पेटरवार प्रखंड स्थित सदमाकला पंचायत सचिवालय में ग्राम सभा मंच का गठन करने को लेकर शनिवार को एक बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता बोकारो जिला ग्राम सभा मंच के अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने की. जबकि मंच का संचालन पेटरवार प्रखंड प्रभारी आशा हेंब्रम ने किया. बैठक के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड जंगल बचाव आंदोलन के रामगढ़ जिला प्रभारी ओम प्रकाश मांझी व विशिष्ट अतिथि के रूप में गोला प्रखंड ग्राम सभा मंच के अध्यक्ष रमेश मुर्मू उपस्थित थे. बैठक में प्रखंड स्तरीय ग्राम सभा मंच गठन करने का प्रस्ताव लिया गया. जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. बैठक में कहा गया कि ग्राम सभा मंच का कार्यकाल पांच वर्षो का होगा. इसके अलावे अन्य कई प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक में पेटरवार प्रखंड ग्राम सभा मंच का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष सूरज करमाली, उपाध्यक्ष किशोरी सिंह, सचिव निर्मला सोरेन, सह सचिव शीला देवी व कोषाध्यक्ष मनसा मरांडी को बनाया गया.  सलाहकार समिति के लिए नान्हू करमाली, विधान मुर्मू, बुधन किस्कू, सुनीता देवी, राजाराम मांझी, कुंती देवी और रीतू महतो का चयन किया गया. बैठक में काफी संख्या में महिला-पुरुष सदस्य उपस्थित थे.