भारती महिला संघ पेटरवार का आठवां वार्षिक महाधिवेशन का आयोजन शनिवार को स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में किया गया. प्रथम सत्र में  कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद महतो, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो की पत्नी सह विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अध्यक्षता रेणुका देवी व मंच का संचालन मंजू देवी ने किया. समापन सत्र में मुख्य अतिथि गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं संकोच त्याग कर अपनी समस्याएँ खुल कर रखें ताकि समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके. महिलाएं शिक्षा और जागरूकता के लिए आगे आवें और अपने हक -अधिकार को प्राप्त करें. गत पंचायत चुनाव में आरक्षण दिया गया है आगे विधानसभा और लोक सभा में भी महिलाओं को आरक्षण दिया जायगा. ताकि अपनी समस्याओं को रख कर योजना बना सकेंगी. अपने बेटा -बेटियों को संस्कार दें. बेटा बेटी को एक सामान सुविधा व शिक्षा दें. सामाजिक बुराइयों एवं नशा खोरी का घोर विरोध करें. तभी समाज व देश विकसित होगा. गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि महिला सशक्ति करण को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. शिक्षा व जागरूकता के बल पर महिलाएं अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए आगे बढ़ें. केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं के सशक्ति करण के लिए कई योजनाएं धरातल पर उतार रही है. आबादी के अनुसार महिलाओं को नौकरी एवं शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण दे कर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है.  राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि विगत 16-17 वर्षों में अथक प्रयास से महिलाओं की स्थिति में बड़ा बदलाव आया है. इस बीच महिलाएं घर की डेहरी लांध कर बाहर आयीं हैं. पहले महिलाएं आर्थिक क्षेत्र में पुरुषों पर आश्रित थीं. अब संगठन, शिक्षा व जागरूकता के बल पर करोड़ों का व्यवसाय चला रहीं हैं. हो रही अत्याचार व शोसन कम हुआ है. राज्य सरकार ने कई योजनाएं ला कर बेटियों व महिलाओं को सशक्त करने का काम कर रही है.    कार्यक्रम को जिप सदस्य प्रहलाद महतो व अशोक मुर्मू, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान व वरीय वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार व डॉ नन्दना कुमारी, डीपीएम प्रकाश रंजन आदि ने संबोधित किया. मौके पर अध्यक्ष की ओर से वार्षिक लेखा -जोखा व कार्य योजना प्रस्तुत किया गया. कई लधु नाटक, परम्परागत गीत-नृत्य व रंगा-रंग कार्यक्रम महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया. ऑर्गेनिक खेती व महिलाओं द्वारा उत्पादित प्रोडक्ट का कई स्टॉल लगाए गये थे. इस अवसर पर बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति, चांदो मुखिया गीता देवी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष धनुलाल महतो, पूर्व मुखिया राजेंद्र नायक, प्रदान की ज्योत्सना व प्रबंधक रंजीत कुमार, कपिल महतो, राजु कुमार महतो, अखिलेश्वर महतो सहित काफी संख्या में महिलायें उपस्थित थीं.