशी शराब लाने का काम किया जा रहा था। 5 शराब के तस्कर इसमें संलिप्त थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली। इस पर व स्पेशल टीम को लगाया गया। स्पेशल टीम ने घेराबंदी की और दोनों कार को रोका। दोनों कार से 30 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई । दोनो कार से बरामद विदेशी शराब किंग गोल्ड ब्रांड का चंडीगढ़ का बना है। 5 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए 5 तस्कर का नाम नंदलाल यादव , प्रीतम कुमार यादव , सन्नी कुमार साह, सूरज झा सभी बांका जिला के रहने वाले है। जबकि आशीष शाह झारखंड के देवघर जिला का निवासी है। सूत्रों ने बताया कि दोनो कार पर शराब की खेप लेकर महसार गांव की तरफ से तस्कर लेकर आ रहे थे। इस बाबत सिरारी ओपी अध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर गण विदेशी शराब की खेप झारखंड के जामताड़ा जिला से लेकर यहां आ रहे थे। पुलिस ने बरामद विदेशी शराब की खेप और दोनो लग्जरी कार को जब्त कर ली। जबकि गिरफ्तार पांचों तस्कर के विरुद्ध नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की है। गिरफ्तार तस्करों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मालूम हो कि एसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में इस जिले में दूसरे राज्यों से पहुंचने वाले बड़ी बड़ी विदेशी शराब की खेप को पकड़ा जा रहा है।

मंगलवार के दिन स्थानीय थाना पुलिस ने शेखोपुर सराय - बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर अम्बारी गांव के समीप से एक बिना चालान के बालू लदा एक ट्रैक्टर पकड़ने में सफलता पाई।छापामारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने किया। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर पर अवैध बालू को बरबीघा की तरफ ले जाया जा रहा था। ट्रैक्टर चालक विकास कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।जो निकटवर्ती नवादा जिले के दरियापुर गांव का रहने वाला है।जबकि ट्रैक्टर मालिक कारू सिंह सौर दरियापुर गांव का निवासी है। नवादा जिले नदी से चोरी छिपे बालू उत्खनन करके उसकी अवैध ढुलाई की जा रही थी।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर बिहटा गांव के समीप घटित एक घटना में ऑटो पर सवार सभी यात्री बाल बाल बच गए। लेकिन ऑटो का परखच्चे उड़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार से ऑटो का संतुलन खो दिया और इसी बीच ट्रैक्टर से टक्कर आमने-सामने होने की संभावना बन गई परंतु ट्रैक्टर चालक ने सूझबूझ दिखाई और जिससे आमने-सामने की टक्कर नहीं हुई। सड़क के किनारे खड़े ट्रक इसका एक बड़ा कारण बना यदि सड़क के किनारे ट्रक नहीं रहता तो यह हादसा नहीं होता। हालांकि इसमें कोई गंभीर जख्मी नहीं हुआ सभी को हल्की-फुल्की चोटें लगी। बता दें कि जिला मुख्यालय के विभिन्न प्रमुख सड़कों पर सड़कों के किनारे मनमाने ढंग से ट्रकों को लगा दिया गया है। इसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है । ट्रक संचालकों की इस बड़ी लापरवाही और प्रशासनिक पदाधिकारियों की अनदेखी का नतीजा आम लोगों को जान गंवा कर चुकानी पड़ रही है।लगातार हो रहे हादसे के बाद भी पुलिस और प्रशासन की आंख नहीं खुल रही। सड़कों के किनारे खड़े ट्रक की वजह से एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ और ऑटो के परखच्चे उड़ गए । यह हादसा शेखपुरा - बरबीघा सड़क मार्ग में बिहटा गांव के पास घटित हुआ ।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

एक पे फोन कंपनी में काम करने वाले युवक को मोबाइल से फोन करके बुलाने के बाद बदमाशों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला बोलकर उसके गर्दन के नस को काट दी । घायल युवक को परिजनों की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया है। जहां युवक का इलाज चल रहा है । मालूम हो कि विभिन्न कंपनियों के कुरियर के डिलेवरी बॉय और पे फोन कंपनियों के युवकों के ऊपर इस जिले में लगातार हमले हो रहे हैं। कभी लूट की घटना होती है तो कहीं मोबाइल छिनने की। फ्लिपकार्ट कंपनी के लड़के से मोबाइल छीन लिया जाता है । वहीं पे फोन कंपनी में काम करने वाले लड़के पर जानलेवा हमला कर दिया गया। उसके गर्दन पर तेज हथियार से हमला करके गर्दन और हाथ का नस काट दिया गया। इस जानलेवा हमले में युवक बाल-बाल बच गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

शुक्रवार को चेवाड़ा - सिकंदरा मुख्य सड़क मार्ग पर जगदम्बा पेट्रोल पंप के समीप जमुई जिला के सिकंदरा शहर से यात्रियों को लेकर पटना जा रही यात्री बस और एक हाइवा के बीच आमने सामने भिडंत में बस का चालक सहित दर्जन भर यात्री घायल हो गए । यह घटना हंसापुर और चिंतामनचक गांव के बीच हुआ। घटना में बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । जबकि दर्जन भर यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। हाईवा शेखपुरा की तरफ से सिकंदरा की ओर जा रहा था। टक्कर के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर निकल भागने में सफल रहा। घटना के दौरान यात्री बस सड़क किनारे एक पाइप लाइन बिछाने हेतु खोदे गए गड्डे पलटने के दौरान अटक गई। अन्यथा इस भीषण टक्कर में कई बस यात्रियों की मौत हो सकती थी। सूत्रों ने बताया की तेज रफ्तार हाइवा और बस की आमने सामने टक्कर हुई। टक्कर बहुत भीषण थी। इसके वजह से कई यात्रियों को चोट लगी परंतु किसी की जान पर खतरा नहीं हुआ। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

अरियरी थाना पुलिस ने एक 16 वर्षीय अज्ञात दिव्यांग किशोर को लावारिस अवस्था में अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद पंचायत के विद्यापुर गांव के निकट से बरामद की।जिसे पुलिस अपने साथ थाना लाकर उसे बाल कल्याण समिति शेखपुरा भेज दिया।इस बाबत थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि किशोर विद्यापुर गांव के निकट लावारिस अवस्था में घूम रहा था।इसकी सूचना ग्रामीणों मोबाइल से थाना पुलिस को दी।सूचना मिलने के बाद सहायक पुलिस अवर निरीक्षक मोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम विद्यापुर गांव पहुंचकर किशोर को अपने कब्जे में ले ली। पुलिस थाना अध्यक्ष ने बताया कि किशोर गूंगा है।वह अब तक अपने मुंह से कोई आवाज नहीं निकाल रहा है।सिर्फ इशारे से थोड़ा बहुत बात करता है। किशोर की कोई पहचान नहीं हो पाई है।ऐसा प्रतीत होता है कि किशोर अपने घर से भटक कर यहां आ गया है।उन्होंने आशंका व्यक्त की कि किशोर कुछ मानसिक रूप से बीमार भी प्रतीत होता है।किशोर की बरामदगी के संबंध में एक रिपोर्ट स्थानीय थाना में अंकित कर उसे पुलिस निगरानी में बाल कल्याण समिति शेखपुरा भेज दिया गया है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।