ऑख जांच शिविर का आयोजन श्री वासुदेव फाउंडेशन और संजीव नेत्रालय के द्वारा नि शुल्क किया गया।

जन्म से आठ साल की उम्र तक का समय बच्चों के विकास के लिए बहुत खास है। माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है।आप अपने बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने और उन्हें सीखाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते है? इस बारे में बचपन मनाओ सुन रहे दूसरे साथियों को भी जानकारी दें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए दबाएं नंबर 3.

Transcript Unavailable.

दैनिक जागरण बिहार की मई 2023 की रिपोर्ट के अनुसार नरपतगंज प्रखंड से सटे सुपौल जिला के छातापुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय ठूठी में सोमवार को एमडीएम परोसने के क्रम में बच्चों के भोजन में मरी हुई छिपकली मिली, जिसके बाद बच्चों व गांव वालों में हड़कंप मच गया। लेकिन क्या ये हड़कंप हमारा अपने जन प्रतिनिधियों के सामने झलकता है ? जिस पन्ना ज़िले के स्कुल में 40 बच्चे बीमार हो गए , क्या वोट देते समय हम ये बात सोचते है? नहीं .. बिलकुल भी नहीं सोचते। क्योंकि हम एक वोट देने की मशीन में ढल चुके है। कुछ लोग इसे मेरी ही मूर्खता करार देंगे कि मध्यान भोजन के लिए हम नेताओ को दोष क्यों दें ? लेकिन सच ये है कि जब तक कोई घटना हमारे या हमारे अपनों के साथ नहीं घटती , तब तक हम राजनितिक पार्टियों की चाटुकारिता में लगे रहते है। लोग आपको ही बार बार समझायेंगे कि हमें इन सभी पचड़ों में नहीं पड़ना चाहिए। दोस्तों, अपने देश, समाज और बच्चों के भविष्य को बदलने के लिए किसी न किसी को शुरुआत करनी पड़ेगी और वह शुरुआत स्वयं से ही होगी, इसके बाद अन्य समाज के लोगों का साथ मिलता चला जाएगा। तब तक आप हमें बताइए कि * ------ आपके गाँव या क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन की स्थिति क्या है ? *------- आपने क्षेत्र या गाँव के सरकारी स्कूलों में बच्चों को कैसा पौष्टिक खाना मिलता है क्या ? आपके अनुसार बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन का क्या मतलब है ? *------ साथ ही शिक्षा के मसले पर आपको किससे सवाल पूछने चाहिए ? और इसे कैसे बेहतर बनाया जा सकता है , ताकि हमारे देश का भविष्य आगे बढे।

Transcript Unavailable.

पेटरवार सदमा कला स्थित भारत माता कल्याणमंडप में रविवार को दुर्गा महारानी सेना सामाजिक संस्थान की ओर से आरोग्य धाम मंदिर निर्माण संकल्प को ले कर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल मांझी एवं मंच का संचालन राष्ट्रीय संयोजक प्रिंस राज ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो, झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, बोकारो महानगर के सचिव फ़िरदौश अंसारी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, सदमा कला मुखिया सावित्री देवी के प्रतिनिधि लालदेव महतो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि योगेंद्र प्रसाद को संस्था का संरक्षक बनाया गया. जिन्हें फूलमाला व बुके दे कर स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि योगेंद्र प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि उक्त संस्था के सदस्यों द्वारा सुदूरवर्ती गाँवों में विपरीत परिस्थियों से संघर्ष करते हुए जड़ी बूटीयों से मानव सेवा का जो बिडा उठाया है वह तारीफ के काबिल है. कहा आज के आर्टिफिसियल खान पान, रहन-सहन से लोगों का औषत उम्र 50 वर्ष हो गया है. 40 की अवस्था में बीपी शुगर, किडनी, लिवर आदि रोगों से ग्रस्त हो रहे हैं. जबकि हमारे पूर्वज प्रकृति से जुड़ कर शारीरिक परिश्रम करते हुए  एवं मोटा आहार खा कर सौ वर्ष से उपर जीते थे. पेड़ पौधे शंकर भगवान की तरह फल फूल के अलावे ऑक्सीजन देता है और कार्बन डाई ओक्साड अवशोषित करता है. प्रकृति एवं आयुर्वेद से जुड़ कर चलने शरीर स्वस्थ एवं उम्र लंबी होगी. नहीं तो आने वाले पिढियों को पीठ में ओक्सीजन का सिलिंडर ले कर चलना मज़बूरी बन जायेगा. इन्होंने संस्था को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. मौके पर प्रमुख गुरु बाबा कुंवर टुडू, अजीत बेदिया, रामपाद सोरेन, रामलाल मांझी, सीताराम मुर्मू, मिडिया प्रभारी घनश्याम महतो, प्रेमचंद हांसदा, रामेश्वर मरांडी, नागेश्वर चौधरी, पश्चिम बंगाल प्रभारी गुरु बाबा इंद्रजीत भगत, आयो परिबाला देवी, राधेश्याम कुमार, लुगु बाबा संघर्ष समिति के प्रदेश प्रभारी बाबा कालाचंद सोरेन, रामलाल मुर्मू, करम चंद मुर्मू सहित सैकड़ों म

Transcript Unavailable.

शर्म को ज़रा किनारे करके अपने बच्चों को AIDS के बारे में विस्तार से बताएं ताकि वो इस खतरनाक बीमारी से सुरक्षित रहे। साथियो अगर आप भी एड्स से जुडी कोई जानकारी हमसे साझा करना चाहते हैं तो फ़ोन में अभी दबाएं नंबर 3 का बटन और रिकॉर्ड करें अपनी बात।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.