नवाडीह पुलिस थाने के परिसर में शांति समिति की बैठक हुई । सीओ अभिषेक कुमार वीडियो प्रशांत कुमार हेमराम बैरबो इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह और स्टेशन हाउस ऑफिसर रवि कुमार ने शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में कानून और व्यवस्था के बारे में बैठक में मौजूद जन प्रतिनिधियों और प्रबुद्ध लोगों के साथ चर्चा की । बैठक में पुलिस थाना क्षेत्र में होली के अवसर पर हो रहे दंगों पर कड़ी नजर रखने पर भी जोर दिया गया । मुखिया पूनम देवी ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएँ । जीव सदस्य महेंद्र प्रसाद फुलमती देवी मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ माटो मुखिया ने शांति भंग करने वाले उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों के बारे में पुलिस को सूचित करने का अनुरोध किया । रन देवी देवेंद्र कुमार माटो नंदलाल नायक पूर्व प्रमुख रणविजय सिंह सांसद प्रतिनिधि सुरेश माटो बिष्ट सूत्री उपाध्यक्ष गणेश माटो सचिव सोनाराम हेमराम हरेंद्र माटो डेघलाल माटो ममता भट्टाचार्य निर्मल माटो इमरान अंसारी महावीर माटो गोविंद माटो परमेश्वर माटो तीर

Transcript Unavailable.

खामरा में एकता महिला शक्ति संगठन गोमिया के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पेटरवार प्रखंड स्थित सदमाकला पंचायत सचिवालय में ग्राम सभा मंच का गठन करने को लेकर शनिवार को एक बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता बोकारो जिला ग्राम सभा मंच के अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने की. जबकि मंच का संचालन पेटरवार प्रखंड प्रभारी आशा हेंब्रम ने किया. बैठक के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड जंगल बचाव आंदोलन के रामगढ़ जिला प्रभारी ओम प्रकाश मांझी व विशिष्ट अतिथि के रूप में गोला प्रखंड ग्राम सभा मंच के अध्यक्ष रमेश मुर्मू उपस्थित थे. बैठक में प्रखंड स्तरीय ग्राम सभा मंच गठन करने का प्रस्ताव लिया गया. जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. बैठक में कहा गया कि ग्राम सभा मंच का कार्यकाल पांच वर्षो का होगा. इसके अलावे अन्य कई प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक में पेटरवार प्रखंड ग्राम सभा मंच का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष सूरज करमाली, उपाध्यक्ष किशोरी सिंह, सचिव निर्मला सोरेन, सह सचिव शीला देवी व कोषाध्यक्ष मनसा मरांडी को बनाया गया.  सलाहकार समिति के लिए नान्हू करमाली, विधान मुर्मू, बुधन किस्कू, सुनीता देवी, राजाराम मांझी, कुंती देवी और रीतू महतो का चयन किया गया. बैठक में काफी संख्या में महिला-पुरुष सदस्य उपस्थित थे.

भारती महिला संघ पेटरवार का आठवां वार्षिक महाधिवेशन का आयोजन शनिवार को स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में किया गया. प्रथम सत्र में  कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद महतो, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो की पत्नी सह विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अध्यक्षता रेणुका देवी व मंच का संचालन मंजू देवी ने किया. समापन सत्र में मुख्य अतिथि गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं संकोच त्याग कर अपनी समस्याएँ खुल कर रखें ताकि समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके. महिलाएं शिक्षा और जागरूकता के लिए आगे आवें और अपने हक -अधिकार को प्राप्त करें. गत पंचायत चुनाव में आरक्षण दिया गया है आगे विधानसभा और लोक सभा में भी महिलाओं को आरक्षण दिया जायगा. ताकि अपनी समस्याओं को रख कर योजना बना सकेंगी. अपने बेटा -बेटियों को संस्कार दें. बेटा बेटी को एक सामान सुविधा व शिक्षा दें. सामाजिक बुराइयों एवं नशा खोरी का घोर विरोध करें. तभी समाज व देश विकसित होगा. गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि महिला सशक्ति करण को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. शिक्षा व जागरूकता के बल पर महिलाएं अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए आगे बढ़ें. केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं के सशक्ति करण के लिए कई योजनाएं धरातल पर उतार रही है. आबादी के अनुसार महिलाओं को नौकरी एवं शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण दे कर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है.  राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि विगत 16-17 वर्षों में अथक प्रयास से महिलाओं की स्थिति में बड़ा बदलाव आया है. इस बीच महिलाएं घर की डेहरी लांध कर बाहर आयीं हैं. पहले महिलाएं आर्थिक क्षेत्र में पुरुषों पर आश्रित थीं. अब संगठन, शिक्षा व जागरूकता के बल पर करोड़ों का व्यवसाय चला रहीं हैं. हो रही अत्याचार व शोसन कम हुआ है. राज्य सरकार ने कई योजनाएं ला कर बेटियों व महिलाओं को सशक्त करने का काम कर रही है.    कार्यक्रम को जिप सदस्य प्रहलाद महतो व अशोक मुर्मू, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान व वरीय वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार व डॉ नन्दना कुमारी, डीपीएम प्रकाश रंजन आदि ने संबोधित किया. मौके पर अध्यक्ष की ओर से वार्षिक लेखा -जोखा व कार्य योजना प्रस्तुत किया गया. कई लधु नाटक, परम्परागत गीत-नृत्य व रंगा-रंग कार्यक्रम महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया. ऑर्गेनिक खेती व महिलाओं द्वारा उत्पादित प्रोडक्ट का कई स्टॉल लगाए गये थे. इस अवसर पर बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति, चांदो मुखिया गीता देवी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष धनुलाल महतो, पूर्व मुखिया राजेंद्र नायक, प्रदान की ज्योत्सना व प्रबंधक रंजीत कुमार, कपिल महतो, राजु कुमार महतो, अखिलेश्वर महतो सहित काफी संख्या में महिलायें उपस्थित थीं.

महा शिवरात्रि पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वाता वरण में मनाने को लेकर पेटरवार थाना परिसर में गुरुवार की संध्या को शांति समिति की एक बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता शांति समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा ने की. पेटरवार थाना में नव पदस्थापित थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने महाशिव रात्रि पर्व में थाना क्षेत्र के जिन-जिन  स्थानों पर शिव की बाराती व झांकी निकाली जाती है. उसका निर्धारित दिन या रात्रि, समय व शामिल श्रद्धालु की संख्या की जानकारी बारी -बारी से लिया. ताकि पुलिस प्रशासन सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से नजर रख सके. इस सन्दर्भ में सबों से सहयोग की अपील की. शांति समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा ने कहा कि पेटरवार तेनुचौक में सड़कों पर चार पहिया वाहनों के जैसे तैसे खड़ा रहने पर अक्सर सड़क जाम हो जाता है और आये दिन बड़ी दुर्घटनायें होते रहती है. इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि तेनु चौक की सड़कों से हट कर चार पहिया वाहन पार्किंग करेंगे ताकि आम लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि महाशिव रात्रि का त्यौहार शांति एवं सौहार्द पूर्णवाता वरण में मनाया जायगा. कोई अप्रिय घटना की संभावना हो तो तुरंत प्रशासन को सूचना दिया जाय. मौके पर जिला परिषद सदस्य अशोक मुर्मू, उप प्रमुख सीमा देवी, अरजुवा मुखिया उर्मिला देवी, उतासारा मुखिया देवेंद्र नायक, पुलिस अधिकारी रामदयाल लोहरा, पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह, गुलाब चंद मांझी, मुमताज अंसारी, श्यामसुन्दर मंडल, मो सुभानी, मो एकराम, भाकपा नेता पंचानन महतो, झामुमो नेता मनोहर मुर्मू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, पूर्व उप प्रमुख दामोदर ठाकुर, उलगड्डा पंसस प्रतिनिधि कौशर हाश्मी, लालदेव महतो, हारुण रसीद, बाली रजवार, हासिम अंसारी, अरुण कुमार सहित काफ़ी संख्या में विभिन्न पंचायतों के जन प्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के नेता कार्यकर्त्ता, समाज सेवी व ग्रामीण उपस्थित थे.

आजसू पार्टी की पेटरवार प्रखंड स्तरीय बैठक गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष धनुलाल महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गोमिया विधानसभा क्षेत्र के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले 13 पंचायत एवं उसके सभी राजस्व ग्रामों में एक पुरुष व एक महिला प्रभारी का चयन किया गया. आगामी 12 मार्च को तोपचाची प्रखंड में होने वाली प्रभारियों की कार्यशाला में भाग लेने के विषय पर विचार विमर्श किया गया और अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, केंद्रीय सदस्य मुमताज अंसारी, प्रखंड प्रभारी अशोक हेमब्रम, जिला  प्रवक्ता ओम प्रकाश सहगल, जिला सचिव गोपाल महतो, सुरेश महतो, कोलेश्वर रविदास, राजू महतो, चुन्नू महतो, कौशर हासमी, सुलेखा देवी, बैजनाथ महतो, संतोष महतो, लालदेव महतो, कपिल महतो, सिदाम महतो, अखिलेश्वर महतो, आनंद महतो, मिना देवी, गीता देवी, रीना देवी, लक्ष्मी देवी सहित अन्य कार्य कर्ता उपस्थित थे.

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति पेटरवार प्रखंड समिति के गठन हेतु एक बैठक स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता विजय कुमार बास्के एवं संचालन पूरन महतो ने किया.  इस बैठक में जेबीकेएसएस पेटर वार प्रखंड के अध्यक्ष पगन मुर्मू, उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार महतो, महा सचिव संजय कुमार उर्फ पप्पू कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष रजवार एवं मिडिया प्रभारी बबलू कुमार को बनाया गया. इसके साथ ही आज आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार महतो ने जेबीकेएसएस का दामन थामा. जिन्हें फूल माला पहना कर स्वागत किया गया.